देश

*Tricity times evening news bulletin 18 April 2022*

Tricity times evening news bulletin 18 April 2022
ट्राईसिटी संध्या समाचार
18 अप्रैल 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

* अजमेरः राष्ट्रीय जागरण के लिए संत नर्मदानंद कर रहे हैं 20 हजार किमी. की पैदल यात्रा, ये है संकल्प

नर्मदानंद महाराज देश के युवाओं को नशे से दूर रहने, और पर्यावरण संरक्षण,राष्ट्र देवो भवः के विचार के प्रसार के उद्देश्य से 20 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. नर्मदानंद महाराज अपनी यात्रा के पड़ाव में तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे.

पुष्कर:-  अजमेर पुष्कर में चिलचिलाती धूप, तपती धरती और 20 हजार किलोमीटर का पैदल रास्ता, आम इंसान के लिए यह भले ही मुश्किल साबित हो सकता है. पर साधना और तपस्या में जुटे किसी संत के लिए महज यह एक संकल्प से सिद्ध होता नजर आ रहा है. श्री रामकृष्ण परमहंस के अनुयाई संत ब्रह्मचारी नर्मदानंद महाराज देश के युवाओं को नशे से दूर रहने, और पर्यावरण संरक्षण,राष्ट्र देवो भवः के विचार के प्रसार के उद्देश्य से 20 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. नर्मदानंद महाराज अपनी यात्रा के पड़ाव में तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे.

जहां उन्होंने 27 वे शक्तिपीठ पुरोहिता ओर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. नर्मदानंद महाराज ने बताया कि वे 52 शक्ति पीठ और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पैदल कर रहे हैं. जो लगभग 20 हजार किलोमीटर का रास्ता है. इस दौरान वे अपने हर पड़ाव पर युवाओं को राष्ट्र के प्रति समपर्ण और नशा मुक्ति का संक्लप दिलाते हैं.
आज के दौर में जहां पर्यवरण प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव महसूस किये जा रहा है. ऐसे में हर दिन पड़ाव में आने वाले कस्बे या शहर में रोज एक पेड़ लगवाकर क्षेत्रवासियों को उसके संरक्षण का संकल्प दिलवाया जा रहा है.  ब्रह्मचारी नर्मदानंद महाराज ने पुष्कर में दो दिन प्रवास किया. इस दौरान कस्बे वासियो ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. तेज धूप और तपती सड़क पर 20 हजार किलोमीटर की राष्ट्र जागरण पैदल यात्रा के क्रम में नर्मदानंद महाराज प्रतिदिन लगभग 25 किलोमीटर का रास्ता तय करते हैं. यात्रा के दौरान वे आश्रम,गऊ शाला,मंदिर या किसी भक्त के निवास पर रात्रि विश्राम करते हैं.

* दिल्ली जहांगीरपुरी दंगा : अब तक 21 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच करेगी जांच, मुख्य आरोपी बेशर्मी भरा पोज देते गया कोर्ट और आते बोला- “हां मैं हूं कसूरवार, CAA-NRC बवाल में भी था हाथ”

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार रात हुई हिंसा मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पथराव की शुरूआत करने वाले मुख्य आरोपी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा गया है. वहीं मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. अबतक यह जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी और अन्य यूनिट की टीमें मदद कर रही थीं.

वहीं, पुलिस को विभिन्न श्रोंतों से हिंसा से जुड़े अबतक करीब 100 वीडियो मिले हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस इन वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश भी कर रही है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट ने बताया कि एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले वह जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल पाया गया था. हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों में से 14 को कल देर शाम रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 14 में से 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दंगे के दो मुख्य आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया. पुलिस कस्टडी में भी दंगे का मुख्य आरोपी अंसार पूरी तरह से बेशर्मी पर उतारू था और स्टाइल मारता हुआ देखा गया. दरअसल, पुलिस जहांगीरपुरी दंगे के आरोपियों को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट ले जा रही थी तब भी दंगाई बेखौफ नजर आए. इस दौरान पुलिस की कस्टडी में मुख्य आरोपी अंसार ने ‘पुष्पा’ का पोज दिया.

* 20 आरोपियों को गिरफ्तार में जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं. हैरानी की बात ये है कि अंसार और असलम, दोनों का साल 2020 में जहांगीरपुरी में हुए CAA-NRC वाले बवाल में भी हाथ था.

* मंहगाई कम करने को विरोध प्रदर्शन! दिल्ली में ऑटो, टैक्सी, मिनी बस चालक आज हड़ताल पर, सब्सिडी और किराए में बढ़ोतरी की मांग

दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने आज से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विभिन्न यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं. अधिकतर संगठनों ने कहा कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि वह आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी. दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा, ईंधन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन कर हमारी मदद के लिए सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर हमने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. सोनी ने कहा, हम हर रोज घाटे में चल रहे अपने ऑटो और कैब नहीं चला सकते क्योंकि सीएनजी की कीमतें सरपट दौड़ रही हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए यह एक प्रतीकात्मक विरोध है.

* हिंसा में शामिल संदिग्धों के संपत्तियों पर बुलडोजर के इस्तेमाल के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचा सर्वोच्च न्यायालय

हिंसा जैसी आपराधिक मामलों में शामिल होने वाले या संदेह के घेरे में आने वाले व्यक्तियों के घरों या फिर प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ जमीयत उलमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में बुलडोजर के इस्तेमाल को अपराध रोकथाम की आड़ में अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को निशाना बनाने की साजिश बताया गया है.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद मौलाना के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा, याचिका में अदालत से राज्यों को आदेश देने के लिए कहा गया है कि अदालत की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को ध्वस्त न करें. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति पहले से ही चल रही है, लेकिन अब यह नापाक हरकत गुजरात और मध्य प्रदेश में भी शुरू हो गई है.

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के अवसर पर एक जुलूस के दौरान अत्यधिक भड़काऊ नारे लगाकर हिंसा शुरू की गई और फिर राज्य सरकार के आदेश पर मुसलमानों के घरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश सरकार अपने क्रूर कृत्य का बचाव कर रही है. याचिका में केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों को प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया है, जहां हाल के दिनों में मुसलमानों को निशाना बनाया गया है

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button