Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachalUncategorized
*विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट के 10 साल पूरे होने पर शांता कुमार ने किया पत्रकारों को संबोधित*


*विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट के 10 साल पूरे होने पर शांता कुमार ने किया पत्रकारों को संबोधित*

विवेकानंद मेडिकल कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के 10 साल पूरे होने पर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन शांता कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह एसईट्यूड लगों की सेवा में पूरी तन्मयता से लगा हुआ है तथा लोगों की हर सहायता करने के लिए तत्पर है ।यह इंस्टिट्यूट समाज में अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति की सहायता तथा उनका इलाज करने में तत्पर रहता है। शांता कुमार ने अपने संबोधन में आगे और क्या कहा यह आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी प्रेस वार्ता सुन व देख सकते हैं।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राजाा वीरभद्र सिंह का उल्लेख करतेेे हुए कहा मैं उनका धन्यवाद हूं ।क्योंकि 15 नवंबर 1992 को जब इस इंस्टीट्यूट नीव पत्थर रखा गया था उसके 21 दिन बाद अयोध्या का ढांचा टूट गया था और मेरी सरकार गिर गई थी मुझे सरकााााार के गिरने से ज्या दुख इस बात का था कि मैंने पालमपुर में जो एक बहुत बड़ा हॉस्पिटल बनाने का सपना संजोया था वह अब पूरा नहींं हो पाएगा मैंने वीरभद्र सिंह से निजी तौर पर उनके घर जाकर यह प्रार्थना की थी कि इंस्टिट्यूट को यह जमीन दे दी जाए ताकि यहां पर एक सुंदर अस्पताल बन सके। संस्मरण याद करते हुए उन्होंने कहा कि वीरभद्रर सिंह जी कहा था कि हालांकिि मेरे ऊपर दबाव बहुत है लेकिन मैं आपसेे यह वादा करता हूं कि यह जमीन आपको ही दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शुरू में यहां पर केवल 90 लाख रुपया इकट्ठा किया गया परंतु जब दोबारा सरकार बनी तो 23 करोड रुपए इकट्ठा हुआ और आज विवेकानंद इंस्टिट्यूट में तीन संस्थान चल रहे हैं जो लगभग 70 -80 करोड रुपए के करीब हैं… उन्होंने कहा कि इस वर्ष सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज भी इस इंस्टीट्यूट में शुरू कर दिया जाएगा हॉस्पिटल को 100 बेड से बढ़ाकर 150 बेड तक किया जा रहा है। आईसीयू की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है।
6 करोड़ की लागत से MRI मशीन भी लगने वाली है। यहां पर 50 डॉक्टर्स काम कर रहे हैं तथा 360 के करीब अन्य स्टाफ लोगों की सेवा में जुटा हुआ है।। इंस्टिट्यूट में आयुष्मान तथा हिम केयर कार्ड बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किए जा रहे हैं
https://fb.watch/c-6aSl1iNV/