Uncategorizedशख्शियत

*डॉ शुशांत अवस्थी CSKHPKV PALAMPUR, एक बेहतरीन पक्षी प्रेमी*

#bksood

Tct chief editorbk

Dr Sushant Awasthi एक बेहतरीन डॉक्टर ही नहीं एक बेहतरीन नेक दिल इंसान तथा लोगों की दुख दर्द को उनकी गरीबी को समझने वाला इंसान,। इनके पास कोई भी मरीज आता था तो कम से कम दवाइयों के साथ इलाज करते थे।और जरूरतमंद मरीज को सैंपल में आई हुई दवाइयां या वह दवाइयां लिखते थे जो बहुत कम कीमत की होती थी ।


यदि कोई कहता था कि डॉक्टर साहब दवाई हॉस्पिटल से दे दीजिए मुझे, मेरे पास पैसे नहीं है तो यह कुछ पैसे निकाल कर उसे दे देते थे बोलते थे यह दवाइयां मेरी डिस्पेंसरी में नहीं है तुम्हें बाजार से लेनी ही पड़ेगी ,,जाकर बाजार से खरीद लो।
डॉक्टर अवस्थी डॉक्टर के रूप में लोगों की तकलीफों को बहुत करीब से देखते थे मरीजों के दुख दर्द को करीब से समझते थे ।
इसी इंसान के दिल में एक और इंसान बसता है और वह है प्रकृति के प्रति स्नेह प्यार रखने वाला व्यक्ति ।पक्षियों के लिए इनके मन मे एक विशेष जुनून है।
डॉक्टर अवस्थी सुबह-सुबह जब सैर पर जाते हैं तो कैमरा इन के गले में होता है तथा जहां भी इन्हें कोई चिड़िया पक्षी परिंदा या जानवर दिख जाए उसको बहुत ही करीबी से निहारते हुए उनकी फोटोस अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं ।ना जाने हजारों ही फोटो आज तक उन्होंने अपने कैमरे में कैद की होंगी ।
फोटोग्राफी का जुनून इतना है कि यह जहां भी जाते हैं वहीं से अच्छी अच्छी तस्वीर निकाल लेते हैं। मुझे हैरानी हुई जब जॉय रेस्टोरेंट पालमपुर में मैंने इनकी बेहतरीन कलाकारी की फोटोस देखी ।डॉ शुशांत अवस्थी बहुत ही अच्छे फोटोग्राफर हैं ,जो दिल से और जुनून से फोटोग्राफी करते हैं।
पेश है उनके द्वारा ली गई कुछ फोटोस जो जॉय रेस्टोरेंट पालमपुर में लगी है।🙏🙏🙏

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button