*स्वास्थ्य उप केन्द्र जिया का यह जर्जर भवन जिसकी दिवारें फट चुकी है ओर किस तरह छत पर घास उगा है।*
स्वास्थ्य उप केन्द्र जिया का यह जर्जर भवन जिसकी दिवारें फट चुकी है ओर किस तरह छत पर घास उगा है।
एक दशक से ऊपर समय हो गया बतौर विधायक बाकायदा जिया के इस स्वास्थ्य उप केन्द्र के जर्जर भवन को उखाड़ने की तमाम औपचारिकताएं पूरी ही नहीं करवाई थी बल्कि नए भवन के निर्माण के लिए दस लाख रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया था । यह विचार अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जिया में व्यक्त किये । उन्होंने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि बतौर विधायक प्राथमिकता के तहत एक करोड़ चार लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के भवन के अतिरिक्त लाहला के स्वास्थ्य उप केन्द्र , बडसर , दराटी , भगोटला ,कण्डी व खलेट के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन एक निर्धारित समयावधि के भीतर बन गये लेकिन यह स्वास्थ्य उप केंद्र विभाग की कथित बेरुखी एवं अनदेखी पर आंसू बहा रहा है । पूर्व विधायक ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यहां अपनी सेवाएं देते हैं , स्वास्थ्य कैम्प यहाँ लगते हैं और मरीजों का प्राय: यहां आवागमन रहता है ऐसे में इस जर्जर एवं बेहद खस्ता हालत भवन को देखकर विभाग यहाँ कौन से बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है ।