*सिंचाई की कुहलों में पानी ना होने से किसान परेशान फसलें बर्बाद होने के कगार पर जल शक्ति विभाग को नहीं कोई परवाह*
पालमपुर

*प्रैस नोट*
*मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम जी* और
*जल शक्ति विभाग के मंत्री जी*
* *बताएं क्या आपका दिया हुआ* *नारा ‘ घर घर नल और कृषी भूमि सिंचाई जल ‘ कितना पूरा हुआ*।
*मुख्यमंत्री महोदय दाई-दी-कुहल जो बंदला पालमपुर से चल कर दैहन, घंडू, हैन्जा, वोदा, हारवोदा, ड़डेसर अटियाला तक 3500 करनाल भूमि की सिंचाई करती थी, पर आज उसमें पानी नहीं*।
अब यह कुहल के *जलशक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन है*। जल शक्ति विभाग ने इस *कुहल पर करोड़ों रुपए खर्च किए*।
पर जलशक्ति विभाग के *भ्रष्टाचार के कारण आज यह सुखी पड़ीं हुई है*।
*हार वोदा, ड़डेसर के किसानों ने हजारों रुपए खर्च करके अपनी भूमि में ( कनक) फ़सल की* *बिजाई की* आज वो सारी गदम की फसल *पानी के बिना सूख रहीं हैं*।
*इसका जिम्मेदार कोन केन्द्र सरकार से करोड़ों रुपए आ रहा है कि हर खेत को पानी मिलेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी*।
सरकार के प्रति किसानों में मचा हा-हा कार और सरकार की छवि हो रही है ख़राब कुछ तो किसानों के वारे मैं सोचो।
*निवेदक*
शान्ति स्वरूप
किसान
हारवोदा ड़डेसर के किसान