विदेशताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 19 May 2022*

Tricity times morning news bulletin 19 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 19 मई, 2022 गुरुवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
पर्व :आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|

संकलन :नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) “HPSEBL” बिजली विभाग की मूंह बोलती काबिलियत और जनता के प्रति जवाबदेही से पालमपुर वासी अवाक् और भौचक्के
गत 16 मई 2022 को आए भीषण तूफान और धूल भरे अंधड़ के दौरान पालमपुर में बीसियों पेड़ विभिन्न स्थानों पर गिर पड़े थे, जिससे सड़क मार्ग तो बाधित हुए ही थे साथ ही बिजली और पानी जैसी सेवाएं भी कुछ समय के लिए ठप्प हो के रह गई थीं ।
प्रशासन के पास ऐसी असामयिक परिस्थितियों के लिए सदा अंतरिम व्यवस्था रहती है जिससे वह स्थित को नियंत्रित कर के सेवाओं को बहाल करता है.।

किन्तु पालमपुर का बिजली विभाग मानों इसका अपवाद है ।

16 मई के अंधड़ तूफान के बाद सभी सरकारी विभाग जैसे लोo निo विo, जल शक्ति आदि डैमेज कन्ट्रोल मे जुट गए थे और उन्होंने स्थिति को आधे दिन की मशक्कत के बाद सामान्य कर भी दिया, किन्तु HPSEBL पालमपुर मानों इसका अपवाद है ।
जनता की सुनें तो उनका कहना है कि जब देखें तब बिजली नदारद और कंप्लेंट हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करने पर जवाब मिलता है कि मामूली रूटीन मेंटेनेंस के चलते केवल आधे घण्टे का समय लगेगा और बिजली आ जाएगी जबकि 8 घण्टे और कभी कभी आधा दिन तक बिजली आती ही नहीं है ।
मजे की बात यह है कि लाइन मैन से लेकर बड़े बड़े अधिकारी तक आधे घंटे वाला डायलाग आम जनता को चिपका डालते हैं और चुपचाप मूल समस्या से कन्नी काट लेते हैं ।

अब तो लोगों ने यह भी कहना है कि नगर निगम का गठन तो कर दिया किन्तु सामाजिक और जन प्रगति का स्तर गांवों से भी गया गुजरा है.।

2)हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं: हिमाचल प्रदेश के सात जिलों को मिलेंगी अब लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस, आईसीयू जैसी सुविधाओं से युक्त यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस जल्द ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को होंगी दस्त्याब

घायलों की जीवनरक्षक माने जाने वाली एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा) एंबुलेंस हिमाचल प्रदेश में पहुंच गई हैं। धर्मपुर मे स्थित 108 एंबुलेंस मुख्यालय से इनका बाकायदा आबंटन भी कर दिया गया है। एएलएस एंबुलेंस आईसीयू जैसी सुविधाएं से पूरी तरह होंगी। इनमें सर्प दंश जैसे जरूरी टीके रेफ्रिजरेशन के साथ मौके पर ही उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक एम्बु बैग और ऑक्सीजन सिलेंडरों वाली एम्बुलेंस ही विभाग के पास होती थीं और यह नई सुसज्जित एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए संजीवनी साबित होंगी

3) पुलिस आरक्षी परीक्षा में हुई धांधली की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों पर गृह सचिव ने लिखित केंद्र को चिट्ठी ।

4) हिमाचल प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में 1400 छोटे बड़े पदों को भरेगी,
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड शीघ्र करेगा सूचना जारी, यह बम्पर पिटारा जयराम ठाकुर सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अन्तिम पिटारा है।

5) हिमाचल प्रदेश के एक तेल व्यापारी पर सीबीआई की गिरी गाज

हरोली ( ऊना) एक प्रबुद्ध व्यवसायी के यहां सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की शिमला सेल की टीम संग दबिश दी है। उक्त व्यापारी तुषार शर्मा की कम्पनी तनिष्क एग्रो वेंचर पर लगभग 3 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि के फर्जीवाड़े का आरोप है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक की प्राथमिकी पर यह कार्यवाही की गई है.।

अन्य ट्राई सिटी समाचार
1) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एलान : अब उत्तर प्रदेश की सडकों पर नहीं होगी नमाज और मुहर्रम जलूस! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिसूचना जारी कर कहा कि मस्जिदों के भीतर ही नमाज अदा की जाएगी और लाउड स्पीकर का प्रयोग सर्वथा निषिद्ध किया जाएगा । अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करने पकड़ा गया तो सम्बन्धित थाना अधिकारी की जवाबदेही होगी और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा ।

2) ‘ज्ञानवापी मामले की आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को दी है चुनौती

2) केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि देश मे 83 प्रतिशत तेल हम बाहर से लाते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं. जब तक अपना उत्पादन नहीं बढे़गा तब तक तेल के दामों पर नियंत्रण नहीं हो सकता
3) क्रूड आयल की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ी टेंशन, तेल कीमतों को लेकर संतुलन साधने में जुटी सरकार
4) कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से चिंता बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो इससे तेल कंपनियों को घाटा हो रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है
5) यूं ही नहीं RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, गवर्नर बोले- कई वैश्विक तूफान एक साथ आने का नतीजा है ये!

6) ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलते… तीन पैमाने गिना राहुल गांधी ने किया दावा- श्रीलंका जैसे ही हैं भारत के हालात
7) राहुल के बाद प्रियंका ने भी केंद्र को घेरा, कहा- डेली खर्च के लिए लोगों को लेना पड़ सकता है लोन
8) “दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला”
9) चुनौतियों के चक्रव्यूह से जूझ रही कांग्रेस, लाइलाज हो गया नेताओं का पार्टी छोड़ना,चिंतन शिविर में मंथन के बाद भले ही कांग्रेस ने महत्‍वपूर्ण बदलावों को लागू करने की घोषणा कर दी है लेकिन इन सभी कवायदों से पार्टी नेताओं में भरोसा पैदा होता नजर नहीं आ रहा है।
10) गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से हार्दिक असुरक्षित महसूस कर रहे थे.
11) राजस्थान:कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा का इस्तीफा, बोले- अधिकारी नहीं सुन रहे मेरी बात; राजकार्य में बाधा डालने का केस हुआ था दर्ज
12) आप’ को उत्तराखंड में बड़ा झटका, कोठियाल ने छोड़ी पार्टी, विस चुनाव में थे सीएम पद के उम्मीदवार
13) किसानों के आगे झुकी भगवंत मान सरकार, माननी पड़ गई धान रोपाई की मांग
14) महंगाई की मार: अब टमाटर भी हुए लाल, बढ़ती गर्मी ने बिगाड़ दी फसल की सेहत, शहरों में 20=30 रुपये किलो बढ़े दाम
15) पूरे वित्त वर्ष में नौ साल के उच्च स्तर पर रहेगी महंगाई, 2022-23 में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button