*Tricity times evening news bulletin 26 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*
Tricity times evening news bulletin 26 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

शनिवार, 26 मार्च 2022
संकलन: नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
* बीरभूमि हिंसाः कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने संभाली जांच, दर्ज की एफआईआर
* दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से SC ने किया इनकार, कालकाजी मंदिर से अतिक्रमण हटाने का मामला
* यूक्रेन में तत्काल संघर्षविराम की जरुरत पर सहमत हुए भारत और चीन, बोले- बताचीत हो प्राथमिकता
* संजय सिंह का सभी सांसदों को सुझाव, अपनी निधि से 5 करोड़ रुपये कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दें
* 12-14 साल के बच्चों का तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन, एक करोड़ से अधिक बच्चों को लगी फर्स्ट डोज: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
* योगी आदित्यनाथ शपथ लेकर दूसरी बार बने CM, केशव मौर्य और बृजेश पाठक बने डिप्टी CM… साथ ही 52 मंत्रियों ने ली शपथ
* यूक्रेन के थिएटर पर हुए रूसी हवाई हमले में 300 लोग मारे गए, हमलों से बचने के लिए ली थी शरण: अधिकारी
* चीन को भारत की दो टूक- सीमा पर हालात नहीं सुधरे तो रिश्ते भी नहीं सुधरेंगे
* ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर हंसने पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया पिशाच, फिल्ममेकर ने कहा- ‘बद दुआओं से डरो’
* दिल्ली CM ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, यूजर्स बोले- ‘केजरीवाल जी लोग यह हंसी याद रखेंगे’
* AAP की मुफ्त बिजली स्कीम को झटका:केंद्र की पंजाब सरकार को चेतावनी- 3 महीने में 85 हजार प्रीपेड मीटर लगाओ,वर्ना फंड नहीं मिलेगा
* पंजाब AAP सरकार की सख्ती से तंग डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी:बोलीं- पहले सिस्टम सुधारते, फिर सख्ती करते; दूसरे डॉक्टरों के साथ व्यवहार देखकर मैं डर गई
* विधानसभा में बोले सीएम ठाकरे: नवाब मलिक के दाऊद से संबंध हैं तो केंद्रीय एजेंसी इतने साल से क्या कर रही थीं?
* पेट्रोल-डीजल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं, यह हमारे कंट्रोल से बाहर: नितिन गडकरी
* पैरासिटामॉल समेत 800 जरूरी दवाओं पर महंगाई की मार, अप्रैल से 10% तक बढ़ जाएंगे दाम.
* फॉर्मूला रेस से पहले सऊदी के तेल डिपो में भीषण आग, यमन विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी
* सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिव्यांग उम्मीदवारों को IPS समेत अन्य नौकरी के लिए अप्लाई करने की दी मंजूरी
* अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और आर-इंफ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा
* एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय महिला दल का चयन, 10 सदस्यीय टीम में आठ बेटियां अकेले हरियाणा की
* जडेजा बोले- कप्तानी की टेंशन नहीं, माही मैदान पर रहेंगे, पहले भी उनके पास जाता था और आगे भी जाऊंगा
* ऑस्ट्रेलिया की PAK पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर अख्तर बोले- इस ‘साहसिक फैसले’ के कारण हार गए !
अब विस्तृत ट्राई सिटी समाचार
* गुडग़ांव / अति उन्नत सुविधाओं से लैस मेदांता गुरुग्राम को बम से उड़ाने की धमकी: अस्पताल के कॉल सेंटर पर आई आतंकी हमला करने की चेतावनी; कोठी में मिल चुके हैं हैंड ग्रेनेड
साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित देश के नामी मेदांता अस्पताल को आतंकी हमले में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी अस्पताल के कॉल सेंटर पर दी गई। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरुआती जांच में किसी सिरफिरे की शरारत लग रही है। हालांकि पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। साथ ही अज्ञात पर केस भी दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
* पश्चिम बंगाल: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम के रामपुरहाट हिंसा मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया। रिपोर्ट सात अप्रैल तक देनी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,685 नए मामले आए, 2,499 लोग डिस्चार्ज हुए और 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,16,372
सक्रिय मामले: 21,530
कुल रिकवरी: 4,24,78,087
कुल मौतें: 5,16,755
* योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी बदमाश राहुल सिंह हुआ ढेर
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटों पहले राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक लाख रुपए का इनामी बदमाश राहुल सिंह मारा गया। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड का आरोपी था। उसने इस लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी, तभी से वो फरार चल रहा था।
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे हसनगंज इलाके में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राहुल सिंह को पुलिस ने हसनगंज इलाके में आज (शुक्रवार) सुबह घेर लिया। खुद को घिरा देखकर राहुल सिंह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होती देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो राहुल सिंह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*प्रीपेड बिजली सप्लाई पर हो-हल्ला, महानगर में इंस्टाल हुए इतने थ्री-फेज मीटर
मोहाली : पंजाब में स्मार्ट मीटर के जरिए प्रीपेड बिजली सप्लाई शुरू होने की खबरें सुबह से जंगल में आग की तरह फैल रही और इस बात को लेकर काफी हो-हल्ला होता रहा। आम आदमी पार्टी की तरफ से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना पर केंद्र सरकार की तरफ से रोड़ा अटकाया जा रहा है, जबकि सच्चाई बिल्कुल उलट है। केंद्र की कई वर्ष पुरानी योजना मुताबिक देश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। इसी लड़ी में पंजाब में स्मार्ट मीटर लाने की प्रक्रिया 2 वर्ष पहले शुरू हो गई थी परन्तु अभी तक प्रीपेड बिजली शुरू नहीं की गई। पंजाब के सभी शहरों में बड़ी संख्या में मीटर बदले जा चुके हैं। महानगर में 5500 के लगभग थ्री-फेज कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए और आगे भी रुटीन में मीटर बदलने का काम चल रहा है।
इसी लड़ी में सिंगल फेज (आम घरेलू कनेक्शन) मीटरों को भी स्मार्ट मीटर के साथ बदलने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। इसके लिए पंजाब में 3 लाख छोटे स्मार्ट मीटर (सिंगल फेज) मंगवाए जा रहे हैं। 3महीनों अंदर 20 हज़ार घरों में मीटरों को बदल कर उन की जगह स्मार्ट मीटरों को लगाया जाएगा। प्रीपेड बिजली मुहैया करवाने की बात की जाए तो स्मार्ट मीटर का पूरा कंट्रोल विभाग के पास है। इसके जरिए विभाग जब चाहे वह अपने एक क्लिक पर स्मार्ट मीटरों को पोस्ट-पेड की जगह प्रीपेड में बदल सकता है। केंद्र सरकार की प्रीपेड बिजली देने की योजना पर पंजाब की तरफ से बहुत पहले से काम किया जा रहा है परन्तु प्रीपेड करने का काम करना बाकी है।
जानकारों का कहना है कि बिजली चोरी रोकने समेत खुद को अपडेट करने की केंद्र सरकार की योजना के तहत मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदला जा रहा है. पंजाब में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मोहाली और लुधियाना से हुई थी, जिसके बाद दूसरे चरण में जालंधर को चुना गया। इसके तहत अगले कुछ महीनों में महानगर में 1000 मीटर को बदलने का लक्ष्य रखा गया है। मीटर की लागत विभाग को 8,000 रुपए है, जबकि केंद्र इसे सब्सिडी देता है। फिलहाल उपभोक्ताओं से इसका शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जिनका मीटर बदलने के 2 वर्ष बाद खराब हो जाएगा, उन्हें चार्ज करना होगा लेकिन इसके लिए अमलीजामा भी पहनना होगा।
इस मीटर की ख़ासियत यह है कि इसका डाटा सेंटर पटियाला में स्थापित किया गया है, जो मीटर पर लोड के साथ-साथ जानकारी भी देता है। इन नए मीटरों का डाटा संबंधित बिजली कार्यालय में भी उपलब्ध रहेगा, जिससे गलत बिलिंग की संभावना नहीं रहेगी। मीटर रीडर को रीडिंग लेने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सिस्टम अपने आप बिल करेगा।
रिचार्ज खत्म होने पर 6 से 12 घंटे तक बजेगी बीप
पंजाब में अभी प्रीपेड बिजली शुरू नहीं हुई। यह स्मार्ट मीटर के जरिए ही देनी संभव है। इस मीटर अंदर एक मोबाइल सिम कार्ड डाला होता है जिसके जरिये वह ऑनलाइन काम करता है। प्रीपेड बिजली कईयों के लिए सहूलियतें भी लेकर आएगी। इसके जरिए व्यक्ति कहीं भी हो, जितने का भी चाहे रिचार्ज करवा सकेगा। 10 के लगभग यूनिट बाकी बचने पर मोबाइल पर मेसेज आएगा और रिचार्ज खत्म होने के बाद 6 से 2 घंटे तक बीप बजेगी। खपतकार ऑनलाइन अपना मीटर रिचार्ज कर सकेगा। इसके जरिए नौकरीपेशा, घरों में से बाहर रहने वाले और विदेश में रहने वालों को बहुत लाभ होगा।
छेड़छाड़ होते ही डाटा सेंटर में मेसेज भेजेगा मीटर
पॉवर निगम की तरफ से पहले भी कई बार मीटर बदले जा चुके हैं। विभाग के एक अति-आधुनिक मीटर पर लोगों ने रिमोट तक लगवा लिए थे और जब चाहते थे मीटर को रोक देते थे। ऐसे कई केस सामने भी आ चुके हैं जिसमें मीटर के साथ छेड़छाड़ कर उसको रिमोट डिवाइस के साथ जोड़ा गया था। इस नए स्मार्ट मीटर की वर्किंग का ढंग अलग है। कोई भी खपतकार बिजली चोरी या अन्य किसी ढंग के साथ मीटर के साथ छेड़छाड़ करेगा तो मीटर की तरफ से एक मेसेज डाटा सेंटर में जाएगा। इसके बाद तुरंत प्रभाव के साथ संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाएगा और मीटर के साथ होने वाली छेड़छाड़ तुरंत प्रभाव के साथ पकड़ में आ जाएगी।
