Uncategorized

*Tricity times evening news bulletin 09 April 2022*

Tricity times evening news bulletin 09 April 2022

Nk sharma tct reporter

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर
प्रधान संवाददाता tct

 

* सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने चाकू से हमला कर मां को मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली, 9 अप्रेल संध्या : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने चाकू से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इंजीनियर कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हो गया था ।
गुरुगांव के शिवपुरी क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आने के उपरांत पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी मनीष भंडारी देश की एक शीर्ष सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था और गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। उसकी पत्नी और बेटा दिसंबर 2018 में ही उसे छोड़कर चले गए थे और उनसे अलग होने के बाद से वह मानेसर में रह रहा था। yuvak अपनी बेरोजगारी से परेशान चल रहा था तथा पारिवारिक क्लेश भी चल रहा था इसी से गुस्से में आकर उसने यह वारदात कर डाली
मृतका के पति रणवीर कुमार भंडारी की शिकायत के आधार पर आरोपी पुत्र विरुद्ध न्यू कॉलोनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई जिसमें आरोपी को महिला पर हमला करते और भागते देखा जा सकता है। पुलिस उपायुक्त राजीव देशवाल ने कहा, “घरेलू झगड़े के कारण, उसकी पत्नी और बेटा पिछले चार साल से उससे अलग रह रहे थे। आरोपी ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी और बेटे को वापस लाना चाहता है लेकिन उसकी मां ने इसका विरोध किया और गुस्से में आकर उसने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।”

* इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत की जमकर और खुलकर तारीफ की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात देश की जनता को संबोधित किया। इमरान खान ने अपने संबोधन में एक बार फिर अमेरिका का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए दूसरे देश साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने साथ ही अपने संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि हिंदुस्तानी एक खुद्दार कौम हैं और कोई सुपरपावर उसे आंखें नहीं दिखा सकती , उनपर अपनी मर्जी नहीं चला सकती ।
इमरान खान ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान में क्रिकेट की वजह से मेरी काफी लोगों से दोस्ती थी। मुझे बड़ा अफसोस है कि सिर्फ RSS की आइडियॉलजी और कश्मीर में जो उन्होंने किया है, उसकी वजह से हमारे ताल्लुकात नहीं हैं। लेकिन मैं आपको ये कह दूं कि हिंदुस्तान एक खुद्दार कौम हैं। किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां इस तरह की बात करे (अपनी मर्जी थोपे)। किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि उन्हें कह दें कि वह काम करें जो हम कह रहे हैं।’ इमरान खान ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि वे रूसियों से तेल खरीद रहे हैं। हालांकि रूस पर कई प्रतिबंध लगे हैं लेकिन वे फिर भी कह रहे हैं कि हम तेल इंपोर्ट करेंगे, क्योंकि इसमें हमारे लोगों की बेहतरी है। तो इमरान खान की भी यही प्रॉब्लम है। मैं ये कहता हूं कि किसी से हमारी लड़ाई नहीं है। मैं किसी मुल्क के खिलाफ नहीं हूं। मैं कहता हूं कि सबसे पहले मेरे 22 करोड़ लोगों का फायदा है, उसके बाद मैं दुनिया की चीजें मानने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं किसी और के लिए अपनी कौम को कुर्बान नहीं कर सकता।’

* पेरिस :- फ्रांस के राष्ट्रपति ईमैनुएल मैक्रोंन आज से 8 दिवसीय यात्रा पर पोलैंड गए हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेंस्की से मुलाकात करेंगे, और यूरोपियन यूनियन के शीर्ष नेताओं के साथ वार्षिक सम्मेलन 2022 में हिस्सा भी लेंगे

*जर्मनी के वित्त मंत्रालय ने देश के लिए 8.99 अरब डॉलर का विशेष अर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है, और करीब 88.88 लाख लोगों को वायु प्रदूषण से बचने के लिए साइकिल देगी जर्मन सरकार

* भारत ने पिनाका राकेट के अपग्रेड वर्जन का किया सफल परीक्षण, जानें पूरी तरह स्वदेशी इस हथियार की खूबियां !

भारत ने शनिवार को पिनाका एमके-I एन्हांस्ड राकेट सिस्टम (Pinaka Mk-I Enhanced Rocket System- EPRS) और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन राकेट सिस्टम (Pinaka Area Denial Munition, ADM Rocket Systems) का पोखरण रेंज में सफल परीक्षण किया। देश के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बताया कि पिछले पखवाड़े के दौरान विभिन्न रेंज और युद्धक क्षमताओं के साथ कुल 24 ईपीआरएस राकेटों का परीक्षण किया गया है। सनद रहे पाकिस्‍तान ने भी सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण किया है।
पिनाका एमके-I एक अपग्रेटेड राकेट प्रणाली है जिसका पहले भी कई बार सफल परीक्षण किया जा चुका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी पर इन राकेट प्रणालियों को डेवलप किया गया है। पिनाका एमके-1 राकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 45 किलोमीटर है। वहीं पिनाका-II राकेट सिस्‍टम की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। इस राकेट प्रणाली को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं आयुध उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है।
मालूम हो कि चीन से तनाव बढ़ने के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख और एलएसी पर पूरी तरह स्वदेशी इस प्रणाली को तैनात किया था। इसका नाम भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर रखा गया है। यह मल्टी बैरल राकेट लांचर प्रणाली है। पिनाका एमके-I एन्हांस्ड राकेट सिस्टम शुरुआती पिनाका का अपग्रेडेट वर्जन है। इस राकेट प्रणाली ने सेना को जमीन पर हमले का घातक विकल्प दिया है। मल्‍टी-बैरल लांचर महज 44 सेकेंड्स में 72 राकेट्स दागने की क्षमता रखता है।
पिनाक से नजदीक दुश्‍मन टारगेट को ध्‍वस्‍त किया जा सकता है। इससे छोटी रेंज की इन्‍फैंट्री, आर्टिलरी और हथियार युक्‍त वाहनों को निशाना बनाया जाता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 1980 के दशक में पिनाक राकेट सिस्‍टम को विकसित करना शुरू किया था। सन 1990 के आखिर में पिनाक मार्क-1 के सफल परीक्षण ने भारतीय सेना को बड़ी मजबूती प्रदान की। पिनाक सिस्‍टम की एक बैटरी में छह लान्‍चिंग वाहन होते हैं। पिनाका-II को एक गाइडेड मिसाइल की तरह तैयार किया गया है।

* मुफ्त सुविधाओं की घोषणा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट से बोला EC

नई दिल्‍ली: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह मुफ्त की चीजें बांटने का वादा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द नहीं कर सकता. आयोग ने कहा है कि ऐसा करना उसके अधिकार में नहीं आता. एक याचिका पर कोर्ट में दाखिल जवाब में आयोग ने यह भी कहा कि किसी सरकार की नीति क्या होगी, इसे चुनाव आयोग नियंत्रित नहीं कर सकता. अगर ऐसी घोषणाओं को पूरा करने से किसी राज्य की आर्थिक स्थिति बिगड़ती है, तो इस पर राज्य की जनता का फैसला लेना ही उचित है.
चुनाव आयोग ने यह जवाब 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस पर दिया है. कोर्ट ने बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर यह नोटिस जारी किया था. याचिका में मुफ्त की चीजें बांटने का वादा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है. कहा गया है कि इस तरह की घोषणाएं एक तरह से मतदाता को रिश्वत देने जैसी बात है. यह न सिर्फ चुनाव में प्रत्याशियों को असमान स्थिति में खड़ा कर देती हैं बल्कि चुनाव के बाद सरकारी ख़ज़ाने पर भी अनावश्यक बोझ डालती हैं.

चुनाव आयोग ने बताया कि उसके पास किसी पार्टी की मान्यता रद्द करने की शक्ति बहुत सीमित मामलों में है. वह ऐसा तभी कर सकता है जब यह साबित हो कि उस पार्टी ने धोखे या फर्जीवाड़े से मान्यता प्राप्त की थी या फिर पार्टी अपने संविधान का पालन नहीं कर रही है. आयोग ने अपने हलफनामे में कहा कि उसने इस शक्ति के विस्तार के लिए 2016 में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. अभी उस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. आयोग ने यह भी कहा कि वह सिर्फ यही देखता है कि किसी पार्टी की तरफ से की गई घोषणा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं.
ध्यान रहे कि इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय को भी नोटिस जारी किया था. अभी मंत्रालय का जवाब नहीं आया है. सुप्रीम कोर्ट के तकनीकी सिस्टम में मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 मई दिख रही है. याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि वह कोर्ट से सुनवाई जल्द करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि वह कोर्ट से मांग करेंगे कि वह 5 पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों की एक कमिटी बना कर इस मसले पर राय ले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button