Uncategorized
*शीतला माता मंदिर पालमपुर में सोमवार 25 अप्रैल 2022 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जा रहा है*
शीतला माता मंदिर पालमपुर में सोमवार 25 अप्रैल 2022 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
इस भंडारे का आयोजन शीतला माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारी विजय खट्टर ने बताया की हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना के चलते 2 वर्षों से आयोजन नहीं हो सकता था लेकिन इस वर्ष माता रानी की कृपा से हालात सही हैं तो मंदिर कमेटी पूरे उत्साह के साथ इस बार नवरात्रों का कार्यक्रम करवाया तथा सोमवार 25 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी लोग सादर आमंत्रित हैं सभी लोगों से अनुरोध है कि वह मंदिर में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करके प्रसाद ग्रहण करें।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी विजय खट्टर व सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि मंदिर में हवन पूजा आदि का कार्यक्रम हर तीज त्यौहार पर होता रहता है जिसमें आम लोगों की सहभागिता रहती है ।मंदिर कमेटी के सभी सदस्य तन मन धन से मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करते हैं तथा मंदिर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है ,क्योंकि भगवान वही बसते हैं जहां पर श्रद्धा विश्वास और सच्चाई और सफाई हो।
विजय खट्टर शीतला माता मंदिर कमेटी कार्यकारणी पदाधिकारी