*दुनिया का सबसे खुशहाल देश है फिनलैंड, पकिस्तान ,भारत से ऊपरी पायदान पर*
Report :Nk sharma tct

विश्व में भले ही अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, भारत जैसे देश महाशक्तियों के रूप में उभर रहे हैं लेकिन खुशहाली की, तो लिस्ट में इन देशों का नाम काफी नीचे आ जाता है. इस मामले पर यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिनलैंड और डेनमार्क दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में शामिल हैं, वहीं अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश है।
दुनिया के सबसे खुशहाल 5 देशों की लिस्ट में फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटजरलैंड और नीदरलैंड दुनिया के टाॅप 5 में खुशहाल देशों में शामिल हैं.
खुशहाल देशों में अमेरिका का नंबर 16वें पायदान पर, जबकि ब्रिटेन का नंबर उसके बाद 17वें पायदान पर आता है.
वर्ल्ड हैप्पीनेस टेबल में भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 136वां स्थान पाया है, जबकि परंतु भारत अभी भी पाकिस्तान से 15 स्थान नीचे है यानी पाकिस्तान की रैंकिंग 121वें स्थान पर है जबकि भारत 136 वें स्थान पर है
साल इस लिस्ट में भारत का नंबर 139वां था, जबकि इस बार तीन पायदान का सुधार हुआ है और भारत अब 136वें नंबर पर पहुंच गया है.
फिनलैंड डेनमार्क,आइसलैंड,स्विटजरलैंड,नीदरलैंड्स,लग्जमबर्ग,स्वीडन,,नॉर्वे,इस्राइल,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रिया,ऑस्ट्रेलिया,आयरलैंड,जर्मनी,कनाडा,यूनाइटेड स्टेट्स/अमेरिका,यूनाइटेड किंगडम/ ब्रिटेन,चेक रिपब्लिक,बेल्जियम,फ्रांस
