विदेशदेश

*Tricity times morning news bulletin 24 May 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 24 May 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 24 मई, 2022 मंगलवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1)शिमला ओल्ड बस स्टैंड पर महिला पुलिस आरक्षी और HRTC कर्मचारियों के मध्य बहसबाजी और विवाद

कल दोपहर बाद शिमला के पुराने बस अड्डे पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी एकाएक पुराने बस अड्डे पर इकट्ठा हो कर नारेबाजी करने लगे और सरकार तथा hrtc प्रबंधन के विरुद्ध जोर जोर से नारे लगाने लगे ।
जिस पर नियमों का हवाला देकर ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस आरक्षियों ने उन्हें बिना प्रशासन को सूचित किए और आज्ञा लिए नारेबाजी करने से रोका और उन्हें प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करने बारे चेताया। जिस पर कर्मचारी नेताओं ने बताया कि उन्होंने hrtc प्रबंधन को इस बाबत सूचित कर रखा है.! किन्तु महिला आरक्षी ने उन्हें बताया कि यह sufficient नहीं है और बिना प्रशासनिक आज्ञा उसे यह धरना रुकवाना पड़ेगा क्योंकि यह उसकी ड्यूटी का हिस्सा है ।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अपनी माँगों को मनवाने के लिए पुलिस कर्मचारी रातोंरात मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर पहुंच जाते हैं किन्तु निरीह निगम चालकों को रोकने के लिए अचानक प्रकट हो कर नियमों का हवाला दे रहे हैं ।

HRTC कर्मचारी प्रदेश के अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर छठे वेतनमान के लाभ देने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार लगभग सभी कर्मचारियों को छठे वेतनमान के लाभ दे चुकी है, किंतु HRTC कर्मचारियों को इसके लाभ नहीं मिले हैं, इसके अलावा HRTC कर्मचारी 36 महीनों के लंबित पड़े ओवर टाइम के भुगतान, DA का 2006 से लंबित पड़े एरियर के भुगतान और वरिष्ठ चालकों के पद सृजित करने की मांग कर रहे हैं !

2) बड़ा भाई ले भागा छोटे भाई की नाबालिग साली को, मचा हड़कंप

ऊना : पुलिस को दी हुई शिकायत में नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि ऊना जिला के अंब उपमंडल के सलोई गांव का निवासी 35 वर्षीय मंजीत सिंह खुद से आधी आयु की उसकी 17 वर्षीय बेटी को भगा कर ले गया !

उन्होंने कंपलेंट में कहा कि रात करीब 2 बजे आरोपी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले भागा! उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भगाने का आरोपी उनकी ही दूसरी बेटी का रिश्ते में सगा जेठ लगता है ! यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है !
पुलिस अधीक्षक ऊना के अनुसार दोनों को खोजने के लिए खोजी अभियान शुरू कर दिया गया है ।

3) हिमाचल प्रदेश के 53
एनo जीo ओo पर आई मुसीबत, गृह मंत्रालय ने किया ब्लैक लिस्ट, अब नहीं ले सकेंगे विदेशों से फंडिंग, रोटरी अस्पताल मारंडा का भी नाम शामिल

हिमाचल प्रदेश की 53 स्वयंसेवी संस्थाओं को गृह मंत्रालय ने काग़ज़ी प्रक्रिया पूरी नहीं करने और पारदर्शिता के अभाव का हवाला देते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। किसी ने वैधता का नवीकरण नहीं कराया है तो किसी के पास वैधता ही नहीं है। अब ये संस्थाएं विदेशों से एड यानि आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं कर पाएंगे ।

इनमें प्रमुख संस्थाएं बौद्धिचिता वेलफेयर कांगड़ा, मैप्पल लीप अस्पताल कांगड़ा, द पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन, द बीर शाक्या लामाज सोसायटी, दोरजोंग मोनास्टिक इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट ताशी जोंग कांगड़ा, थांगडे गत्सल गांव कांडी धर्मशाला, ग्युतो तांत्रिक मठ पीओ सिद्धबाड़ी धर्मशाला, धागपो शेड्रुप लिंग मोनास्टिक कल्चरल सोसायटी कुल्लू, लैयूल आदिवासी कल्याण संघ मनाली, डेचेन चोईखोर महाविहार ट्रस्ट भुंतर, यांगचेन छोलिंग मठ वीपीओ पंगमो स्पीति आदि शामिल हैं। अन्य संस्थाओं में दिव्य मानव ज्योति अनाथालय मंडी, सहयोग बाल श्रवण विकलांग कल्याण समिति मंडी, हिमाचल हरिजन कल्याण संस्था ठियोग, साईं इंजीनियरिंग फाउंडेशन न्यू शिमला, श्री सत्य साई ट्रस्ट श्री सत्य साई ट्रस्ट शिमला, आईआईआरडी शिमला , सोसायटी फॉर सोशल एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट कफोटा, मदरसा क्वाड्रिया सिरमौर आदि संस्थाएं भी शामिल हैं। इन्हें नियमों की अनदेखी और वैध दस्तावेजों के अभाव में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है ।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर इनके नाम साझा किए हैं। अभी तक ये संस्थाएं विदेशी फंड विनिमय अधिनियम (एफसीआरए) के तहत विदेशी सहायता के लिए पंजीकृत रही हैं, किन्तु नियमों के बदलाव के बाद अब नही रहेंगी

4) ज्वालामुखी(जिला कांगड़ा):

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत डोला गांव में एक व्यक्ति की सांप के काट लेने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान राजीव कुमार (44) निवासी ग्राम डोला के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब चार बजे राजीव घर के बाहर सोया था। अचानक एक सांप ने राजीव की टांग पर डस लिया। दर्द से बेहाल राजीव ने शोर मचाया तो परिजन उसे जल्दी जल्दी सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले गए किन्तु जेरे ईलाज उसकी मृत्यु हो गई !

Tct राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय

1) जापान में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं, कहा- मेरे संस्कार ही ऐसे है

2) जापान से भारत का रिश्ता बुद्ध का, ज्ञान का और ध्यान का.., टोक्यो में भारतीयों से बोले पीएम मोदी.

3) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर आज चर्चा करेंगे क्वाड नेता, यूक्रेन पर रूस के हमले का मुद्दा भी रहेगा केंद्र में

4) हिंद प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क के जरिए चीन को तगड़ी चोट देने की तैयारी, भारत अमेरिका समेत 13 देशों ने मिलाए हाथ

5) भारत में आज सही मायने में जनता के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है। गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को असरदार बना रहा है। यही लोकतंत्र पर निरंतर मजबूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है।: पीएम मोदी

6) भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण भीषण गर्मी की 30 गुना अधिक संभावना रही :अध्ययन

7) ज्ञानवापी मामले में आज आ सकता है फैसला, जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी

8) पूरे देश में राजस्थान की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू हो : राहुल

9) ‘प्रशासनिक अक्षमता की कीमत चुका रहे हैं छात्र’, वरुण गांधी ने उठाया खाली पड़े पदों और लीक होते पेपर का मुद्दा

10) 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगे दिल्लीवासी, कल हरी झंडी दिखाएंगे सीएम केजरीवाल

11) हरियाणा को ब्राह्मण सीएम चाहिए- अपने ही मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर बीजेपी सांसद ने कर दी मांग

12) केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी। इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया।

13) बढ़ेगी राम मंदिर की भव्यता, मकराना के सफेद मार्बल से निर्मित होगा रामलला का गर्भगृह

14) विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह

15) यूक्रेन ने तीन माह बढ़ाया मार्शल लॉ, पोलैंड के राष्ट्रपति बोले- पुतिन की शर्तें मानना जरूरी नही

16) सुखद समाचार भारत में कुल प्रजनन दर में निरंतर हो रही है कमी, क्या ये देश की जनसंख्या में गिरावट का संकेत है ?
देश की जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार लगातार कम से कम हो रही है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि यह रफ्तार आबादी के प्रतिस्थापन स्तर से भी कम हो गई है। दरअसल, देश में कुल प्रजनन दर (यानी Total Fertility Rate) 2 हो गई है। किसी देश की मौजूदा आबादी को बनाए रखने के लिए न्यूनतम प्रतिस्थापन की दर 2.1 होनी चाहिए।

ट्राई सिटी हरियाणा समाचार

* सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में B.Ed परीक्षाओं की शेड‍्यूल जारी, बीएड की परीक्षाएं 07 जून से प्रारंभ
* चंडीगढ़- राम रहीम की याचिका पर सुनवाई:बेअदबी केसों की जांच से जुड़ी नोटिफिकेशन को चुनौती, सरकार ने मांगा समय

* चंडीगढ़- हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान:46 शहरों में 19 जून को मतदान, 22 को मतगणना; प्रदेशभर में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हुआ

* चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 5 आईपीएस ( IPS ) और 2 एचपीएस ( HPS ) अधिकारियों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए

* गुरुग्राम में बारिश से सड़कें जलमग्न:पूरे शहर में ट्रैफिक जाम; पुलिस और DC ने जारी की एडवाइजरी, घर से काम करने की सलाह

* चंडीगढ़- कौशल रोजगार निगम के नियमों पर कमेंट:कांग्रेस ने बताया कच्चे कर्मचारियों की दुकान और तुगलकी फरमान, मांग- वापस लें सरकार

* चंडीगढ़: हड़ताल पर 40 हजार निकाय कर्मचारी, चरमराने लगी सफाई व्यवस्था, 24 मई को बुलाई बैठक

* चंडीगढ़: कच्चे कर्मचारियों को लेकर सरकार पर भड़की शैलजा, सरकार को बताया युवा विरोधी

* यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवर पाल का दावा, बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी निकाय चुनाव

* सिरसा: अब गर्मियों की छुट्टियों में भी बोर्ड कक्षा की तैयारी कर पाएंगे विद्यार्थी, शिक्षक लगाएंगे ऑनलाइन कक्षाएं, 1 से 30 जून तक दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी टैब के जरिए पढ़ाई करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button