ताजा खबरेंHimachalटेक

*Tricity times morning news bulletin 27 May 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 27 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 मई, 2022 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है प्रदोष व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हैदराबाद में बोले पीएम मोदी-भ्रष्टाचार में लिप्त है केसीआर सरकार, इस बार भाजपा लाएगी बदलाव

2) पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना – सिर्फ अपना खजाना भरती हैं परिवारवादी पार्टियां, समाज को बांटने की रचते हैं साजिश

3) पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं

4)  भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, हमारी माताएं बहनें, हमारे अंत्योदय के सारे साथी, उनका उत्कर्ष भाजपा की आस्था है

5) भारत में कोविड-19 के 2,628 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

6) 8 साल, 8 छल” का नारा दे कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- 8 साल का भाजपाई कमाल, देश तबाह, मित्र मालामाल

7) दिल्ली के नए LG के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए बीजेपी सांसद हर्षवर्धन, कुर्सी ना मिलने पर नाराज होकर लौटे

8) झटका: गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा, 1 जून से देना होगा ज्यादा प्रीमियम

9) अब अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के हिंदू मंदिर होने का दावा, पुरातत्व सर्वेक्षण की मांग
10) भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को जर्मनी ने दी मंजूरी, यात्रा करने वाले लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

11) योगी सरकार 2.0 का करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश, युवाओं को रोजगार के ल‍िए 10 हजार स्टार्टअप्स की स्थापना का लक्ष्य

12) महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर ईडी की रेड, राउत बोले-सरकार को बदनाम करने की चल रही साजिश
13) ED और CBI की कार्रवाई पर भड़की शिवसेना, संजय राउत बोले- ना महाराष्ट्र झुकेगा, ना शिवसेना डरेगी

14) पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, लाखों समर्थकों संग डी-चौक पहुंचे इमरान खान, लोगों ने फूंका मेट्रो स्टेशन, राजधानी में सड़कों पर सेना.

15) शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों का उछाल

ट्राई सिटी विस्तृत समाचार

*केंद्र सरकार ने 20लाख टन सोया तेल और 2 लाख टन सूरजमुखी तेल के आयात पर 0 ड्यूटी की मंजूरी दी

*जयपुर:
हसनपुरा में गैस वेल्डिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट का मामला हादसे में गंभीर रूप से घायल दादी और मासूम पौती की मौत

* भारतीय रेल्वे ने शुरू की नई सुव‍िधा, लंबी कतारों से म‍िलेगा छुटकारा और झटपट म‍िलेगा ट‍िकट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें वेटिंग और लम्बी कतारों से मुक्ति देते हुए टिकट की नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट कर सकेंगे। कोविड के समय शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों के लिए स्पेशल किराया देने का नहीं रहेगा झंझट, पुरानी व्यवस्था बहाल नई सुविधा में यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से मिलने वाली सुविधाओं के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन से भी भुगतान कर सकेंगे। यात्री इसके जरिये एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल मोड में पेमेंट करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाए। रेलवे ने इन 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को दी मंजूरी, इस राज्‍य के यात्रियों को होगा लाभ ऐसे स्टेशनों को पर अक्सर रेलवे बोर्ड को यात्रियों की तरफ से घंटों लाइन में लगकर टिकट लेने की शिकायत मिली थी। कई बार स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाइन में लगने से यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। पहले चरण में इसे कुछ ही स्टेशनों पर शुरू किया गया है धीरे-धीरे देश भर में सभी स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ यात्री उठा सकेंगे।
– रेलवे अगले 10 दिनों में चलाएगी 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 36 लाख प्रवासियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए एटीवीएम में सभी सेवाओं के लिए यूपीआई क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री फोन के माध्यम से डिजीटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यात्री एवीटीएम स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसे स्कैन करने और पेमेंट करने के बाद यात्रियो को तुरन्त अपने गंतव्य का टिकट मिल जाएगा।

* बिहार: घर के चावल बेचे, मां ने दिलवाईं किताबें, भावुक कर देगी 1 पैर पर स्कूल जाने वाली सीमा की कहानी.

मासूम सीमा अपने एक पैर से ही गांव की पगडंडियों पर कूदते-फुदकते हुए हंसी-खुशी स्कूल जाती है. वह पढ़कर लिखकर टीचर बनना चाहती है. वीडियो वायरल होने पर बिहार के मंत्री ने कृत्रिम पैर के प्रत्यारोपण का आश्वासन दिया है.

जमुई
मां गांव में मजदूरी करके चलाती है घर

पिता भी दूसरे प्रदेश में करते हैं मजदूरी

एक्सीडेंट के बाद काटना पड़ा था सीमा का पैर

‘इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है.’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF Chapter 1’ का यह डायलॉग बिहार की बेटी सीमा मांझी की कहानी पर सटीक बैठता है. वही दस साल की सीमा मांझी जो अपने एक पैर पर चलकर सरकारी स्कूल में पढ़ने जाती है. सोशल मीडिया पर मासूम छात्रा का वीडियो वायरल हुआ तो अब उसकी मदद के लिए राजनीतिक जगत से लेकर फिल्म दुनिया तक की हस्तियां आगे आ गई हैं. भावुक कर देने वाली है सीमा की कहानी…

सीमा की उम्र महज 10 साल है. वह नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित फतेपुर गांव की रहने वाली है. चार साल पहले ईंट भट्ठे पर जाने के दौरान ट्रैक्टर चढ़ जाने से बायां पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसे डॉक्टरों की सलाह पर काटना पड़ गया. इस दर्दनाक हादसे ने मासूम का एक पैर तो छीना, लेकिन उसके हौसले की उड़ान बरकरार रही. दूसरे बच्चों को स्कूल जाते देख सीमा को भी पढ़ने की इच्छा हुई. क्योंकि सीमा पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती है और शिक्षा के जरिए अपने जैसे दूसरे बच्चों की जिंदगी की बाधाओं को दूर कर देना चाहती है.

चावल बेचकर बेटी भेजी स्कूल

मासूम बेटी का हौसला देख मां ने भी हार नहीं मानी और घर में रखा खाने का चावल बेच उसके लिए किताब-कॉपी खरीदींं, फिर बेटी को स्कूल भेजना शुरू कर दिया. उधर, स्कूल में एक शिक्षक की नजर दिव्यांग छात्रा पर पड़ी, तो उसने भी शिक्षा विभाग को इसकी  जानकारी दी.

मजदूरी करती है मां
दरअसल, एक पैर से स्कूल जाने वाली छात्रा सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. जबकि वह गांव में अपनी मां बेबी देवी और चार भाई-बहनों के साथ रहती है. मां भी गांव के आसपास मजूदरी कर अपना घर चलाती है और बच्चों को पालती है.

मंत्री अशोक चौधरी ने दिलाया भरोसा
वीडियो सामने आने पर सीमा की मदद के लिए बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी आगे आए हैं. सूबे की नीतीश सरकार में मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ” अब सीमा चलेगी भी और पढ़ेगी भी. जमुई जिलान्‍तर्गत खैर प्रखंड के फतेहपुर गांव की रहने वाली मेधावी बच्‍ची सीमा के समुचित इलाज की जिम्‍मेदारी अब  महावीर चौधरी ट्रस्‍ट उठाएगा.”

कृत्रिम पैर लगावाने का आश्वासन
उन्होंने आगे लिखा, ये मामला साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जिसकी जानकारी स्थानीय डीएम को भी दे दी गई है.

शीघ्र-अतिशीघ्र बिटिया को पटना लाया जाएगा, जहां कृत्रिम पैर के प्रत्यारोपण के बाद बिटिया अपने दोनों पैरों से चल पाएगी और शिक्षित व विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएगी.

सोनू सूद भी मदद के लिए आगे आए
उधर, फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा को मदद का भरोसा दिलाया है. इस बेटी का वीडियो देख हर किसी की तरह सोनू सूद का भी दिल पसीज गया. अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ”अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया है.”.

* भगवंत मान ने अपने मंत्रीयों को स्पष्ट रूप से दी चेतावनी

चंडीगढ:

आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में उसकी सरकार की जो ईमानदार छवि पेश की जा रही थी, उसपर स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने दाग लगाने का काम किया है| विजय सिंगला ने जो किया है उससे आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हो उठे हैं| पार्टी के साथ-साथ सरकार शर्मसार हुई है| फिलहाल, विजय सिंगला को तो मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है| मगर यह सब कुछ सामने आने के बाद अब सीएम भगवंत मान का माथा काफी ज्यादा ठनका हुआ है और उन्होंने अपने मंत्रियों को अब एक खुली चेतावनी जारी कर दी है|

साफ-साफ शब्दों में कान में डाल दी यह बात….

मिली जानकारी के अनुसार, विजय सिंगला का मामला सामने आने के बाद सीएम भगवंत मान ने अपने मंत्रियों के साथ एक अहम मीटिंग की| यह मीटिंग मंत्रियों को हिदायत देने के लिए ही बुलाई गई थी| मीटिंग में सीएम मान ने अपने मंत्रियों को साफ-साफ शब्दों में हिदायत देते हुए कहा है कि वह कतई भ्रष्टाचार में लिप्त न हों| वर्ना उनपर भी वही कार्रवाई की जाएगी जो विजय सिंगला पर हुई है|

सीएम मान ने मंत्रियों से सरकारी कामकाज से परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को दूर रखने को कहा है| सीएम मान ने साफ कर दिया है कि सरकारी काम में परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए| उन्हें सरकारी कामकाज से हर हाल में दूर रखें| इसके अलावा यह भी सुनिक्षित किया जाए कि कहीं वह आपके नाम पर रौब तो नहीं झाड़ रहे हैं|
सीएम मान का मानना है कि सरकारी कामकाज से परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को शामिल करने से भ्रष्टाचार पनप सकता है या पनपता है| इसीलिए सीएम मान ने मंत्रियों से साफ कह दिया है कि वह ऐसा करने से गुरेज करें| इसके साथ ही मान ने विधायकों के लिए भी यही फरमान जारी किया है| बरहाल, सीएम मान की इस हिदायत से मंत्री-विधायक अब संभलकर चल रहे हैं| क्योंकि वह जान रहे हैं कि सीएम मान जब विजय सिंगला की कुर्सी छीन सकते हैं तो उनपर भी यह नौबत आ सकती है|

काम पर 1% कमीशन की मांग करते थे विजय सिंगला….

बतादें कि, विजय सिंगला अपने विभागीय काम में 1% कमीशन की मांग करते थे| जिसके सबूत सीएम मान के हाथ लगे और फिर सिंगला पर एक्शन हो गया| बताया जाता है कि, स्वास्थ्य मंत्री पद से बर्खास्त हुए विजय सिंगला ने भी अपने रिश्तेदार को अपना ओ.एस.डी. लगाया हुआ था और उसी रिश्तेदार के माध्यम से भ्रष्टाचार का सारा खेल चल रहा था|

विजय सिंगला के बारे में …….

बतादें कि, विजय सिंगला पंजाब की मानसा विधानसभा सीट से विधायक बने हैं| उन्होंने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को हराया है। विजय सिंगला पेशे से डॉक्टर हैं। वह पहली बार विधायक बने हैं। विजय सिंगला काफी चर्चा में थे कि वह पहली बार विधायक बनते ही मंत्री बन गए| फिलहाल, अब उनकी किरकरी को लेकर चर्चा हो रही है |

* हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद दंगों में हुए नुकसान की सरकार से मांगी जानकारी !

*चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद पंचकूला सहित हरियाणा व पंजाब में हुए दंगों में कितना नुकसान हुआ और इसके लिए मुआवजे के लिए कितने आवेदन आए हैं, इसकी जानकारी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार से मांगी है। डेरा मुखी को दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। इसकी हाईकोर्ट के तीन जजों की फुल बेंच सुनवाई कर रही है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। अब जस्टिस एजी मसीह, जस्टिस ऋतू बाहरी और जस्टिस तजिंदर सिंह ढींडसा की फुल बेंच ने याचिका पर सुनवाई आरंभ की है। फुल बेंच ने कहा कि पहले यह जानना जरूरी है कि विभिन्न स्थानों पर हुए दंगों में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है। इसके साथ ही इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों के निपटारे हेतू क्लेम ट्रिब्यूनल गठित करना बेहद जरूरी है। हाईकोर्ट ने अब हरियाणा व पंजाब सरकार से पूछा है कि वे इन ट्रिब्यूनल में किन न्यायिक अधिकारियों को शामिल करना चाहते हैं। यह जानकारी दोनों सरकारों को 1 जून को हाईकोर्ट में सौंपनी होगी। फरवरी 2020 में अंतिम सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कहा था कि जल्द से जल्द केस का निपटारा बेहद जरूरी है। पूरे घटनाक्रम में जानमाल का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा, यह भी अभी सुनवाई के दौरान तय किया जाएगा। इस मामले में हाईकोर्ट को सहयोग दे रहे सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने दंगों में हुए नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार है। डेरे की ओर से कहा गया कि इस मामले में डेरे का दोष नहीं है, न ही उससे रिकवरी की जा सकती है। नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी गठित की जा सकती है।

* राजस्थान में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर राजस्थान में नौतपा शुरू होने के बाद दिन के तापमान में इजाफा दर्ज हो रहा है, लेकिन प्रदेश के कुछ इलाकों में तेजी आंधी, तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। दर्जनभर जिलों में किसी भी समय मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है।
इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अगले कुछ घंटों के दौरान दौसा, करौली, धोलपुर, भरतपुर, जयपुर, सीकर जिले और आसपास के इलाके में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी, धूलभरी आंधी, तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। उधर, दौसा, भरतपुर, करौली, धोलपुर, जिले में कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पूर्वी राजस्थान में कोई चेतावनी नहीं

मौसम केन्द्र की रिपोर्ट की माने तो पूर्वी राजस्थान में 30 मई तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में उष्ण लहर, धूलभरी आंधी, मेघगर्जन के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
रात का तापमान 30 के पार
नौतपा शुरू होने और पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही रात के तापमान में तेजी से उछाल आ रहा है। बीती रात तापमान 30 डिग्री को पार कर गया। फलोदी का तापमान 32.4, जोधपुर, 31.4 और कोटा में रात का तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अन्य जिलों में तापमान 23 से 29 ड़िग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी हवाएं चलेंगी और तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।

N K Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button