Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*प्रत्येक विकास खंड में एक-एक औषधीय पौधों की नर्सरी होगी विकसित: डीसी 14 वें वितयोग के कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के दिए निर्देश रैत, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, फतेहपुर विकास खंडों की समीक्षा बैठक आयोजित*

 

प्रत्येक विकास खंड में एक-एक औषधीय पौधों की नर्सरी होगी विकसित: डीसी
      14 वें वितयोग के कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
    रैत, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, फतेहपुर विकास खंडों की समीक्षा बैठक आयोजित।

धर्मशाला, 27 मई। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक-एक औषधीय पौधों की नर्सरी विकसित की जाएगी इस के लिए सभी विकास खंड अधिकारियों को नर्सरी स्थापित करने के लिए दस जून तक का समय दिया गया है।
शुक्रवार को रैत विकास खंड कार्यालय के सभागार में रैत, नगरोटा सूरियां, इंदौरा तथा फतेहपुर विकास खंडों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि अमृत सरोवर के तहत चल रहे कार्यों को भी 30 जून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में अमृत सरोवर के तहत बेहतरीन कार्य हो रहा है, जिला में अस्सी के करीब कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि 14 वें वितयोग के तहत चल रहे विकास कार्यों 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके साथ विकास कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने पंचायत में लंबित विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विकास खंड अधिकारियों को इन कार्यों को पूरा करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनमानस को लाभांवित किया जा सके।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पंचवटी पार्कों के निर्माण की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाए ताकि बच्चों तथा बुर्जुगों को टहलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के सुचारू क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पंचायत सचिवों तथा तकनीकी सहायकों को आपसी समन्वय के साथ पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी विकास खंडों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए नियमित तौर पर जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।
इससे पहले परियोजना अधिकारी सोनू गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रैत, नगरोटा सूरियां, इंदौरा तथा फतेहपुर विकास खंडों में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडीसी गंधर्वा राठौढ सहित विकास खंड अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button