ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 19 अप्रैल 2022*

Tricity times morning news bulletin 19 अप्रैल 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 19 अप्रैल, 2022 मंगलवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |
सभी राशियों के लिए मकान, दुकान, भवन निर्माण के नींव पत्थर के लिए आज सुबह 09:00 से लेकर सांय 05:22 तक अति उत्तम मुहूर्त है अतः लाभ उठा सकते हैं।

Nk sharma tct reporter

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) कांगड़ा के मटौर निवासियों के अनुसार जिलाधीश कांगड़ा गुमशुदा :

कांगड़ा ब्यूरो : नैशनल हाईवे पठानकोट-मंडी पर स्थित कस्बे मटौर में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल गुमशुदा के पोस्टर लगा दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह पोस्टर मटौर बाजार के व्यापरियों ने लगाए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने पोस्टर सड़क पर रिटेनिंग वॉल न होने से खफा होकर लगाए हैं।

व्यापारियों के अनुसार कई बार ध्यान में मामला लाने के और आश्वासन देने के बावजूद जिला प्रशासन का रवैय्या ऐसा है मानों उनकी बात को एक कान से सुन कर दूसरे से निकाल दिया गया हो!
इसलिए उन्हें अपनी बात रखने के लिए इससे अधिक सुलझा हुआ और शांतिपूर्ण समाधान नहीं सूझा और उन्होंने पैसे इकट्ठे कर के पोस्टर चस्पा कर डाले जिसमें कांगड़ा के जिलाधीश महोदय को गुमशुदा घोषित कर दिया गया! जिला प्रशासन ने संयम बरतते हुए अभी तक किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है!

2) tct कांगड़ा ब्यूरो- अज्ञात व्यक्ति द्वारा टम्बर की महिला ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला :

कांगड़ा जिले के विकास खंड लंबागांव की ग्राम पंचायत टम्बर की प्रधान नेहा वर्मा को एअरफोन लगा कर बेखबर घूमना उस समय महंगा पड़ गया जब उनसे निजी रंजिश रखने वाले किसी अज्ञात शख्स ने उन पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर डाला !
नेहा वर्मा ने एक पंचायत मीटिंग को संबोधित करना था और उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को आमंत्रित किया हुआ था! वे सब से पहले पंचायत घर पहुंच गईं थीं और दरवाजा खोल कर अंदर जाने लगी कि तभी किसि बेहद बलिष्ठ व्यक्ति ने उन पर बेख़बर देख कर पीछे से वार कर दिया और बाद में उन्हें बालों से पकड़ कर नीचे पटक डाला हिस्से वे मौके पर ही मूर्च्छित हो गईं ! बाद में किसी आगंतुक ने उन्हें पड़ी हुई देख कर शोर मचाया और लोगों को एकत्रित किया तथा उनको जयसिंहपुर अस्पताल ले गए । होश में आने पर नेहा वर्मा ने कहा कि उन्हें हमलावर की आहट तक नहीं मिली क्योंकि उन्होंने ईयर फोन अपने कानों में लगा रखे थे!

3) उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने मारा उद्योगों पर छापा:

प्राइवेट वोल्वो बसों की नकेल कसने और छापामारी के बाद उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की सकारात्मक वक्र दृष्टी बद्दी बारोटीवाला के उद्योगों पर पड़ गई है।
उन्होंने कई उद्योगों पर औचक निरीक्षण किया और जांच में पाया कि उनकी कार्यप्रणाली में ढेरों अनियमितताएं हैं!
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी के चार उद्योगों में औचक निरीक्षण किया और इन कंपनियों को रिकॉर्ड चेक किया। अधिकांश कंपनियों में प्रदूषण बोर्ड की ओर से लगाए गए उपकरण बंद पाए गए। कामगारों को डबल ओवरटाइम का पैसा भी सिंगल ही मिल रहा है, जिस से उद्योग मंत्री अवाक रह गए हैं।

4) हत्या के 14 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे को तलाश पाने मे नाकाम :

सुन्दर नगरी मनाली के नजदीकी चचोगा गांव में महिला की हत्या मामले की गुत्थी कुल्लू पुलिस से अभी तक भी नहीं सुलझ पाई है। शव बरामद होने के के करीब 12 दिन बाद भी एसआईटी के हाथ खाली के खाली हैं।
अब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हत्या का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है और वायदा किया है कि उसका नाम गुप्त रखा जाएगा!

पुलिस महानिदेशक ने इस आशय की घोषणा की है।

राष्ट्रीय समाचार

* रूस ने अमेरीका को साफ साफ शब्दों में मास्कोवा जहाज पर हमले का मास्टर माइंड बताया, कहा पहले ड्रोन भेज कर मास्कोवा के क्रू को उलझा दिया उसके बाद अमरीकी satellite द्वारा यूक्रेन को जहाज के स्थान और स्थिति की जानकारी देकर हमला कराया गया है. कहा भुगतना होगा इसका खामियाजा

* जहांगीर पुरी हिंसा प्रकरण पर दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये से दिल्ली वासी खफा, कहा गलती कर डाली केजरीवाल को चुन कर

* मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मल्लिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ाई गई

* पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘नी मैं सस कुटनी’ के शीर्षक को लेकर सख्त हुआ महिला आयोग। चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने फिल्म के निर्माता व निर्देशक को किया तलब।

* भारतीय सेना दक्षिणी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार पांडे देश के 27 वें सेना प्रमुख होंगे, केंद्र सरकार ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है, वर्तमान सेना प्रमुख जनरल एम. एम नरवणे मई में देश के दूसरे सीडीएस के तौर पर पदभार संभालेंगे, उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार पांडे की नियुक्ति की गई है

* आम आदमी को तगड़ा झटका

मार्च में थोक महंगाई बढ़कर 14.55 फीसदी पर पहुंची, इससे पहले फरवरी महीने में 13.11 की दर से बढ़ी थी थोक महंगाई, केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों पर महंगाई कम हुई, तो दूसरी ओर ईंधन और बिजली के दामों में दर्ज की गई तेज बढ़ोतरी, सब्जियों पर फरवरी महीने में 26.93 फीसदी थी महंगाई, जो कि मार्च में घटकर 19.88 फीसदी पर आ गई, वहीं अन्य खाद्य पदार्थों पर महंगाई दर 8.19 से घटकर 8.06 पर पहुंची, मार्च में ईंधन,बिजली पर महंगाई दर 31.50 से बढ़कर 34.52 फीसदी

* कल रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है, अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बात पर चुपी साध रखी है, पुतिन को अमेरिका से कड़े विरोध झेलने पड़ रहे हैं, कल तक यूक्रेन को 1500 एंटी टैंक भेजेगा फ्रांस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button