Uncategorized

*Tricity times afternoon bulletin 23 May 2022*

 

Tricity times afternoon bulletin 23 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार,
आज 23 मई, 2022 सोमवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

2) ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं’ पीएम मोदी जापान पहुंचे तो लगे जय श्री राम के नारे

3) हिंद-प्रशांत क्षेत्र: चीनी हरकतों पर क्वाड देश सैटेलाइट से रखेंगे नजर, प्रताप केसरी, टोक्यो में पीएम मोदी की मौजूदगी में एलान संभव

4) पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती से केंद्रीय करों में राज्यों के ‘हिस्से’ पर असर नहीं- निर्मला सीतारमण.

5) केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने रविवार, 22 मई को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के कुतुब मीनार में खुदाई की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.

6) ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई, सबकी निगाहें जिला अदालत पर

7) भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.5 की भी पुष्टि, प्रताप केसरी, तेलंगाना में बुजुर्ग मिला संक्रमित

8) PM मोदी ने 6 महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल पर दो बार एक्साइज ड्यूटी घटाया: जेपी नड्डा

9) कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी! पार्टी में मची खलबली,पार्टी एक बार फिर गांधी परिवार के करिश्मे पर भरोसा करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पार्टी का एक वर्ग चाहता है।

10) बंगाल में बीजेपी का तगड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल

11) पालतू कुत्ता रखने वालों को सीएम योगी की सख्त हिदायत, कहा- सड़कों पर न फैलाएं गंदगी और वैक्सीन लगवाएं

12) गहलोत बोले- RSS-BJP विचारधारा वालों के लिए कोई जगह नहीं, बीजेपी का तंज- अब आना ही कौन चाहता होगा ?

13) आयकर विभाग: करदाताओं को अब देनी होंगी अतिरिक्त जानकारियां, प्रताप केसरी, आकलन वर्ष 2022-23 के लिए जारी किए नए आईटीआर फॉर्म

14) साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज व इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, केएल राहुल बने कप्तान तो उमरान मलिक ने मारी बाजी

15) पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

अब विस्तृत tct समाचार

* महंगाई से अब शायद मिले कुछ राहत राहत: इंडोनेशिया के निर्यात खोलने से तेल-तिलहनों के थोक भाव टूटे

मुंबई : विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों कीमतों में तेजी के बावजूद इंडोनेशिया द्वारा निर्यात खोलने के कारण देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह अधिकांश तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला. सोयाबीन के डीऑयल्ड केक की मांग बढऩे से सोयाबीन तिलहन के भाव में सुधार आया, जबकि गिरावट के आम रुख के अनुरूप सोयाबीन तेलों की कीमतें गिरावट दर्शाती बंद हुईं.

अप्रैल में आयात लगभग 13 फीसदी घटा

बाजार सूत्रों ने कहा कि इंडोनेशिया द्वारा निर्यात खोले जाने के बाद विदेशों में सूरजमुखी को छोड़कर सोयाबीन, पामोलीन तेलों के दाम में लगभग 100 डॉलर की कमी हुई है. ऊंचे दाम पर देश में आयात घटा है और स्थानीय मांग की पूर्ति देशी तेल (सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला और सरसों) से की जा रही है. इसमें सबसे अधिक दबाव सरसों पर है जो आयातित तेलों से कहीं सस्ता बैठता है. आयातित तेलों की मांग भी नहीं के बराबर है जिससे पिछले साल के मुकाबले इस बार अप्रैल में आयात लगभग 13 फीसदी घटा है.

सूत्रों ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में सरसों का भारी मात्रा में रिफाइंड बनाया जा रहा है लेकिन आयातित तेलों की कमी को इन तेलों से पूरा करने की भी एक सीमा है. इसके कारण आने वाले दिनों में सरसों जैसे तिलहन की किल्लत पैदा हो सकती है. आने वाले दिनों में खाद्य तेल आपूर्ति की दिक्कतों से बचने के लिए सरकारी खरीद एजेंसियों को सरसों जैसे तिलहनों का स्टॉक बना लेना चाहिए और सरकार को खुदरा कारोबार में जहां धांधलेबाजी हो उसे रोकने का इंतजाम करना चाहिए.  पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल 250 रुपये टूटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,050 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 40-40 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.

सोयाबीन तेल कीमतें नुकसान के साथ बंद

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद डीओसी मांग होने से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के थोक भाव क्रमश: 25-25 रुपये लाभ के साथ क्रमश: 7,025-7,125 रुपये और 6,725-6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए. गिरावट के आम रुख के अनुरूप रिपोर्टिंग वीक में सोयाबीन तेल कीमतें नुकसान के साथ बंद हुईं. सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 400 रुपये की हानि के साथ 16,650 रुपये, सोयाबीन इंदौर 500 रुपये की गिरावट 16,000 रुपये और सोयाबीन डीगम का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 15,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है।

* हनी ट्रैप के जाल में फंस ISI के लिए जासूसी, WhatsApp पर सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स भेजता था फौजी
राजस्थान के जोधपुर में इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदीप कुमार प्रजापत सेना की अति संवेदनशील जोधपुर रेजिमेंट में पोस्टेड था और 3 साल पहले ही भारतीय सेना में भर्ती हुआ था.

इंटेलिजेंस की निगरानी में सामने आया कि प्रदीप कुमार पाकिस्तानी महिला एजेंट से सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क में है और सामरिक महत्व की सूचनाएं शेयर कर रहा है. इसके बाद प्रदीप कुमार पर कार्रवाई करते हुए 18 मई को दोपहर में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई, तब जाकर नए-नए खुलासे हुए.

उत्तराखंड का मूल निवासी है यह जवान

राजस्थान इंटेलिजेंस डीजी उमेश मिश्रा ने बताया, 24 साल का प्रदीप कुमार कृष्णा नगर गंग नहर उत्तराखंड का रहने वाला है. भारतीय सेना में 3 साल पहले भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के बाद प्रदीप की पहली पदस्थापना गनर के पद पर हुई थी. जिसके बाद से आरोपी की पोस्टिंग अति संवेदनशील रेजिमेंट 881 जोधपुर में हुई थी।.

* 35 हजार स्टेशन मास्टरों की हड़ताल: 31 मई को रेलें रुक जाएंगी.क्या कर रहा मोदी रेल बोर्ड

रेल मंत्रालय समय रहते नहीं जागा या कोई कार्यवाही नहीं की तो देश में 31 मई को ऐसा हो सकता है कि सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जाएंगे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 35 हजार से अधिक स्टेशन मास्टर सामूहिक अवकाश लेकर काम नहीं करेंगे और एक प्रकार से हड़ताल पर चले जाएंगे। वैसे रेलवे ने अवकाश पर रोक लगाने जैसी प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें अपर मंडल प्रबंधक ( adrm) से अवकाश लेना होगा और वह बिना किसी खास वजह के अवकाश नहीं देगा। रेलवे गाड़ियों को चलाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी करेगा।
रेलवे की उदासीनता और अनदेखी की वजह से देश भर के करीब 35 हजार से अधिक स्टेशन मास्टरों ने रेलवे बोर्ड को एक नोटिस थमा दिया है। नोटिस में साफ कर दिया कि आगामी 31 मई को हड़ताल पर जाएंगे। देखना ये है कि सरकार आखिर इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है।

स्टेशन मास्टर क्यों कर रहे हैं यह हड़ताल ?

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय चंद्रात्रे का कहना है कि सरकार कुछ सालों से कोई सुनवाई नहीं कर रही जिसके कारण एकमात्र एक विकल्प हड़ताल करना ही बचा है।
पूरे देश में इस समय 6 हजार से भी ज्यादा स्टेशन मास्टरों की कमी है। रेल प्रशासन इस पद पर भर्ती नहीं कर रहा है। इस वजह से इस समय देश के आधे से भी ज्यादा स्टेशनों पर केवल दो स्टेशन मास्टर ही काम कर रहे हैं। नियमानुसार स्टेशन मास्टरों की शिफ्ट आठ घंटे की होती है, लेकिन स्टाफ की इस कमी की वजह से इन्हें हर रोज 12 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ रही है। जिस दिन किसी स्टेशन मास्टर का साप्ताहिक अवकाश होता है,उस दिन किसी दूसरे स्टेशन से स्टेशन मास्टर बुलाना पड़ता है। स्टेशन मास्टरों से अधिक काम कराया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय का कहना है कि स्टेशन मास्टरों की मांग की सूची रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी गई है।
रेलवे में सभी रिक्तियों को शीघ्र भरा जाना।
सभी रेल कर्मचारियों को बिना किसी अधिकतम सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता बहाल करना।
स्टेशन मास्टरों के संवर्ग में एमएसीपी का लाभ 16.02.2018 के बजाय 01.01.2016 से प्रदान करना।
संशोधित पदनामों के साथ संवर्गों का पुनर्गठन करना।
स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता देना। इन मांगों को पूरा करने के लिए मंत्रालय और सरकार से अपील की है।

सालों से चल रहा है ये मामला
स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हड़ताल का यह निर्णय कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं है। यह लंबे संघर्ष के बाद लिया गया है। काफी समय से रेल प्रशासन से मांग हो रही थी। रेल प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना।

अपनी मांगों को मनवाने के लिए पहले चरण में एस्मा (AISMA) के पदाधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को ई-मेल भेजकर के विरोध जताया।

दूसरे चरण में पूरे देश के स्टेशन मास्टरों ने 15 अक्टूबर 2020 को रात्रि ड्यूटी शिफ्ट में स्टेशन पर मोमबत्ती जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

तीसरे चरण का विरोध प्रदर्शन 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 तक एक सप्ताह तक चला। उस दौरान स्टेशन मास्टरों ने काला बैज लगा कर ट्रेनों का संचालन किया।

चौथे चरण में सभी स्टेशन मास्टर 31 अक्टूबर 2020 को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे।

पांचवे चरण में हर डिवीजनल हेड क्वार्टर के सामने प्रदर्शन किया।

छठवें चरण मैं सभी संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया एवं रेल मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

सांतवें चरण रेल राज्य मंत्री से मुलाकात करके समस्याओं से अवगत करवाया।
अब तक कहीं सुनवाई नहीं तो हड़ताल पर जाने का नोटिस थमा दिया है। देश भर के स्टेशन मास्टर के 31 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा के बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया है।
ट्रेनों का संचालन बंद नहीं हो, इसके लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय ने स्टेशन मास्टरों को छुट्टी देने पर रोक लगा दी है। आपात स्थिति में स्टेशन मास्टर को अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) द्वारा छुट्टी स्वीकृत करानी होगी।

अखिल भारतीय रेलवे स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर के स्टेशन मास्टर 31 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है। स्टेशन मास्टरों के अवकाश पर जाते ही देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा।
मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें बीच रास्ते में रुक जाएंगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशन मास्टरों ने अभी से सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उत्तर रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी आनंद मधुकर ने जोनल के सभी डीआरएम को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि किसी भी स्टेशन मास्टर को छुट्टी नहीं दें, किसी स्टेशन मास्टर को छुट्टी लेना आवश्यक हो तो अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) को आवेदन करेगा और एडीआरएम संतुष्ट होने के बाद छुट्टी दे सकते हैं।
पत्र में कहा है कि 31 मई को कौन स्टेशन मास्टर ड्यूटी पर रहे, कौन अनुपस्थित रहे और कौन छुट्टी पर थे, इसकी रिपोर्ट एक जून को भेजने का आदेश दिया है।
साथ ही ट्रेन संचालन जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है। मुख्यालय से आदेश आने के बाद भी स्टेशन मास्टर सामूहिक अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भेज रहे हैं।.

* सुखबीर बादल ने नहर डिस्ट्रीब्यूटरी सूखने के समय पानी की चोरी के लिए दर्ज किए गए 32 किसानों के खिलाफ झूठे मामले रदद करने की मांग की

फाजिल्का, 23 मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि वे जिले के उन 32 किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को तत्काल रदद करने का आदेश दें, जिनके खिलाफ नहर की डिस्ट्रीब्यूटरी सूखी चलने के बावजूद नहर के पानी के मामले में केस दर्ज किए गए है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चक सोतड़ियां, चक मौजदीन वाला, ढ़ांड कड़याल, अरियांवाला, बाहमनी वाला तथा चक तोतियांवाला के 32 किसानों के खिलाफ बरकतवाह माइनर डिस्ट्रीब्यूटरी से पानी चुराने के आरोप में पानी चोरी के मामले में झूठा फंसाया गया है।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने सिंचाई विभाग के अधिकारी, जो राज्य के किसानों को आवश्यक पानी उपलब्ध कराने के अपने कर्तव्य में विफल रहे हैं, अकाली कार्यकर्ताओं सहित किसानों को परेशान कर रहे हैं। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अकाली नेता हंस राज जोशन के चार भाई शामिल हैं।
सरदार बादल ने कहा है कि आप सरकार न केवल राज्य की नहरों में समय पर पानी उपलब्ध कराने में विफल रही है, बल्कि सतलुज और ब्याज दरिया में औद्योगिक और सीवेज प्रदूषकों के प्रवाह को रोकने में भी विफल रही है। ‘‘ हमने देखा है कि कैसे कुछ दिन पहले ही हरिके हेड वर्क्स में पूरा पानी प्रदूषित और काला हो गया है। इस मामले में कार्रवाई करने और फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के किसानों को सिंचाई और पेयजल के लिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय सरकार किसानों को परेशान कर रही है। हम किसानों के खिलाफ इस भेदभाव को हरगिज बर्दाश्त नही करेंगें और अगर झूठे मामलों को वापिस नही लिया गया तो पार्टी बदलाखोरी की भावना से प्रेरित आप सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

सरदार बादल ने यह भी मांग की कि सभी नहर डिस्ट्रीब्यूटरियों में तुरंत पानी की आपूर्ति शुरू की जाए ताकि किसान समय पर धान की नर्सरी लगा सकें। उन्होने बिजली की सुचारू और निर्बाध आपूर्ति की भी मांग करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर बिजली कटौती ने सब्जी उत्पादकों की आजीविका को तबाह कर दिया है और इससे धान की खेती भी प्रभावित हो सकती है।

* नशा तस्करी मे उड़ता पंजाब: हेरोइन और 10 हजार की ड्रग मनी के साथ महिला गिरफ्तार

*अबोहर पंजाब : सिटी नंबर -2 की पुलिस ने एक महिला को हेरोइन व ड्रग मनी समेत काबू किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलवंत कौर हेरोइन बेचने की आदी है। अब बस स्टैंड से अपने घर की तरफ आ रही है। इस पर पुलिस ने शनिवार शाम को हनुमानगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर महिला को *दस ग्राम हेरोइन समेत काबू कर लिया। उससे दस हजार की ड्रग मनी भी बरामद की। महिला की पहचान कुलवंत कौर पत्नी छिंदरपाल सिंह निवासी गली नंबर-12 ठाकुर आबादी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा बहावाला पुलिस ने एक इनोवा कार चालक को 100 ग्राम अफीम समेत काबू किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ मनजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत मोडीखेड़ा के निकट नाकाबंदी की थी। एक इनोवा कार को रोककर तलाशी ली तो *100 ग्राम अफीम बरामद हुई। कार चालक की पहचान हिरदेपाल सिंह उर्फ गग्गी निवासी पट्टी सदीक थाना खुइयां सरवर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य मामले में खुइयां सरवर पुलिस ने *18 किलोग्राम चूरा-पोस्त समेत ट्रक चालक समेत तीन लोगों को काबू किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ इकबाल सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गांव दानेवाला चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर घबरा गया। ट्रक की तलाशी लेने के लिए मौके पर एसआइ दविदर सिंह पहुंचे। उनकी मौजूदगी में तलाशी लेने पर ट्रक से 18 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों की पहचान ट्रक चालक बाज सिंह पुत्र दलबीर सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी अलदाद चक सुल्तानपुर लोधी व हरमिदर सिंह पुत्र सतनाम सिह निवासी पत्ती लक्खे वरियाम जिला तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को काबू कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

* प्रयागराज उत्तर प्रदेश tct ब्यूरो : गर्लफ्रेंड के चक्कर में पढ़े-लिखे बन गए चोर, कोई BSC है तो कोई BA

प्रयागराज में पुलिस ने बाइक चोरों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो अपनी प्रेमिकाओं के शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे. हैरानी की बात ये है कि इस गैंग के सभी चोर काफी पढ़े लिखे हैं. वो बाइक चुरा कर उसका फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर उसे बेहद कम कीमत पर लोगों को बेच दिया करते थे.
प्रयागराज.
प्रयागराज में पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश

बेहद पढ़े लिखे हैं सभी चोर, प्रेमिका के लिए करते थे चोरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने ऐसे बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. बाइक चोरों के इस गैंग के सरगना विवेक पाल सहित 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.

इस गैंग के पास से चोरी की 24 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गैंग पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. यही नहीं पकड़े गए गैंग के पास से गाड़ी के नकली कागजात बनाने में इस्तेमाल होने वाले लैपटॉप सहित कई अन्य सामान को भी बरामद किया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्यों से पूछताछ में सामने आया कि वो गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी किया करते थे.

लॉकडाउन में शुरू किया बाइक चोरी का काम
जब पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा था तो उस दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. लॉकडाउन में इनकी नौकरी चली गई जिसके बाद ये लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इसके बाद इन्होंने बाइक चोरी करने का फैसला लिया.

गैंग का सरगना विवेक पाल अपने साथी मनीष के साथ मिलकर बाइक चोरी करने लगा जिसके बाद गिरोह से चार अन्य सदस्य भी जुड़ गए. पुलिस के हत्थे चढ़ा ये गैंग प्रयागराज शहर और उसके आसपास के इलाकों से बाइक को चुराने का काम करता था.

गैंग के सभी सदस्यों की एक-एक गर्लफ्रेंड थी. इस बात की जानकारी पुलिस को पूछताछ के दौरान मिली. इस गैंग का मुख्य सरगना विवेक पाल बीएससी की पढ़ाई कर चुका है जबकि उसका साथी मनीष भी ग्रेजुएट है. गिरफ्तार किए गए गिरोह के अन्य सदस्य भी पढ़े लिखे हैं.
बाइक चोरी करने वाला यह गैंग चोरी की गई बाइक को बेहद सस्ते दामों में पर बेच देता था. सत्तर से अस्सी हजार रुपये की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके सिर्फ 25 से 30 हजार रूपए में बेचा जाता था.
गैंग से और लोगों के जुड़े होने की संभावना: एसएसपी
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक बाइक चोरी करने वाले इस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की गई इनकी संपत्तियों को भी चिन्हित करके जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, बाइक चोरी के मामले से जुड़े हुए कुछ कबाड़ियों के नाम भी सामने आएं हैं, जहां पर यह चोरी की बाइक को कटवा दिया करते थे. उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अजय कुमार ने गिरोह का खुलासा करने वाली सिविल लाइंस और कर्नलगंज थाने की पुलिस को 25- 25 हजार रूपए इनाम देने की भी घोषणा की है..।

N K Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button