HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#White House *Tricity times morning news bulletin 10 May 2025*

Donald Trump wants India-Pakistan tensions to ease ‘as quickly as possible’: White House

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 May 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 मई, 2025 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Himachal Pradesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लोग नहीं ले रहे प्रशासनिक आदेशों को गम्भीरता से ! Tricity times के विभिन्न क्षेत्रों के सर्वेक्षण में लोगों के घरों में लाइट जली हुई पाई गईं तथा स्ट्रीट लाइट्स भी रौशन थी..

2) पालमपुर स्थित cskhpkvv कृषि विश्वविद्यालय ने स्थापित कर दिया कीर्तिमान… उगा दिया सफ़लतापूर्वक बेशकीमती फल ब्लूबेरी… तीन प्रजातियां शार्पब्लू गल्फकॉस्ट तथा आस्टिन उगाने में कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने सफ़लता हासिल कर ली है तथा अनुसन्धान अपनी अन्तिम स्टेज में पहुंच गया है.! हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर नवीन कुमार बताते हैं कि कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र की मिट्टी और आबोहवा ब्लूबेरी फल की बागवानी उत्पादन के लिए बिल्कुल उपयुक्त पाई गई हैं। और सबसे बड़ी बात है विश्वविद्यालय में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं से कुछ किस्मों के लिए बेहद आशाजनक परिणाम मिल रहे हैं। ब्लूबेरी, जिसे वैश्विक रूप से एक सुपरफूड के रूप में जाना जाता है, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, एंथोसायनिन और कई जैव सक्रिय यौगिकों से भरपूर होती है, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने और उम्र से संबंधित याददाश्त समस्याओं को कम करने में मदद करती है,” इसके अलावा : ब्लूबेरी में फाइबर की उच्च मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को सुधारती है और वजन घटाने में सहायक होती है।

3) पालमपुर में बस स्टाफ की मनमानी… Flix bus सेवा की वोल्वो बस से जब छुट्टी कैंसल होने के चलते तत्काल प्रभाव से वापस जा रहे सेना के जवानों ने जब पालमपुर के ठाकुरद्वारा से कांगड़ा तक ले चलने की विनति की तो घमण्डी बस स्टाफ ने उन्हें रूखा व्यवहार करते हुए स्पष्ट इन्कार कर दिया और कहा कि भाई जरा गाड़ी भी देख लो कौन सी है, ये गाड़ियां ऐसे ही स्वारी नहीं उठातीं ! मौके पर मौजूद एक ज्वेलर्स व्यापारी पंकज चंदेल ने भी बस स्टाफ को सर्वोच्च कर्तव्य की दुहाई दी किन्तु उक्त बस स्टाफ पर कोई असर नहीं हुआ.! बाद में दो घण्टे बाद उन्हें निगम की दूसरी बस में खड़े होकर जैसे तैसे निकलना पड़ा ! क्षेत्र में इस खबर से सभी लोग दंग हैं !

Tricity times news

*1* सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की मदद से झाड़ा पल्ला, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते

*2* भारत के पांच ऐसे सुरक्षा कवच, जिनसे पस्त हो गए पाकिस्तान के हौसले; चीन भी खाता है खौफ

*3* गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर उनसे आवश्यक एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने का निर्देश दिया है

*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा की

*5* जहां भी जरूरत हो सेना की मदद करें; ऑपरेशन सिंदूर के बीच RSS की अपील

*6* भारत पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे और खबरें वायरल हो रही है,जिनका दूर दूर तक सच्चाई से नाता नहीं है,इसी तरह का एक संदेश वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जंग के हालात के मद्देनजर अगले दो-तीन दिन के लिए ATM बंद रहेंगे, सरकार ने इस दावे को ग़लत और भ्रामक करार दिया है,

*7* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’

*8* ‘लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें…’, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

*9* रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि, “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाकी है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट साझा न करें

*10* मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला

*11* ‘राफेल जेट और एस-400 यूं ही नहीं आ जाते’, असम सीएम ने जीएसटी को बताया ईश्वर का आशीर्वाद

*12* पेट्रोल खत्म होने की अफवाह! तेल कंपनियों का आश्वासन-देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कोई कमी नहीं, घबराहट में खरीदारी से बचें

*13* एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सरकार और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी से एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में अपना हाथ होने से इनकार करता है, वहीं दूसरी तरफ उसके अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं।

*14* स्वामी रामदेव बोले- रूह अफजा के खिलाफ सभी वीडियो हटाए, भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा; दिल्ली हाईकोर्ट ने शरबत जिहाद केस बंद किया

*15* कोर्ट में पेश किया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

*16* भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला, हालात देखते हुए नया शेड्यूल जारी होगा, विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा

*17* सेंसेक्स 880 अंक गिरकर 79,454 पर बंद, निफ्टी 266 अंक लुढ़का, रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे; ज्यादा बिकवाली इसका कारण

*18* पूर्वी भारत में कल से लू की नई लहर, अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बारिश की प्रबल संभावना।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button