मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चामुंडा मंदिर मैं कंजक पूजन कर व पूर्णआहोती डालकर किया चैत्र नवरात्रों का समापन।
चामुंडा अनिल सूद tct
चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रों का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चामुंडा मंदिर पहुंचने पर उनका मंदिर प्रशासन की ओर से एसडीएम शिल्पी वेकटा व मंदिर अधिकारी, सहायक अभियंता शमशेर मन्हास ने स्वागत किया गया ।वहीं मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम कंजक पूजन कर व यज्ञशाला में पूर्णआहोती डालकर चैत्र नवरात्र का समापन किया।नवरात्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक रिजर्व पुलिस तथा 15 अतिरिक्त गृह रक्षक सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए थे वहीं इस दौरान 9 दिनों तक आचार्य बालकराम की अगुवाई में 31 विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ किया गया।
जिसमें मुख्य यजमान राम कृष्ण रवि दत्त ने 9 दिनों तक यज्ञशाला में गायत्री पाठ रुद्र भागवत पुराण रामायण पाठ देवी भागवत रुद्राभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान किए गए।मंदिर अधिकारी ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के दौरान 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो हर आने जाने वाले रास्ते पर नजर रख रहे थे वहीं हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। यज्ञशाला में पूर्ण होती डालने के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मां चामुंडा के दरबार में नतमस्तक हुए मुख्य पुजारी ओम व्यास यशपाल शर्मा ने उनकी विधिवत पूजा अर्चना कुरवाई तथा मां के आशीर्वाद स्वरुप मां की चुनरी भेंट की गई उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, नगरोटा के विधायक अरुण कुमार कुक्का,वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर,न्यासी मुनीष सूद मनु, विनय शर्मा ,अनिल नाग,मैदान गोस्वामी, के अतिरिक्त मंदिर कर्मचारी सुरेंद्र दीक्षित कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा राकेश के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।मुख्यमंत्री ने हाथ में लगते शिवालय में भी दर्शन कर पूजा अर्चना की ।वहीं मुख्यमंत्री ने आज चामुंडा मंदिर में लंगर भी ग्रहण किया।