ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 10 April 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

Tricity times evening news bulletin 10 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
संकलन : नवल किशोर

1) जेपी नड्डा का बड़ा एलान: न मुख्यमंत्री बदलेंगे, न मंत्री, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही होंगे विधानसभा चुनाव

2) रामनवमी: अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

3) लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माई, राज ठाकरे की MNS ने शिवसेना भवन के बाहर बजाया हनुमान चालीसा

4) किसानों को नई ताकत दे रहीं पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाएं : मोदी

5) प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, देश को हमारे किसानों पर गर्व है। वे जितने मजबूत होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं

6) जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, LeT का कमांडर निसार डार ढेर, 3 महीने में 45 आतंकियों का सफाया.

7) मुंबई: थमने का नाम नहीं ले रहा लाउडस्पीकर विवाद, MNS ने शिवसेना भवन के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ.

8) “हमने ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने के लिए राज्य में एक प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां कि संस्कृति धर्म को सुरक्षित रखने के लिए जो ज़रूरी होगा हम वो करेंगे: पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड”

9) “रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,054 नए मामले सामने आए वहीं 1258 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है”

10) एक तरफ कांग्रेस तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए आत्ममंथन के दौर से गुजर रही है, क्या हिमाचल और गुजरात चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा असर? दुसरी और इसी महीने विदेश यात्रा पर जा सकते हैं राहुल गांधी-

11) चार सूबों में किसानों की आय बढ़ने के बजाय 30% तक घटी- SKM का दावा,इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश का किसान जितना सशक्त होगा, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा

12) रूस और यूक्रेन के युद्ध को 45 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक राजधानी कीव पर रूसी झंडा नहीं लहरा पाया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने अब अपनी स्ट्रैटजी बदली है.

13) “सड़कों पर पसरा सन्नाटा, लू-धूप के कारण परेशान हुए लोग, अगले हफ्ते और बढ़ सकता है तापमान”

14) “इमरान खान के शासन में महंगाई 5.8 फीसदी से बढ़कर हुई 13 फीसदी,शेयर बाजार जहां तब था, अब भी वहीं खड़ा है, एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से नहीं निकल पाया पाकिस्तान, पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 125 रुपये से गिरकर हुआ 186 रुपये”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button