HimachalMohaliPanchkulaPunjabShimla/Solan/Sirmour

*Tricity times morning news bulletin 20 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 20 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अप्रैल, 2022 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है….. बैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) घटिया क्वालिटी के विद्युत उपकरण सप्लाई करने पर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने कम्पनी 2 करोड़ का भुगतान रोका :

शिमला tct ब्यूरो : घटिया गुणवत्ता के स्विच सप्लाई करने पर बिजली बोर्ड ने 2 करोड़ रुपये की पेमेंट को रोक दिया है !

दरअसल जब यह खराब क्वालिटी का सामान फील्ड स्टाफ के पास इस्तेमाल हेतु पहुंचा तो कर्मचारियों के मध्य कानाफूसी शुरू हो गई थी कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने सप्लायर कम्पनी संग सांठगांठ कर के आर्थिक घपला को अंजाम दिया है, कर्मचारी यूनियन के आरोप पर बोर्ड प्रबंधन ने घपलेबाजी जैसी गड़बड़ी को नकार कर स्थिति स्पष्ट करते हुए यह जानकारी दी है कि हमने तत्काल प्रभाव से सप्लायर उत्तर प्रदेश की कम्पनी को पेमेंट रोक दी है। बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि अक्तूबर 2020 में 11 केवी के 3590 से अधिक जीओ स्विचों की खरीद की गई थी।
मार्च 2021 में इस सामान की सप्लाई प्राप्त हुई थी। कुछ दिनों के बाद ही स्विचों की गुणवत्ता को लेकर फील्ड अधिकारियों ने गम्भीर सवाल उठाए थे।

बाद में इस सामान की जांच वड़ोदरा की इलेक्ट्रिक एंड रिसर्च एसोसिएशन से करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट में स्विचों की गुणवत्ता को बेहद घटिया पाया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी को एग्रीमेंट के मुताबिक तत्काल सप्लाई वापस लेने के आदेश दिए गए थे। बोर्ड की वित्त शाखा ने तत्काल प्रभाव से पेमेंट भी रोक दी थी। अब यह मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइज फैसिलिटेशन काउंसिल (एमएसईएफसी) आगरा में विचाराधीन है।

2) हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्मार्ट वर्दी के अधिकांश स्कूलों में सैंपल हुए पास
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन स्कूलों को वर्दी आवंटन हेतु मंजूरी प्रदान कर दी गई है। तीन दिन के भीतर स्कूलों में वर्दी को बांटने का काम शुरू भी हो सकता है । प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि 90 फीसदी वर्दी की सप्लाई विकास खंड स्तर तक कर दी गई है। अधिकांश स्कूलों ने लैब से स्कूल वर्दियों की रैंडम जांच करवा ली है जिसमें वह खरी उतरी है । पहली से बारहवीं कक्षा के साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी दी जानी प्रस्तावित है। साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश सरकार प्रत्येक विद्यार्थियों को 100 रुपये वर्दी सिलाई हेतु भी देगी।

3) ऊना tct सूत्र :
गेंहू की फसल कटाई के बाद किसान मक्की बीजने को नहीं हैं राजी
गगरेट और ऊना के किसान गेंहू के बाद मक्की लगाने के बजाय सब्जियों के उत्पादन में रुचि दिखा रहे हैं ! इन सब्जियों में घीया, कद्दू, खीरा, करेला, बैंगन प्रमुख हैं। किसानों का कहना है कि हरी सब्जियां उगाने में भी मक्की के बराबर ही मेहनत होती है। हालांकि हरी सब्जियों की खेती में अगर देखभाल अच्छी की जाए तो यह करीब डेढ़ महीने तक लगातार और बेहतर आय देती रहती है। सैंकड़ों किसानों द्वारा सब्जी उत्पादन को अधिमान देने के कारण मक्की खरीदने वाले पंजाब के व्यापारी अब हिमाचल प्रदेश से मायूस लौटने लगे हैं । उल्लेखनीय है कि ऊना जिला की मक्की बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट मानी जाती है तथा कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन के लिए एक आयडियल रॉ मटीरियल के रूप में गिनीज जाती है !
इसके कारोबार में बिचौलिए आढ़ती अच्छी कमाई किया करते थे किंतु ऊना जिले के किसानों द्वारा इन्कार से अब यह समीकरण बदल चुके हैं !

एक किसान भाई के अनुसार जिला में ऊना, संतोषगढ़, बंगाणा, टकारला मंडी में हरी सब्जियों की बड़ी मात्रा में खरीद होती है। किसानों को घर के पास ही अच्छे दाम मिलते हैं। वहीं, मक्की की खरीद जिला में व्यापारियों के हाथों में ही है।

4) बहुचर्चित फिरौती (युग) हत्याकांड में अपील :
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या के मामले में दोषियों के मृत्युदंड पर सुनवाई टल गई है। मंगलवार को न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा था। इस मामले में न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने खुद को अलग करते हुए किसी अन्य खंडपीठ के समक्ष इस मामले को रखने के आदेश जारी किए थे । यह मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से सजा की सुनवाई की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट के समक्ष रखा है।
आरोपियों के नाम हैं
चंद्र शर्मा, तेजिंदर पाल, विक्रांत बख्शी जिन्होंने थोड़े से पैसों की फिरौती के चक्कर में नन्हे बच्चे युग को अगवा कर लिया था और कुछ घण्टे बाद बड़ी बेरहमी से उसे मार डाला तथा बच्चे के माता पिता को फोन कर बच्चे के सही सलामत होने की बात कह कह कर फिरौती मांगते रहे!

अन्य समाचार

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में परम्‍परागत औषधियों के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के वैश्विक केन्‍द्र की आधारशिला रखी

* खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने वित्‍त वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे अधिक रोजगार उपलब्‍ध कराकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोडे

* देशभर में सात सौ से अधिक स्‍थानों पर बृहस्‍पतिवार को राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन होगा

* राजस्‍थान के झुंझुनू जिले में सडक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

* मंगोलिया में एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन पहलवान सुनील, अर्जुन और नीरज ने भारत को तीन कांस्‍य पदक दिलाए

राष्ट्रीय

* यूजीसी ने भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग के लिए नियम बनाने का निर्णय लिया

* केन्‍द्र सरकार ने आतंकी शेख सजाद को गैरकानूनी गतिविधियां-रोकथाम अधिनियम-1967 के अन्‍तर्गत आतंकवादी घोषित किया

* भारत का सड़क बुनियादी ढांचा 2024 के अंत में अमरीका के समान हो जाएगा- नितिन गडकरी

* केंद्र ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 192 करोड़ 27 लाख से अधिक कोविड टीके नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवाए

* राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम को स्‍वीकृति दी

अंतरराष्ट्रीय

* रूस ने पूर्वी शहर क्रेमिना पर नियंत्रण कर लिया

* अमरीका में मैक्सिको सीमा से प्रवासियों के आने के प्रयास में वृद्धि हो सकती है।

रूस ने कहाअगर हथियार डाल दोगे तो बख्श देंगे… रूस ने यूक्रेनी सेना को दिया नया अल्टीमेटम ।सैनिक हमलों में की गई तेजी

खेल समाचार

* LSG vs RCB: बैंगलोर की पांचवीं जीत, लखनऊ को 18 रन से हराया, हेजलवुड ने लिए चार विकेट

* IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज छह हजार रन बनाने वाले भारतीय बने

राज्य समाचार

* मणिपुर के राज्‍यपाल ने कहा है कि यदि स्थिति में सुधार होता है तो वे समूचे राज्‍य से अफ्सपा हटाने का केन्‍द्र सरकार से आग्रह करेंगे

* केरल में गरज और चमक के साथ कुछ स्‍थानों पर बारिश शनिवार तक जारी रहने की संभावना

* लद्दाख की सचिव पदमा आंगमो ने लेह के आकाशवाणी-लेह में लद्दाखी वॉयस ओवर और डबिंग प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया

* नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत शुक्रवार तक बढा

* महाराष्‍ट्र में कोविड के 59 नए मामलों की पुष्टि

व्यापार जगत

* बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 56,463 पर बंद हुआ

आज के मौसम का पूर्वानुमान

* राजधानी दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। मुम्‍बई में सामान्‍यत: बादल छाए रहेंगे। चेन्‍नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button