Himachalताजा खबरें

*नगर निगम सोलन वार्ड नंबर-5 में 6 दिन से पानी बंद, जनता में उबाल — चक्का जाम की चेतावनी*

 

 

Tct

सोलन वार्ड नंबर-5 में 6 दिन से पानी बंद, जनता में उबाल — चक्का जाम की चेतावनी

Tct ,bksood, chief editor

सोलन (स्थानीय संवाददाता):
नगर निगम सोलन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शहर के वार्ड नंबर-5, सेंट ल्यूक स्कूल के नजदीकी क्षेत्र में पिछले 6–7 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। गर्मी और बरसात के बीच पानी न होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम कार्यालय को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यही नहीं, स्थानीय पार्षदों ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। स्थिति यह है कि लोग पीने के पानी से लेकर दैनिक उपयोग के लिए पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं।

एक बुजुर्ग महिला का कहना है, “हम बूढ़े लोग बाल्टी भर पानी के लिए घंटों इंतज़ार करते हैं। प्रशासन को शर्म आनी चाहिए।”

लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आज (सोमवार) शाम तक जल आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो कल से चक्का जाम किया जाएगा। गुस्साए नागरिकों का कहना है कि अब सड़क पर उतरकर आवाज़ उठाना ही एकमात्र विकल्प बचा है।

गौरतलब है कि ऐसी स्थिति में ना शासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर आया है और ना ही प्रशासन ने स्थिति की सुध ली है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन चेतता है या लोगों के सब्र का बाँध टूटता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button