*राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहड़ा के बच्चों का कंप्यूटर सीखने का सपना होगा पूरा ग्लोबल हिमाचली संस्था द्वारा स्कूल को कम्पूयटर भेंट*
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहड़ा के बच्चों का कंप्यूटर सीखने का सपना होगा पूरा
ग्लोबल हिमाचली संस्था द्वारा स्कूल को कम्पूयटर भेंट
पाहड़ा १८ मई २०२२ : सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चो के लिए भी कम्प्यूटर शिक्षा उतनी है जरुरी है जितनी की प्राइवेट स्कूलो के बच्चों के लिए। इसी सोच के तहत आज ग्लोबल हिमाचली नामक संस्था ने पाहड़ा के प्राइमरी स्कूल में २ कम्प्यूटर भेंट किये। लेटेस्ट मॉडल और सॉफ्टवेयर युक्त ये कंप्यूटर सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के कम्पुयटर सीखने के सपने को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर ग्लोबल हिमाचली संस्था जो की फरीदाबाद से कार्यरत है तथा पुरे विश्व के हिमाचली बंधुओं को एक साथ एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए बनाई है ने खास तौर से इस सरकारी स्कूल के बच्चों को बधाई दी की उनका छोटी उम्र में ही कंप्यूटर सीखने का सपना पूरा हो सकेगा
आज के इस कार्यक्रम में श्री कुमेर चंद सूद एवं श्रीमती इंदिरा सूद , श्री रमेश सूद, श्री विपन चंद सूद तथा सुरेंदर सूद ग्लोबल हिमाचली की तरफ से सम्मानीय अतिथि थे।
ग्लोबल हिमाचली संस्था से जुड़े हुए कंप्यूटर इंजीनियर अनुज सूद जो की हाल में ही इंग्लैंड से लौटे है ने बताया की ग्लोबल हिमाचली संस्था की ये पहली शुरुआत है ओर निकट भविष्य में भी ये संस्था इस तरह के बहुत से कार्य करेगी।
स्कूल के मुख्याअद्यापक श्री अभिनय सूद ने इस अवसर पर बाहर से आये हुए अतिथियों का साभार प्रकट किया ओर विश्वास दिलाया की ग्लोबल हिमाचली की ये पहल निरर्थक नहीं जाएगी तथा बच्चों का कंप्यूटर सीखने का ये सपना जरूर पूरा होगा।
ग्लोबल हिमाचली संस्था के संस्थाक विवेक सूद जो की इसी स्कूल के छात्र रहे है ने अपने भेजे शुभकामना सन्देश में बच्चो को मन लगा कर पढने को कहा है ओर किसी बच्चे को अगर आगे बढ़ने के लिए किसी की तरह की कोई मदद चाहिए तो ग्लोबल हिमाचली हर संभव सहायता करेगी।