*Tricity times morning news bulletin 21 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 21 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 मई, 2022 शनिवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी प्रादेशिक
1) कांगड़ा tct : सोमवार से अब सभी सरकारी तथा निजी स्कूल 07:45 बजे लगा करेंगे और 01:00 बजे होगी छुट्टी
जिलाधीश कार्यालय धर्मशाला के अनुसार स्कूलों का समय बदलने का निर्णय बच्चों में गर्मी संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह आदेश 23 मई से लागू होंगे तथा आगामी आदेशों तक यथावत प्रभावी रहेंगे। जानकारी के अनुसार जिले में इस बार अप्रैल माह से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन का कहना है कि दोपहर के समय यदि स्कूल खुले रहते हैं तो आगामी दिनों में अधिक संख्या में स्कूली बच्चे गर्मी की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन किया है।
2) मैक्लोडगंज में पलटी निजी बस, दो पर्यटकों सहित सभी 28 यात्री हुए घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़क पर सैन्य इलाके टीहरा लाइन में शुक्रवार को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस हादसे का कारण सामने से आ रहे अन्य वाहन को पास देने की कोशिश बताया जा रहा है। इस हादसे में चालक और परिचालक समेत 27 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से छह लोग थोड़े गंभीर हैं। एक घायल को RPGMC टांडा रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाही शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद सेना के जवानों ने घायलों को बस मे से बाहर निकालने में सहायता की। सेना की सहायता से ही घायलों को तुरन्त सेना के अस्पताल (MH) में मैक्लोडगंज पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.।
एक पलटी लगने के बाद अभागी बस दोबारा सीधी हो गई, जिससे जानी नुकसान होने से बच गया अन्यथा वह बस और नीचे जा सकती थी और दुर्घटना ज्यादा गम्भीर साबित हो सकती थी ।
3) हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली मामला
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परिक्षा मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है !
उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते-करते एक मालिक और नौकर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र ही बेच डाला, इन्होने बेहद शातिर तरीके से खुद को एक बेह्तरीन सेल्समैन साबित कर दिया है । सूत्रों के अनुसार पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी व गाजीपुर से गिरफ्तार दोनों आरोपियों शिव बहादुर और अखिलेश यादव ने पुलिस के समक्ष कई सारे अहम राज उगले हैं। पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर परिक्षा लीक मामले में वाराणसी से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को वीरवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर विस्तृत पूछताछ हेतु भेजा गया है। आरोपियों को 23 मई को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
4) ऊना कुल्लू शिमला में कल सांय हुई बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.।
अन्य ट्राई सिटी समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम शीघ्र बदले जाने के आसार
अवध पुरी यानि उत्तर प्रदेश में शहरों और सड़क मार्गों के नाम बदलने का जो क्रम पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय पर शुरू हुआ था, वह बाद में अखिलेश यादव और अब सीएम योगी आदित्यनाथ के समय में भी अनवरत जारी है। फिर चाहे वह इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना हो या फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करना। योगी आदित्यनाथ को नाम बदलने के अपने इस फॉर्मूले का काफी लाभ भी मिला है और उनके प्रस्तावों को केंद्र और जनता की तरफ से बहुत अधिक स्वीकार्यता भी मिली है।
अब जिस महानगर के नाम बदलने की चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे ऊपर चल रही है।लखनऊ का नया नाम होगा लक्ष्मणपुरी!
क्या है शहर का लक्ष्मण से कनेक्शन और क्यों चर्चा में औरंगजेब के समय बनी मस्जिद?
यह फ़िलहाल अभी चर्चा का विषय है !
* हिंदुओं के मंदिरों को लेकर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गई टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज
* नहीं रहे सरदार तोता सिंह
शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी के मेंबर, पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मुख्य मेम्बर जत्थेदार सरदार तोता सिंह का स्वर्गवास हो गया है! उन्हें बेहद सहृदय और दिलेर नेता के रूप में जाना जाता था!
* मिस्र के अनुरोध के बाद भारत की तरफ से 61,500 टन गेहूं मिस्र को भेजा गया है. गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के बाद भारत की तरफ से ये किसी देश को दी गई सबसे बड़ी खेप है. मिस्र की तरह ही करीब 12 देशों ने भारत से अनुरोध किया है कि वो उन्हें गेहूं का निर्यात करे.
* रूस ने यूक्रेन के 48 छोटे बड़े गांवों और 4 शहरों पर किया कब्जे का दावा, किसी भी समय उन को रूस में मिलाए जाने की घोषणा सम्भव