HimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabदेशविदेश

*Tricity Times morning news head lines*

Anil sood tct Sr.Executive Editor

सुप्रीम कोर्ट का फैसला वेश्यावृत्ति अपराध नहीं। व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना की उन्हें डंडे और रिश्वत से मिलेगी राहत। हालांकि  वेश्यालय को गैरकानूनी कहा है।

आईएएस खिरवार का दिल्ली से लद्दाख और रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तबादला किया गया है। दोनों पर त्यागराज स्टेडियम खाली करवा कर स्टेडियम में  परिवार सहित कुत्ता घुमाने का आरोप है।

अब अजमेर शरीफ में हिन्दू धर्म से जुड़े चिह्न होने का दावा मुस्लिम संगठन खफ़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ।

दिल्ली हर्ष वर्धन को उचित स्थान ना दिए जाने से वे समारोह छोड़कर गए वापस।

हिमाचल की जय राम सरकार ने कैबिनेट की बैठक में परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराये में रियायत और सीएम गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देने के समय रिफिल के अलावा दो निशुल्क सिलिंडर देने का एलान किया है।

झंडूता के बरसंड में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की देवराइज इंफ्रा कंपनी 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

हिमाचल में 15 जून से बंटेंगे 2.49 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग बैग पर मोदी और जयराम की होगी फोटो।

पश्चिम बंगाल की सभी स्टेट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्रीी होंगे कुलाधिपति।

चंडीगढ़ सीबीआई ने फायर ऑफिसर को पकड़ा फायर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने पर ₹30000 मांग रहा था रिश्वत।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी कहा रिश्तेदारों और परिवार को सरकारी कामकाज से रखे दूर वरना नतीजा होंगे गंभीर।

मोहाली :मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही दवा, सरकारी मुफ्त योजना की निकली हवा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button