*Tricity times evening news bulletin 05 May 2022*
Tricity times evening news bulletin 05 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
05 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – दूसरा भारत-नार्डिक सम्मेलन नार्डिक देशों के साथ सम्बन्धों को बढावा देने के तरीकों पर चर्चा करने का एक बडा मंच
* प्रधानमंत्री ने डेनमार्क यात्रा को सफल बताते हुए कहा – इससे सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध मजबूत हुए
* रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर चार दशमलव चार प्रतिशत किया
* फ्रांस में कान फिल्म समारोह के साथ आयोजित आगामी मोर्से डू फिल्म समारोह में भारत सम्मानित राष्ट्र होगा
* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर उत्सव के समापन सत्र को सम्बोधित किया
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में आइसलैंड की प्रधानमंत्री कार्टिन जेकब्सडॉटिर के साथ दिवपक्षीय बैठक की
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से मुलाकात की
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर से मुलाकात की
* राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए
* भारतीय फिल्म उद्योग और सरकार, उच्चतम स्तर पर संस्कृति की क्षमता को पहचानते हैं और उसका समर्थन करते हैं : अनुराग ठाकुर
अंतरराष्ट्रीय
*◼️रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि वह पश्चिमी देशों के साथ निर्यात सहित अन्य सौदों को निरस्त कर सकते हैं
* ट्विटर आम उपयोगकर्ताओं को निशुल्क सेवाएं प्रदान करता रहेगा
* यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिकों ने कहा रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे
राज्य समाचार
* तमिलनाडु के राज्यपाल ने राज्य से संबद्ध नीट-विरोधी विधेयक राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए केंद्र को भेज दिया
* इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर तीन दिन के दौरे पर नगालैंड पहुंचे
* हर वर्ष दो सौ लोगों को रामेश्वरम से काशी विश्वनाथ मंदिर तक तीर्थ यात्रा कराई जाएगी : तमिलनाडु सरकार
* जब तक महाराष्ट्र की मस्जिदों में लाउडस्पीकर का उपयोग होता रहेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा : राज ठाकरे
* डीएमके पार्टी ने मंदिरों की 25 अरब 67 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई