*Tricity times morning news bulletin 24 April 2022*
Tricity times morning news bulletin 24 April 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 24 अप्रैल, 2022 रविवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |
TCT प्रादेशिक
1) अरविंद केजरीवाल का कांगड़ा दौरा रहा औसत परिणाम वाला :
दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कांगड़ा दौरा औसत परिणाम वाला निकला है।
उन्होंने वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जम कर निशाना साधा और उनके साढ़े चार साल के कामों को गिनाते हुए उनकी तुलना दिल्ली सरकार के कामों से की ।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों की दयनीय दशा का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कुछ खास नहीं किया है। अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो हम हिमाचल प्रदेश के स्कूलों की कायाकल्प ठीक वैसे ही कर सकते हैं जैसे दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत सुधार के रख दी है। उन्होंने कहा कि वे (चंबी) कांगड़ा की रैली में एक राजनेता की हैसियत से नहीं बल्कि एक आम आदमी की हैसियत से आए हैं !
अरविंद केजरीवाल राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी बन चुके हैं, इसका पता उसी समय चल गया जब उन्होंने मंच पर मौजूद पार्टी नेताओं की मौजूदगी में एक बार भी किसी भी हिमाचली नेता के नाम की घोषणा नहीं की, ना ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा की !
आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित नेतागण इससे काफी मायूस देखे गए और यह मायूसी उनके चेहरों पर साफ साफ झलक रही थी ! शायद सभी सदस्यगण अपने अपने नामों की घोषणा की उम्मीद लेकर रैली में आए थे !
चंबी रैली से एक बात साफ़ हो गई कि आम आदमी पार्टी किसके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी यह अभी तय नहीं किया जा सका है जबकि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है । चुनाव इंचार्ज हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन ने इसकी खानापूरी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पहले संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देगी बाकी सब बाद में।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के अलावा ना तो काँग्रेस और ना ही आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा निर्धारित किया है । जिसका स्पष्ट फायदा भाजपा को मिलने के आसार हैं !
2) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नड्डा और केजरीवाल दोनों को ही नहीं मिला अपेक्षित जन समर्थन, फीकी रही हैं इनकी रैलियां – कुलदीप राठौर
हिमाचल प्रदेश के काँग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जिला कांगड़ा में अरविंद केजरीवाल और जे पी नड्डा की रैलियां फीकी रही हैं… जनता ने उन्हें उनकी आशाओं के अनुरूप ना जुट कर इशारा दे दिया है कि उसका मूड अब की बार काँग्रेस की फेवर में है । कांग्रेस ने सीधे सीधे प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में आयोजित हुई भाजपा और आप की रैली तथा रोड शो पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कांगड़ा में भाजपा और आम आमदी पार्टी के रोड शो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और दोनों दलों को उतना जन समर्थन नहीं मिल रहा है जितना हवा हवाई दावा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए रोड शो को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं लेकिन उम्मीदों के अनुरूप भीड़ जुटाने में दोनों दल पूरी तरह असफल साबित हुए। राठौर ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर जन आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूरी रणनीति तैयार की जा रही है। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही प्रदेश में बड़ी जनसभाएं भी करेंगी और अंततः इनको धूल चटा कर जीत भी हासिल करेगी । उन्होंने कहा कि काँग्रेस आम जनमानस के रगों और खून में बस्ती है दिलोदिमाग मे नहीं ।
राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार अब जितनी भी घोषणाएं कर ले, जनता उनके झूठे झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति के दम पर ज्यादा समय तक जनता को हमेशा नहीं ठगा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर लगातार कर्ज पर कर्ज ले रही है, लेकिन विकास धरातल पर कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। समस्याएं जस की तस हैं।
3) ऊना जिला एक बार फिर जल उठा :
हिमाचल प्रदेश के छैल छबीले ऊना जिले को मानों किसी की नज़र लग गई है.! वर्ष 2022 मानों ऊना जिले के लिए आग ही आग का तोहफा लेकर आया है।
पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री दहक उठी, फिर निरीह झुग्गी झोंपडी वालों पर बार बार आफत आई और अब विधानसभा हरोली के तहत गांव ईसपुर में शनिवार सुबह तड़के पोल्ट्री फार्म को भयानक आग लग गई, जिस कारण उसमें रखे 5500 से ज्यादा मुर्गे जिंदा जल कर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 4.30 बजे ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव ईसपुर में गगरेट मोड़ पर स्थित पोल्ट्री फार्म में अचानक प्रचण्ड आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि दूर-दूर 3 किलोमीटर तक नजर आ रही थीं। गांव के पूर्व बीडीसी सदस्य सरवन बबलू ने बताया है कि जब उन्होंने अपने घर से आग की प्रचंड लपटें देखीं तो वह उस क्षेत्र की ओर गए और पोल्ट्री फार्म मालिक को तुरंत सूचित किया। हालांकि पोल्ट्री फार्म मालिक का घर नजदीक ही था लेकिन उसे घटना के बारे भनक तक नहीं लगी थी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया! अनुमानित नुकसान 6 लाख रुपये से अधिक का हैं
4) हिमाचल प्रदेश पुलिस के होमगार्ड को बड़ी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला :
हिमाचल प्रदेश में करीब छह हजार से अधिक होमगार्डों का मासिक मानदेय पांच हजार रुपये तक बढ़ जाएगा । सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में राज्य गृह रक्षा विभाग को चिट्ठी भेज दी है। इसमें एक विस्तृत प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए गए हैं। छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों का वेतन बढ़ा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि होमगार्डों को भी पुलिस कांस्टेबलों के बराबर मासिक वेतन या मानदेय देने के आदेश लागू होंगे। इससे हिमाचल प्रदेश होम गार्ड के मध्य खुशी की लहर है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है!
5) शिमला के तारादेवी मे जंगल आग में जल कर हुआ स्वाहा :
शिमला से सटे कस्बे तारा देवी के जंगलों में भीषण आग से 75 हेक्टेयर भूमि के जंगल हुए पूरी तरह तबाह! तारादेवी के जंगल में आग पूरी बेकाबू हो गई है। एक हफ्ते से दहक रहे इस जंगल में शनिवार सुबह आग ने भीषण रूप ले लिया। सुबह 9:00 बजे तेज हवाएं चलने से चीड़ और बान के जंगल में आग और अधिक तेजी से भड़क उठी । वन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन उबड़ ख़ाबड किस्म के ढांक में उतरना आसान काम नहीं था। मौके पर तैनात वन कर्मियों ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। विभाग ने तुरंत दो डीएफओ, दो रेंज ऑफिसर और अन्य वन कर्मी मौके पर भेजे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और युवा मंडलों से भी संपर्क करने को कहा लेकिन यह नहीं आए। सुबह 11:00 बजे तक अधिकारी और बाकी स्टाफ भी आग बुझाने के काम में जुट गए। दमकल केंद्र बालूगंज, मालरोड और छोटा शिमला से भी कर्मचारी मौके पर बुलाए गए। दोपहर 1:00 बजे आग तारादेवी की चोटी पर पहुंचकर दूसरी तरफ से नीचे ढलान की ओर बढ़ने लगी और बेकाबू होती चली गई।
अन्य समाचार
1) फिर बढ़े कोरोना के मामले: बीते 24 घंटों में 2500 से अधिक लोग संक्रमित, सक्रिय मरीज 15 हजार के पार
2) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सांबा जिला के पल्ली गांव में न सिर्फ देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे बल्कि वह जम्म-कश्मीर में विकास के एक नए युग की भी शुरूआत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बनिहाल-काजीगुंड टनल दो जलविद्युत परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे
3) तीन हफ्ते में भारत ने पढ़ा दिया अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का पाठ, रूस से रिश्ते पर ताना मारने वाले अब कर रहे सलाम
4) अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में आई 42% की कमी, 450 दहशतगर्द मारे गए
5) TV चैनलों पर सख्त हुई सरकार! यूक्रेन युद्ध और दिल्ली दगों के बीच जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की हिदायत
6) यूक्रेन और रूस में हो रहे युद्ध से लेकर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और लाउडस्पीकर मामलों की कवरेज को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नाराजगी जताई है.
ब्रिटेन ने किए मदद के कई ऐलान ताकि रूस से दूर हट जाए भारत, यूक्रेन पर भी हुई बात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आजकल भारत की यात्रा पर थे उन्होंने भारत को अपनी निर्भरता रूस पर कम करने को कहा। उन्होंने ब्रिटेन द्वारा भारत को आर्थिक और हथियारों के मामले में अपनी मदद का आश्वासन दिया तथा व्यापार के नए दरवाजे खोलने के लिए भी भारत को कहा
7) प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री लगभग तय, पद पर भी लगी मुहर- रिपोर्ट्स
8) बढ़ती महंगाई और FD की घटती ब्याज दर पर राहुल गांधी बोले- PM मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने कमाई को ध्वस्त कर दिया
9) वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बोले अमित शाह-इतिहास ने उनके साथ किया अन्याय,बिहार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है
10) प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री लगभग तय, पद पर भी लगी मुहर- रिपोर्ट्स
11) आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पाटीदार नेता नरेश पटेल, गुजरात चुनाव में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
12) बत्ती गुल : गर्मी से बढ़ी मांग और कोयले की किल्लत ने बढ़ाया बिजली संकट, सात राज्य विद्युत कटौती पर मजबूर
13) महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर घमासान, नवनीत राणा बोलीं- हनुमान चालीसा पढ़ने से ‘मुझे कोई रोक नहीं सकता.
14) मुंबई में हनुमान चालीसा के मुद्दे को लेकर राजनीतिक ड्रामा जारी,मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया, यहां हमें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें : संजय राउत
15) अलवर में मंदिर पर बुलडोजर चलाने पर बढ़ा आक्रोश, रातभर टूटे मंंदिर में धरने पर बैठे रहे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा
16) पंजाब की मान सरकार का एक और बड़ा फैसला, 184 वीआइपी की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मी वापस
17) “Maruti के बाद अब Tata की कार खरीदना भी हुआ महंगा, कंपनी ने बताया कि इनपुट कोस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते उसने आज से टाटा की कारों की कीमतों में 1.1% तक इजाफा किया है। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है।
