*Tricity times morning news bulletin 06 may 2022*
Tricity times morning news bulletin 06 may 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 मई, 2022 शुक्रवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
पर्व :आज है सूरदास जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) रोहड़ू: अभागी नई नवेली गाड़ी टाटा पंच गिरी खाई में, एक ही परिवार के सदस्यों की हुई दर्दनाक मौत
जिला शिमला की रोहड़ू तहसील में एक बड़ा हादसा हुआ है ! रोहड़ू में एक कार खाई में गिरी है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, सभी कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे कि इस दौरान आधी रात को किसी समय रोहडू क्षेत्र के गाँव छुपाडी के साथ इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, सभी लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । शिमला की एसपी मोनिका भुटूंगरू ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है ।
हादसे में मारे गए गए लोगों की पहचान देविंदर अत्री (48) पुत्र नोखराम गाँव भोलाड़ तहसील जुब्बल, त्रिलोक राकटा (35) पुत्र कलाम सिंह, आशीष (27) पुत्र हुमानंद, कुलदीप (35) पुत्र अर्ग सिंह के रूप में हुई है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. शिमला पुलिस का कहना है कि ये सभी गाँव समोली में शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे कि आधी रात को उनके साथ अनहोनी हो गई, ग्रामीणों को इसका सुबह पता चल पाया जब एक महिला ने क्षतिग्रस्त कार को देखा
बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाड़ी टाटा पंच एडवेंचर छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से नीचे लुढ़क गई बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता गुरुवार सुबह तब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी ।
दुर्घटना इतनी भयानक बताई जा रही है कि क्षतिग्रस्त गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं ।
2) निम्बू बना कलह का कारण :
एक बड़ा ही रोचक मामला उस समय थाने पहुंच गया जब एक ढाबा संचालक ने एक यात्री से निम्बु पानी की कीमत 30 रुपये मांग ली । उस यात्री ने उस नींबु पानी को पीने से इन्कार कर दिया, जिस पर ढाबा मालिक ने कहा कि पीना चाहे नहीं पीना ग्राहक की मर्जी है किन्तु पैसे देने होंगे । इस पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के यात्री और ढाबा मालिक के मध्य कलह बढ़ गई।
यात्री युवक ने उस ढाबे पर महंगा भोजन, जलपान देने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर डाल दी, जिसके बाद प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और दाडला घाट के तथाकथित उद्दण्ड ढाबा मालिक को थाने तलब किया गया। किन्तु तब स्थिति और अधिक उलझ गई जब ढाबा मालिक ने भी उक्त नवयुवक पर दुर्व्यवहार करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करा दी ।
दरअसल, हमीरपुर का राकेश एचआरटीसी की बस से 13 अप्रैल को नींबू पानी पीने और भोजन के लिए चमाकड़ी पुल उतरा था, यहां पर जब उसने ढाबे में जाकर नींबू पानी खरीदा तो उसे 30 रुपये मूल्य बताया गया। बाद में जब खाने का रेट पूछा तो 80 रुपये की प्लेट दी जा रही थी।
खबर लिखे जाने तक मामले में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई थी और पुलिस कार्यवाही जारी थी.। अब दोनों पक्षों के वादी प्रतिवादी 10 मई को थाने में आ कर अपना अपना पक्ष रखेंगे
3) मुख्यमंत्री जयराम ने माना कि वे हैं सिरमौरियों के मामा कहा उम्मीद है कि मेरे भांजे ठीक ठाक होंगे
ददाहू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान जयराम ठाकुर जहां कांग्रेस पर हमलावर हुए , वहीं, हाल में चर्चित रहे जोईया मामा नारो की याद को भी ताजा किया और कहा कि कुछ लोग पेशे से तो अध्यापक बने घूमते हैं किन्तु संवैधानिक पदों को आदर किस प्रकार देना है ये भूल जाते हैं । उपस्थित लोगों से अपने संबोधन में सीएम ने माना कि वह सिरमौर के मामा हैं, इस दौरान उन्होंने ने जमकर नाटी भी डाली, साथ ही हाटी समुदाय को जनजीतीय दर्जा देने को लेकर भी अहम बयान दिया ।
हरिपुरधार में करीब 80 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने जैसे ही जन संबोधन शुरू किया, तो कहा कि आपके मामा आपके बीच आ गए हैं. उम्मीद है भांजे भी ठीक होंगे, जिसके बाद यहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर तालियां ठोकी।
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए और कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में सुखद परिणामों से उम्मीद लगाए बैठे कांग्रेसी नेता उछल रहे थे, मगर परिणाम आने के बाद चेहरे के रंग उड़ गए, जब पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू आदि नेताओं को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी अब माहौल बदल जाने वाला है और बारी-बारी का खेल खत्म होने वाला है और अब सिर्फ भाजपा की ही बारी आने वाली है ।
मुख्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय tct खबरें …
* मुंबई में अब बिना लाउडस्पीकर होगी सुबह की अजान, विवाद के बीच 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं ने लिया बड़ा फैसला
* परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की जारी की रिपोर्ट, कश्मीरी पंडितों के लिए भी विधानसभा में सीट रिजर्व
* J&K का नया चुनावी नक्शा तैयार: जम्मू में 43 , कश्मीर में 47, ST के लिए 9 और कश्मीरी पंडितों के लिए दो सीटें रिजर्व
* दिल्ली CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी होगी वैकल्पिक
* भूकंप के तेज झटके से कश्मीर से तजाकिस्तान तक हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही तीव्रता
* जोधपुर में कर्फ्यू जारी, उपद्रव से जुड़े मामलों में 211 गिरफ्तार
* गुजरात: 2017 के मामले में जिग्रेश मेवाणी को तीन महीने की सजा, 1000 का जुर्माना भी लगा
* कोरोना से मौतों पर झूठे हैं WHO के दावे? आंकड़ों को चुनौती देगा भारत
* पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले- ममता जान लें कोरोना खत्म होते ही लागू करेंगे CAA
* खुली मंडी में गेहूं की खरीद साबित हुई सोने पे सुहागा; घटा सरकारी खजाने का बोझ, साथ ही निर्यात से मिल रही विदेशी मुद्रा
* Russia Ukraine War : स्टील फैक्ट्री में आमने सामने की लड़ाई; सटीक अमेरिकी सूचना पर मारे जा रहे रूसी सैन्य अफसर
* पाकिस्तान की नापाक हरकत: आतंकी घुसपैठ कर सकें इसलिए सीमापार से पाइप बिछाकर दी गई ऑक्सीजन, अत्याधुनिक उपकरण से खोदी सुरंग
* अमेरिका: न्यू मेक्सिको में लगी आग को बाइडन ने घोषित किया आपदा, 6000 से ज्यादा लोग जगह खाली करने को मजबूर
* सात मई से उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में चलेंगी लू, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
* IPL 2022 DC vs SRH : वार्नर-पॉवेल की आंधी में उड़ा हैदराबाद, दिल्ली ने 21 रनों से जीता मैच
Tct all in one news
1) चढ़ता पारा: भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों पर पीएम मोदी ने की अहम बैठक, दिए जरूरी निर्देश
2) अमित शाह का एलान: कोरोना खत्म होते ही लागू होगा सीएए, बोले- घुसपैठ कराना चाहती हैं ममता
3) ‘क्या पीएम-सीएम चुनने वाले भारतीय नहीं’: अमित शाह पर बरसीं ममता, बोलीं- न 2024 में भाजपा आएगी, न सीएए
4) दावोस सम्मेलन: निर्मला सीतारमण सहित तीन राज्यों के सीएम करेंगे शिरकत, 100 से ज्यादा सीईओ भी पहुंचेंगे
5) कोरोना से मौतों के डब्ल्यूएचओ के आंकड़े को भारत ने किया खारिज, माडल की वैधता और डाटा संग्रह की कार्यप्रणाली को बताया संदिग्ध
6) डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 के बीच भारत में कोरोनावायरस महामारी से 47 लाख मौतें होने का दावा किया है
7) राजनाथ सिंह बोले, भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर ध्यान देने की जरूरत
8) राहुल गांधी नहीं चाहते तो मैं उनसे बात नहीं कर सकता, उनकी और मेरी बराबरी नहीं, नीतीश कुमार से मेरे रिश्ते अच्छे, बोले प्रशांत किशोर
9) बिजली संकट से त्राहिमाम, तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस खरीदने को मजबूर भारत
10) खाने का तेल होगा सस्ता: टैक्स घटा सकती है सरकार, कृषि बुनियादी ढांचा और डेवलपमेंट सेस को कम करने की तैयारी
11) रामदास अठावले बोले: लाउडस्पीकर विवाद से राज ठाकरे को नहीं होगा फायदा, समाज में पैदा कर रहे हैं विवाद
12) लाउडस्पीकर विवाद: शिरडी के साईं बाबा मंदिर ने किया बड़ा एलान, कहा- हम करेंगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन
13) राजस्थान में हुए दंगों को लेकर सीएम गहलोत की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती, दे डाला ये चैलेंज, ”अगर दम है अमित शाह जी में, तो गृह मंत्रालय की एक कमेटी बनाएं, जिसमें हाई कोर्ट जज हों, सुप्रीम कोर्ट जज हों, और दंगों की जांच हो.
14) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1365 नए मामले दर्ज किए गए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है. इलाज के बाद 1472 लोग रिकवर हुए हैं.
15) गुजरात: जिग्नेश मेवाणी को अदालत ने सुनाई तीन महीने जेल की सजा, 2017 में बिना इजाजत निकाली थी रैली
16) चारधाम यात्रा 2022: शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा, सीएम धामी ने लिया आशीर्वाद
17) अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार, औंधेमुंह गिरे अमेजन, टेस्ला, फेसबुक के शेयर, घरेलू मार्केट में पड़ सकता है असर
Tct विस्तृत समाचार :
केंद्र सरकार ने मंजूरी दी तो सुप्रीम कोर्ट में जल्द होंगे 34 न्यायाधीश, भविष्य में देश के प्रधान न्यायाधीश
बन सकते हैं जस्टिस पारदीवाला!
सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही 34 जज (मुख्य न्यायाधीश समेत) होंगे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुधांशु धूलिया और गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश जमशेद बी पारदीवाला को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट में जजों की अधिकतम स्वीकृत संख्या 34 है।
अल्पसंख्यक समुदाय के दूसरे जज होंगे पारदीवाला
अगर केंद्र सरकार ने सिफारिश को मंजूर कर लिया तो जस्टिस पारदीवाला भविष्य में देश के प्रधान न्यायाधीश भी बनेंगे। शीर्ष कोर्ट का न्यायाधीश बनने वाले जस्टिस पारदीवाला पारसी समुदाय से चौथे व्यक्ति होंगे। पिछले पांच साल में सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले पारदीवाला अल्पसंख्यक समुदाय के दूसरे जज होंगे। जस्टिस पारदीवाला ने वलसाड के जेपी कालेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। वह 1994 में गुजरात बार काउंसिल के सदस्य बने।
उत्तराखंड हाई कोर्ट से दूसरे जज होंगे धूलिया
वहीं उत्तराखंड हाई कोर्ट से शीर्ष अदालत में पदोन्नत होने वाले जस्टिस सुधांशु धूलिया दूसरे जज होंगे। गौहाटी हाई कोर्ट से पहले जस्टिस धूलिया उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज रह चुके हैं। वह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक सूदूरवर्ती गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा भैरव दत्त धूलिया स्वतंत्रता सेनानी थे। जस्टिस धूलिया सैनिक स्कूल लखनऊ के छात्र रहे हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक हैं। वह 1986 में इलाहाबाद हाई कोर्ट बार के सदस्य बने। जस्टिस धूलिया फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के भाई हैं।
* इस साल तीन प्रधान न्यायाधीश देखेगा देश
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमणा की अध्यक्षता में हुई कोलेजियम की बैठक में इन नामों को मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजने का निर्णय लिया गया। कोलेजियम के अन्य सदस्य वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित और एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एल नागेश्वर राव हैं। इस वर्ष देश तीन प्रधान न्यायाधीशों को देखेगा। वर्तमान प्रधान न्यायाधीश एनवी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद जस्टिस उदय उमेश ललित प्रधान न्यायाधीश बनेंगे। जस्टिस ललित के सेवानिवृत्त होने के बाद नवंबर में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश बनेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल लगभग दो वर्ष का होगा।