Shimla/Solan/Sirmour

*द आर डी डी शो के 700 स्पेशल एपिसोड मे सुप्रसिद्ध गायक अगम कुमार निगम ने बांधा समा*

*द आर डी डी शो के 700 स्पेशल एपिसोड मे सुप्रसिद्ध गायक अगम कुमार निगम ने बांधा समा *

Bksood chief editor tct

रिड्ज़ उर्फ़ रीटा तहसील ठियोग के ग्राम पंचायत सतोग (नहोग) की रहने वाली है जो की एक एक्टर, गिटारिस्ट और एंकर है। रीटा मे बचपन से ही जनून था कुछ नया करने का काफी परिस्थितिया आई और उसका डट कर सामना किया और लाखों लोगों की प्रेरणा बनी।कोविड के दौरान जब रिड्ज़ मुम्बई से अपने पैतृक गांव नहोग आई तो 14 दिन तक क्वेरनटाइन रही और रिड्ज़ ने 17th जून 2020 मे एक शो की शुरुआत की *द आर डी डी शो* *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* जो की आज एक *ब्रैंड शो* बन गया है। और 700 एपिसोडस कर चूका है जिसमें मुख्य अतिथि रहे जाने माने गायक अगम कुमार निगम जी जिन्होंने बेवफाई, फिर बेवफाई, वो बेवफा, बेवफाई का आलम, इत्यादि कई हिट एल्बम मे अपनी आवाज़ दी, शो मे आकर अपने अनुभव साँझा किये किस तरह उन्होंने मेहनत की और एक समय था ज़ब उन्हें वॉइस ऑफ़ मुकेश और वॉइस ऑफ़ रफ़ी कहा जाता था और शुक्रिया शुक्रिया, वो किसी किसी और से मिल के आप रहे है और भुला ना सकोगे मुझे भूल कर तुम जैसे हिट गीत गा कर लोगों को मंत्रमुघद्ध किया । बता दे अगम निगम सोनू निगम के पापा है रीटा ने बताया की मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी की जिन्होंने शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया, वो किसी और किसी और से मिलके आप रहे है, भुला ना सकोगे मुझे भूल कर तुम जैसे हिट गीत गाये है उनसे रूबरू होने का मौका मिला है। जो की अपने आप मे एक मिसाल है। और हिमाचल के लोगों को शुभकामनायें दी और कहा की मुझे हिमाचल के लोगों से बहुत लगाव है हिमाचल अच्छा लगता है तभी तो उत्तराखंड की लड़की से शादी की और हिमाचल के लोक गीतों की सराहना की *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* ऑनलाइन शो भारत मे ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी काफी लोकप्रिय बन गया है और दिन प्रतिदिन ऊँचाइयाँ छूता जा रहा है जंहा करोना काल मे लोग डिप्रेशन मे चले गये थे वंहा शिमला की बेटी रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) ने लोगों को मोटीवेट किया, रीटा ने ठाना की हमें एक ऐसा मिशन चलना चाहिए की लोग डिप्रेशन से बहार आ सके और रीटा ने *द आर डी डी शो* के माध्यम से लाखों लोगों को मोटीवेट किया कई लोगों ने डिप्रेशन की दवाइयां छोड़ दी और कई लोगों ने रिड्ज़ डाइम से प्रेरित हो के भारत मे ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया अमेरिका कनाडा इत्यादि कई देशों मे अपने शो आरंभ किये । *द आर डी डी शो* भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का पहला ऐसा शो जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड और नेशनल रिकॉर्ड बनाया जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की महान हस्तियों ने शिरकत की पदमश्री से लेकर इंटरनेशनल अवार्ड विजेता टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड & हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर, सिंगर,एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर, सोशल वर्कर, राजनीतिविशेषज्ञ, खेल, डॉक्टर, आर्मी ऑफिसर,मोटिवेशन स्पीकर इत्यादि हर क्षेत्र से लोगों ने शिरकत की और करोना के प्रति लोगों को जागरूक किया।हाल ही मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रीटा को मुम्बई मे *शक्ति रत्न पुरस्कार* से सम्मानित किया गया जो की बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर *टी आर पी किंग* प्रख्यात रंजन कुमार सिंह ने सम्मानित किया, इसके अलावा *इंटरनेशनल वीमेन आइकॉन* अवार्ड से सम्मानित किया जो की हिमाचल शिमला से एक ही लड़की थी और इसके अलावा *इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड* से सम्मानित किया गया जो दिल्ली मे हुआ था ये अवार्ड पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती चंद्रमुखी देवी जी द्वारा दिया गया इसके अलावा रीटा ने कई अवार्ड प्राप्त किये है जैसे की साहित्योदय नारी सम्मान, साहित्योदय स्वच्छता सम्मान, बेस्ट वीडियो ऑफ़ ईयर अवार्ड, एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओ एम जी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड,एक्सक्लुसिव शाइन अवार्ड एंड बलिसफुल्ल एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल आइकॉन इत्यादि कई अवार्ड मिले है।

Ridz Sharma
world Record Holder Theog

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button