*Tricity times morning news bulletin 01 October 2022*
Tricity times morning news bulletin 01 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अक्टूबर, 2022 शनिवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है | आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है षष्टी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का किया उद्घाटन, कहा- यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बड़ा दिन
2) शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का दुरुस्त होना जरूरी, मोदी बोले- 21वीं सदी के भारत को मिलने वाली है नई गति
3) पीएम ने काफिले को रुकवाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता, अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे मोदी
4) कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर स्थिति साफ, खड़गे-थरूर- ने भरा पर्चा, दिग्विजय सिंह रेस से बाहर
5) कांग्रेस के बागी गुट G23 ने भी खरगे का किया समर्थन, अगल-थलग पड़े थरूर
6) कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। उनका समर्थन दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत, पीएल पुनिया जैसे बड़े नेताओं ने किया है।
7) साफ छवि वाले नेता:- इतने लंबे करियर के बावजूद खड़गे के दामन पर दाग नहीं लगे, उनकी छवि साफ सुथरी और सुलझे हुए नेता की मानी जाती है. मनमोहन सरकार में वह रेल मंत्रालय और श्रम एवं रोजगार जैसे मंत्रालयों को संभाल चुके हैं
8) विपक्ष से अच्छे संबंध:- खड़गे ऐसे नेता हैं जिनके संबंध लगभग सभी पार्टियों के साथ मधुर हैं, ऐसे समय में जब गैर कांग्रेस विपक्षी बनाने की कवायद जोर पकड़ रही है. कांग्रेस खड़गे को अध्यक्ष बनाकर अन्य पार्टियों के साथ बातचीत की नई इबारत लिखने की कोशिश करेगी
9) ‘कांग्रेस तकलीफ में है,साथ देना जरुरी,पार्टी छोड़ भागना जानता नहीं’,50 साल के राजनीति करियर में यही स्टैंड रहा है। गांधी परिवार के वफादार सिपाकी के तौर पर उनके सुख दुख में साथ खड़े रहना: सीएम गहलोत
10) अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे मैं अदा करूंगा। कांग्रेस मजबूत होना जरूरी है मैं तो 10 दिनों से लगातार कह रहा हूं कि इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राजीव गांधी के दौर से ही मैं पदों पर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए अब कोई पद अहम नहीं है
11) कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो चुके अशोक गहलोत ने अपने उन समर्थक नेताओं को सीख दी है, जिन्होंने अपने बड़बोले बयानों और उग्र रुख से कांग्रेस नेतृत्व को नाराज कर दिया है, मिडिया पर इस तरह के बयान ना दे
12) अमित शाह के दौरे से पहले पूरे जम्मू कश्मीर में तगड़े सुरक्षा प्रबंध, जगह-जगह तलाशी, दो आतंकी भी ढेर
13) तो सही कहते थे कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी आजाद! अध्यक्ष कोई भी हो, गांधी परिवार ही चलाएगा कांग्रेस
14) देश में कोरोना के 4,272 नए मामले, 27 की मौत,देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,750 रह गई है,
15) देश के नए CDS बने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
16) बीजेपी ने अपने वादे के मुताबिक हर काम किया है, कांग्रेस अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं परिवारिक पार्टी रह गई है, कांग्रेस अब केवल भाई बहन की पार्टी: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा
17) विपक्षी दलों को क्रूर और आक्रामक दिख रहे थे संसद भवन के शेर.., सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका.
18) राजस्थान को मिलेगा ‘नया पायलट’ या सचिन के हिस्से आएगा इंतजार? गहलोत की माफी के बाद आलाकमान पर टिकी निगाहें
19) महंगे कर्ज के बावजूद बाजार में जोश, बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में भारी उछाल, निफ्टी में 300 अंकों की तेजी
20) महंगाई पर फिर चला आरबीआइ का चाबुक, रेपो रेट 0.50 फीसद बढ़ा, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI
21) हमारे संस्कारों में महिलाओं का सम्मान रचा-बसा है, PM मोदी बोले- हर बड़ी योजना के केंद्र में देश की नारी शक्ति है
22) राजस्थान की रैली में पीएम मोदी ने फॉलो किया लाउडस्पीकर नियम, जनसभा को संबोधित किए बिना वापस लौटे
23)‘नवरात्रि का मौका है. रात के 10 बज गये हैं. मुझे पहुँचने में देर हो गई. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून नियम का पालन करना चाहिए. इसलिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूँ, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं फिर से यहां आऊंगा. और आपका ये जो प्यार है, उसे मैं ब्याज सहित चुकता करूंगा
24) घुटनों के बल बैठकर पीएम मोदी का राजस्थान को नमन: कहा- मैं देर से आया, क्षमा मांगता हूं; वादा करता हूं जल्द वापस आऊंगा
25) 5जी : पीएम मोदी आज देश में तेज गति इंटरनेट के नए युग का आगाज करेंगे, 2023 तक हर तहसील तक पहुंचेगी सेवा
26) BJP के आदिवासी कार्ड के जवाब में कांग्रेस का दलित कार्ड हैं खरगे, 2024 के लिए हैं तुरुप का इक्का!
27) मल्लिकार्जुन खड़गे छोड़ेंगे राज्यसभा में नेता विपक्ष का पद, दिग्विजय सिंह प्रबल दावेदार
28) 51 साल बाद दलित बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे का अध्यक्ष बनना तय
29) क्या होगा सोनिया का फैसला? अध्यक्ष चुनाव छोड़ राजस्थान पर अब सब की निगाहें
30) भगवा ध्वज दिल में होना चाहिए, केवल हाथ में नहीं…उद्धव ठाकरे का शिंदे और बीजेपी पर तंज
31) दिवाली से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी; CNG और PNG के दाम बढ़ने की आशंका
32) सूरत में ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ के 25.80 करोड़ के जाली नोट जब्त, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया
33) यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को रूस में शामिल करने के बाद पुतिन ने 3 बार- रशिया, रशिया…रशिया नारा लगा अमेरिका को दी धमकी
34) संयुक्त राष्ट्र में रूस ने अमेरिका के निंदा प्रस्ताव पर लगाया वीटो; भारत, चीन और ब्राजील मतदान से रहे गैरहाजिर
35) ईंधन संकट के कारण ठप होने के कगार पर पाकिस्तान रेलवे, कई रेलगाड़ियों का परिचालन ठप
36) पीएम मोदी आज देश में तेज गति इंटरनेट 5G के नए युग का आगाज करेंगे, 2023 तक हर तहसील तक पहुंचेगी सेवा।