देशविदेश

*Tricity times evening news bulletin 18 May 2022*

Tricity times evening news bulletin 18 May 2022
ट्राई सिटी संध्या समाचार 18 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पंजाब किसान आंदोलन पहुंचा अपने तीसरे दिन में, भगवंत मान सरकार की मुश्किलों में हुआ इजाफा :

मोहाली में एक बैरिकेड तोड़ा, दूसरे पर रोका तो धरने पर बैठे किसान, चंडीगढ़ पुलिस ने बॉर्डर सील किया

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ कूच शुरू कर दिया है। किसान पैदल ही चंडीगढ़ की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने मोहाली पुलिस का लगाया पहला बैरिकेड तोड़ दिया है। हालांकि दूसरे बैरिकेड पर मोहाली पुलिस ने उन्हें रोक लिया। हालांकि कुछ युवा किसान चंडीगढ़ में घुसने की जिद पर अड़े हुए हैं। किसान नेताओं ने उन्हें रोका। इसके बाद किसान वहीं धरना लगाकर बैठ गए हैं।

जोनवाइज रोपाई और बिजली कटों का विरोध

पंजाब सरकार ने इस बार किसानों को एक साथ धान की रोपाई न करने को कहा है। इसके लिए राज्य को 4 जोन में बांटा गया है। इसके तहत 18, 20 और 22 जून को 6-6 जिलों और बचे 5 जिलों में 24 जून से धान की रोपाई होगी। सरकार ने यह कदम बिजली की कमी दूर करने के लिए उठाया। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। वह ऐलान कर चुके कि तय वक्त पर सभी जगह रोपाई होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को धान रोपाई के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया करवाने का जिम्मा सरकार का है। वह इसे पूरा करे। इसके अलावा किसान गेहूं पर भी प्रति एकड़ 500 रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। चंडीगढ़ में अन्य राज्यों की बसों के प्रवेश मे किसान संगठनों ने बाधा उत्पन्न करना शुरू कर दिया है अतः बहुत जरूरी होने पर ही उस ओर की यात्रा करें।

2) हिमाचल प्रदेश की ही भांति राजस्थान में भी पुलिस आरक्षी परीक्षा पत्र लीक मामला

Constable Paper Leak: 14 मई का पेपर रद्द, 16 मई के पेपर पर भी लीक का सुराग मिला
प्रदेश सरकार करेगी मास्टरमाइंड अपराधियों की सम्पति नीलाम कर भरपाई

16 मई सोमवार को हुई परीक्षा में भी एक गिरफ्तारी हुई है। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी अभ्यर्थी संदीप यादव 10 लाख रुपए में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था। सोमवार की पहली पारी की परीक्षा में आए अभ्यर्थी को सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेशद्वार पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक कागज पर 142 प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही लीक का खुलासा हो सकेगा ।

वहीं राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है।

जांच में ये सामने आया है कि 14 मई को दूसरी पारी में दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाला पेपर करीब 11.46 से 12.13 बजे के बीच में ही बाजार में आ गया था। करीब 1.47 बजे पर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से एसओजी के पार पहुंच गया। 27 मिनट में पेपर को 33 पेज वायरल हुए।

झोटवाड़ा के स्कूल से हुआ लीक, वीक्षक नदारद
एसओजी ने पड़ताल में झोटवाड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए गए दिवाकर पब्लिक सेकेंडर स्कूल को खंगाला है जहां से पर्चा लीक हुआ माना जा रहा है। एसओजी ने मामले में सोमवार को ही मामला दर्ज कर परीक्षा केंद्र की अधीक्षक शालू शर्मा , सहायक अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा, परीक्षा करवाने वाली टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधि राकेश व विक्रम और एएसआई रतनलाल को हिरासत में लिया है। वीक्षक मोहन की तलाशी की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे बंद करके 11.46 पर शुरू हुआ लीक का खेल

दोपहर तीन बजे शुरू होने वाली परीक्षा का पेपर सुबह 11 बजे ही केंद्रों पर पहुंचा दिया जाता है। केंद्र पर स्ट्रांग रूम के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल से सामने आया है कि 14 मई को सुबह 11.46 से दोपहर 12.13 बजे तक कैमरा बंद था। 11.46 से केंद्र का वीक्षक मोहन भी गायब था। अन्य कैमरे में मोहन स्ट्रांग रूम के पीछे जाता नजर आ रहा है। दोपहर 12.13 बजे जब कैमरे चालू हुए तो मोहन सीढियां चढ़ते हुए नजर आया।
रिकॉर्डिंग की जांच में सामने आया है कि स्ट्रांग रूम में पेपर के बक्सों को रखने का क्रम भी गड़बड़ मिला। बक्सों से छेड़छाड़ की गई थी। पाबंदी के बावजूद सभी मोबाइल को उपयोग में लेते ऩजर आए।

पेपर रद्द, नकल विरोधी कानून में पहला मुकद्मा दर्ज
खुलासे के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने दूसरी पारी की यह परीक्षा निरस्त कर दी है। परीक्षा में 1.62 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। प्रदेश में हाल में लागू हुए नए नकल विरोधी कानून के तहत यह मुकद्मा दर्ज किया गया है।एसओजी ने मामले में अब तक आठ आरोपी पकड़े हैं। एक की तलाश जारी है।एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ का कहना है कि प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

3) सूरतगढ़ में लुटेरों का भीषण तांडव….

सूरतगढ़: लूटेरों की ताबड़तोड़ वारदातों से लोगों से असुरक्षा का माहौल, सुबह सवेरे शहर कार व बाईक सवार चार अज्ञात लोगों ने अलग-अलग मामलों में हमला कर नगदी व मोबाइल छीने, रॉड व सरियों से किया हमला, मुख्य बाजार समेत बाईपास की है घटना. तीसरी घटना में भी कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटे रूपए व मोबाइल छीना, बाईपास रोड़ पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास की है घटना..

4) सजग BSF के जवानों ने बीकानेर बार्डर पर सीमा पार पाकिस्तान से घुसे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा

बीकानेर : बीकानेर सेक्टर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाला क्षेत्र में BSF की BOP नेमीचंद पर तैनात 127 बटालियन के सजग जवानों ने आज मंगलवार दिन में पाक सीमा से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है

पूछताछ में घुसपैठिये ने अपना नाम अशफाक 32 साल निवासी गांव छावनी ख्वाजा जिला सरगोधा पाकिस्तान बताया है
उससे पूछताछ की जा रही है, और विस्तृत जानकारी मिलना शेष है

5) राजस्थान आरक्षी परिक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने वालों की आएगी शामत

कॉन्स्टेबल पेपर लीक करने वालों की प्रॉपर्टी होगी सीज : नए कानून के तहत SOG करेगी काम; 8 की हुई गिरफ्तारी
जयपुर। राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 14 मई को हुई दूसरी पारी का पेपर आउट होने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा है। अब आरोपियों पर SOG नए कानून के तहत कार्रवाई करने वाली है। इनकी सम्पत्ति सीज की जाएगी। कम से कम 10 साल की सजा होगी। SOG के अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल में भी सर्च किया है। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया है। वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
ADG (SOG और ATS) अशोक राठौड़ ने बताया कि जानकारी मिलने पर कई जगहों पर दबिश दी गई थी। एक वायरल पेपर से मिले सबूतों को देखते हुए एक ऑपरेशन किया गया। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी।
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
ADG अशोक राठौड़ ने बताया कि 14 मई की दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर उनकी टीम को पेपर लीक होने की जानकारी मिली। वॉट्सऐप पर एक पेपर सामने आया है। उस पर लिखे नंबर पर जांच की तो दिवाकर स्कूल तक पहुंचे। SOG ने उसी दिन सेंटर पर दबिश दी। उसी शाम एग्जाम सेंटर से केंद्राधीक्षक प्रतापनगर मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा, सहायक अधीक्षक शालू के पति मुकेश, ग्रीन विहार निवासी कमल शर्मा, गोविंदगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत, श्याम वाटिका निवासी रोशन कुमावत, TCS प्रतिनिधि सोनीपत निवासी राकेश, गुड़गांव निवासी विक्रम सिंह, स्ट्रांग रूम प्रभारी ASI रतनलाल को जांच के बाद एसओजी के अधिकारी थाने ले आए। इनसे पूछताछ चल रही है। मोहन फरार है। इनकी गिरफ्तारी 17 मई को दिखाई गई है। ये परीक्षा TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) ने कराई है।
PHQ की इन तैयारियों के बाद भी लीक हुआ पेपर
अभ्यर्थियों को रेंडेमली परीक्षा सेंटर दिया गया था।
अभ्यर्थियों के मूल निवास को छोड़ कर सेंटर दिया गया था।
मिलीभगत ना हो इस के लिए बड़े शहरों में सेंटर बनाए गए थे।
सेंटर बनाने के लिए बड़े स्कूलों को चुना गया।
पहली बार प्रश्न पत्र परीक्षा देने के बाद बाहर नहीं जाने देने की व्यवस्था की थी।
पेपर अलग-अलग शिफ्ट में भेजे गए थे
कौन सा पेपर कहां जाएगा, इसका भी रेंडेमली सिलेक्शन किया गया।
पेपर बॉक्स पर कोड लगा हुआ था, जो बॉक्स खोलने से कुछ समय पहले ही दिए गए थे।
TCS कम्पनी की ओर से अन्य राज्यों के कर्मचारी लगाए गए। ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

इति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button