Morning news

*Tricity times morning news bulletin 22 July 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जुलाई, 2023 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |- श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा
tct प्रादेशिक
1) लालच के चक्कर में पड़ गए लेने के देने
जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी निवेश के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी, गुहार और दुखड़ा लेकर एसपी शालिनी अग्निहोत्री के पास पहुंचे ठगे गए लोग !

धर्मशाला (सूत्र) : जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। इस सिस्टमैटिक ठगी का शिकार हुए लोग सब तरफ से मायूस हो कर अब एसपी कार्यालय धर्मशाला चक्कर काटने लगे हैं और ठग जालसाजों से अपनी गाढी कमाई के पैसों को वापस दिलाने की अपील कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई प्रभावित लोग एसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाकर शिकायत दर्ज करने की बार-बार अपील कर रहे हैं कि कैसे उनके साथ पैसा दोगुना तिगुना और यहां तक कि कई गुना करने के लिए पहले उन्हीं की जान-पहचान के लोगों ने लपेट में लिया और उसके बाद उन पैसों पर कुंडली मार कर बैठ गए। पैसा क्रिप्टो करंसी में निवेश किया कि नहीं ये भी उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं है मगर अब जब वे अपने पैसों का मूल भी मांग रहे हैं तो देने में आनाकानी की जा रही है!

पालमपुर से आदर्श शर्मा ने 35 हजार रुपये से निवेश करना शुरू किया और लालच में फंस कर धीरे धीरे 4 लाख रुपये डुबो बैठे और अब एक पैसा मिलने की उम्मीद नहीं है !
वहीं पेशे से एक गरीब दर्जी अजय कुमार ने अपने मेहनत के 40 हजार लगा दिए लेकिन उनके भीतर पैसे डूबे हुए हैं ! इनके अलावा और भी बीसियों लोग हैं जो ठगे गए हैं.!
हम जल्द पकड़ लेंगे मास्टर माइंड व्यक्ति एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पूरी मेहनत से अन्वेषण प्रक्रिया जारी है और जल्द आरोपी पकड़ में होंगे !

2) मानसून समाचार हिमाचल प्रदेश में जुलाई में पहली बार सामान्य से 115 प्रतिशत अधिक बारिश हुई , बारिश और तबाही कई रिकॉर्ड टूटे

3) CSKHPKVV पालमपुर : अनुसन्धान के मामले में एक और मील का पत्थर गाड़ते हुए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने विकसित कर डाली बासमती चावल के एक नई और बेहतर संकर नस्ल को विकसित कर दिया है !

इस नई नस्ल के धान के पौधे को ना झुलसा रोग लगता है ना ही इसके झड़ने की कोई संभावना होगी !
पौधे का कद छोटा होगा जिससे तूफान में फसल के ढह जाने की संभावना लगभग शून्य होगी !
देश के करोडों किसानों को यह सौगात हिमाचल प्रदेश के जाने-माने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने दी है !
बासमती की इस किस्म को कृषि विवि के जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक (बायोटेक्नोलॉजिस्ट) डॉ. राजीव राठौड़ ने विकसित किया है। और कुलपति एच के चौधरी ने स्वयं इसे खेतों में रोप कर इसका ट्रायल चालू किया है !

4) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट : सड़क का निर्माण करने पर सरकार की ओर से मुआवजा नहीं देना पूरी तरह गलत और असंवैधानिक है.!
हाईकोर्ट ने सड़क बनाने और मुआवजा से जुड़े मामले में एक अहम व्यवस्था दी है। हाई कोर्ट ने सड़क बनाने के लिए भूमि के अधिग्रहण पर सरकार की ओर से उचित मुआवजा न देने को गलत और असंवैधानिक ठहराया है।

5) जयसिंहपुर (कांगड़ा) भारी बरसात और विपरीत मौसमी परिस्थितियां भी विधायक यादवेन्द्र गोमा को रोक नहीं पाती हैं ! विधायक ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के गंदड़ मरेरा में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में गांवों रिड़कल, टिककर, मिश्रा बस्ती गंदड़, अंद्राणा तथा साथ लगती कुछ प्रमुख पंचायतों में सैंकड़ों लोगों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान भी किया ! वहीं पिछली सरकार के समय से लंबित पड़ी जन्मसमस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए भी जनमानस को आश्वस्त किया !
इस दौरान देखा गया कि जयसिंहपुर विधानसभा के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के कुछ लोग भी अपने काम लेकर गंदड़ पहुंचे हुए थे, जिन्हें मायूस ना करते हुए विधायक ने समय दिया और उनकी बात सुनकर निपटारा किया ! युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा एक बात विशेष रूप से जोर देकर कहते हैं कि उनके पास याचक किसी भी राजनीतिक विचारधारा का आए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ! उसका काम निष्पक्ष रूप से किया जाएगा बशर्ते वह वास्तव में बेचारा हो अथवा मामला जनकल्याण से जुड़ा हुआ होना चाहिए !
इस मौक़े पर 1.5 लाख रुपये सड़क निर्माण रिडकल में, 50 हज़ार महिला मंडल के कार्य को पूरा करने के लिए 1.5 लाख रुपये शमशान घाट गंदड़ में निर्माण के लिए, 1.5 लाख शहीद श्री पंचम समारक बनाने के लिए, सामुदायिक भवन के कार्य को पूरा करने के लिए के लिये उन्होंने 50 हज़ार अंद्राणा के लिये अपनी विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की l

TCT देश दुनिया
1) भारत की सलाह, अपने देश के मानवाधिकारों और भूख के तूफान की चिंता करे पाकिस्तान ! सलाह नहि चाहिए, हमें आता है अपने देश के विवाद निपटाना ! मणिपुर मामले पर बार बार बयान आने पर दिया प्रत्युत्तर

2) दिल्ली के निहाल विहार इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

3) गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों की गुंडई, कुलपति और पुलिस को जमकर पीटा

4) सच बोलने की कीमत बर्खास्तगी से चुकाई
मंत्री ने कहा- मणिपुर छोड़ो, राजस्थान में बढ़ रहा महिलाओं पर अत्याचार, CM गहलोत ने किया बर्खास्त

5) गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे

6) छत्तीसगढ़: कांग्रेस सरकार भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से बची

7) दिल्ली मेट्रो: रविवार को ब्लू लाइन पर मेंटेनेंस वर्क, कुछ घंटे प्रभावित रहेंगी सेवाएं

8) बजरंग-विनेश को एशियन गेम्स में ट्रायल में छूट पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगा फैसला

9) केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, इस पर राजनीति ठीक नहीं

10) लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित; ओम बिरला बोले- नारेबाजी से समस्या खत्म नहीं होगी

11) संसद में मणिपुर को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित, राजनाथ बोले- हम चर्चा के लिए तैयार

12) ‘घंटों मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जलते मणिपुर पर सिर्फ 36 सेकेंड बोले’, सत्यपाल मलिक ने केंद्र पर साधा निशाना

13) मणिपुर के सीएम को बर्खास्त कर देना चाहिए’, खरगे बोले- पीएम को पहले सदन में बोलना था

14) सरकार का विपक्ष पर निशाना, कहा- कुछ दल खुद नहीं चाहते मणिपुर पर हो चर्चा

15) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जन्मदिन आज, पीएम मोदी बोले- आपके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं

16) मोदी सरनेम केस में अब 4 अगस्त को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात सरकार को भेजा नोटिस

17) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में हुंकार भरी। सीएम शिवराज और सिंधिया को प्रियंका ने जमकर घेरा। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले का मुद्दा भी उठाया।

18) कांग्रेस की सरकार बनी तो एमपी में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना,जब आप सरकारी नौकरी लेने जाते हैं, तो उसकी सबसे बड़ी बात क्या होती है, जीवन के लिए सुरक्षा, आपको पेंशन मिलेगी। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को आज पेंशन नहीं मिलती। जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पुरानी पेंशन लागू है: प्रियंका गाँधी

19) श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर भारत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की

20) पिछला एक साल श्रीलंका के लिए चुनौतियों से भरा, पीएम मोदी बोले- घनिष्ठ मित्र होने के नाते हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे

21) राजस्थान:फूड-पैकेट योजना में भ्रष्टाचार पर हंगामा, बीजेपी का वॉकआउट, उपनेता प्रतिपक्ष बोले- यह अलीबाबा और चालीस चोर की सरकार, ऐसी सरकार का सत्यानाश हो जाए तो भी कम

22) ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हथियार के साथ मुख्यमंत्री के आवास में घुस रहा संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

23) सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

24) महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में अभी सताएगी गर्मी

25) पूरे हफ्ते की तेजी के बाद फिसला बाजार; सेंसेक्स करीब 900 अंक टूटा, निफ्टी करीब 250 अंक टुटकर करीब 19700 के पास पहुंचा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button