*हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई बदलाव BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अफवाहों पर लगाया विराम*
हिमाचल नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं जेपी नड्डा
पिछले कई महीनों से हिमाचल की राजनीति में अभी मंत्रिमंडल के विस्तार और बदलाव की बातें हो रही थी और कभी मुख्यमंत्री तक को बदलने की बातें की जा रही थी जिससे कि भाजपा के खेमे में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी परंतु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभी हाल ही के दौरे से सारी स्थिति स्पष्ट हो गई है कि हिमाचल प्रदेश में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा और आगामी चुनाव जयराम के नेतृत्व में लड़े जाएंगे।
प्रदेश में कभी मुख्यमंत्री को हटाने तो कभी मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष और अनेकों बार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को भी बदलने की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तो आम है,।
लेकिन इस बार मुख्यमंत्री को हटाने की चर्चा बहुत ज्यादा हुई। लेकिन अब हिमाचल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विराम लगा दिया है।
ज्यादा चर्चा में रहे यह मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकासमंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को बदलने की ज्यादा चर्चा रही, क्योंकि दोनों मंत्री अपने-अपने विधानसभा हलके से मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी खुशहाल ठाकुर को लीड नहीं दिला पाए थे।
जयराम कैबिनेट के सख्त मिजाज मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को बदलने की चर्चा रही। उनका शिक्षकों के विरुद्ध तथा भाग वनों के विरुद्ध बयान काफी चर्चाओं में रहा और उसका काफी विरोध हुआ था।
विपक्षी दलों ने तो यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शीघ्र बदला जा रहा है आप पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी अभी मंडी रैली के बाद कहा था कि जयराम ठाकुर को शीघ्र ही मुख्यमंत्री पद से हटाकर नया मुख्यमंत्री हिमाचल को दिया जा रहा है यहां तक की कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि अनुराग ठाकुर को हिमाचल की कमान सौंपी जा सकती है या जेपी नड्डा भी हिमाचल की राजनीति में आ सकते हैं परंतु जेपी नड्डा ने स्वयं इन बातों का खंडन करके इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और कहा है कि अगले चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ जायेंगे जिससे जयराम ठाकुर के मंत्रिमंडल और जयराम को स्वयं बहुत बल मिला है तथा लोकसभा और विधानसभा में 4-1 की हार होने के बावजूद अब यह लोग पूरे शक्ति के साथ भाजपा को वापस सत्ता में लाने का प्रयास करेंगे।