ताजा खबरेंदेशविदेश

Tricity times evening news bulletin 23 May 2022

 

Tricity times evening news bulletin 23 May 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या कालीन समाचार 23 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में हिस्सा, अमेरिकी राष्ट्रपति और जापानी पीएम रहे मौजूद

2) हिंद-व्यापार समझौता कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता जरूरी

3) जापानी बच्चे ने ‘हिंदी’ में बात कर पीएम मोदी को किया हैरान, प्रधानमंत्री बोले- वाह! तुमने कहां से सीखी

4) ज्ञानवापी केस में आगे क्या होगा, कल 2 बजे बताएगी वाराणसी की जिला जज की अदालत, फैसला रखा सुरक्षित

5) भारत में मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं लेकिन अन्य देशों में मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

6) कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 2022 नए केस दर्ज, 46 लोगों ने संक्रमण से तोड़ा दम

7) मंडी समीक्षा: सरसों कच्ची घानी तेल 40 रुपये हुआ सस्ता, सोयाबीन-मूंगफली तेल के भाव भी डाऊन

8) सियासी उठापटक के बीच नीतीश का बड़ा फैसला, जातिगत जनगणना पर 27 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

9) बिहार में सियासी हलचल, नीतीश कुमार का फरमान- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक

10) गैर सरकारी संगठन ‘क्राई’ की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2021 में हर दिन औसतन 29 बच्चे और राजस्थान में 14 बच्चे लापता हुए हैं. वहीं दिल्ली के आठ जिलों में रोज 5 बच्चे लापता होते हैं.

11) हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा, 19 जून को होगी वाेटिंग, 22 को आएंगे नतीजे

12) लंबी थी गम की रात, मगर रात ही तो थी: अखिलेश के सवाल पर बोले आजम खान, उन्होंने मेरा क्‍या बिगाड़ा है, सपा छोड़ने की अटकलों पर कहा- मैं हार्दिक पटेल तो हूं नहीं

13) राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों को लेकर कशमकश, कांग्रेस और भाजपा में आंतरिक राजनीति तेज

14) जोधपुर में पानी का संकट गहरा गया है। नहरबंदी के कारण पानी की सप्लाई बाधित थी। हालात ऐसे हो गए हैं कि जोधपुर प्रशासन ने पानी की सप्लाई का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और सभी फिल्टर हाउस पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है

15) दिल्ली :घर में एसी और कार फिर भी वर्षों से मुफ्त ले रहे राशन, डोर-टू-डोर सर्वे में खुली उनकी पोल

16) दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश: तेज आंधी से सैकड़ों जगह टूटे पेड़, जलजमाव से लोग परेशान

17) शेयर बाजार में आज तेजी बाद वापस लुढ़का सेंसेक्स, करीब 100 अंक निचे गिरकर बंद हुआ

18) अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका सैन्य तरीके से देगा जवाब’, राष्ट्रपति बाइडेन की बीजिंग को कड़ी चेतावनी

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button