HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Donald Trump takeover Tricity times morning news bulletin 21 January 2025

OverDonald Trump accused Canada and Mexico of failing to stop illegal immigration and narcotics into the United States.

 

तक tc

Tricity times morning news bulletin 21 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 जनवरी, 2025 मंगलवार माघ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है कालाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) मंडी… सुन्दरनगर के गांव भवाणा में पंजाब से तस्करी कर के लाई जा रही बियर से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा ! चालक हिरासत में ले लिया गया है जबकि उसका सहयोगी तस्कर फरार होने में कामयाब रहा !
पुलिस ने फोरलेन पर नाकाबंदी की हुई थी और ट्रक छापा मारकर यह तस्करी रोक दी ! ट्रक में 600 पेटी पंजाब की बियर बरामद हुई ह

2) चंबा… पांगी में एक बार फिर मिली विलुप्त हो चुकी leopard कैट प्रजाति !
बीते परसों रात को देखा गया है उक्त प्रजाति का तेंदुआ !

3) ऊना… होशियारपुर से चिट्टा नेटवर्क चलाने वाला मुख्य सप्लायर किया गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार, इस प्रकरण में कुल मिलाकर गगरेट पुलिस ने की है यह चौथी गिरफ्तारी

4) सोलन… कसौली में बेनामी परिसंपत्ति के रूप में दर्ज 90 फ्लैट अब होंगे हिमाचल प्रदेश सरकार के नाम ! कुल बाजारी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई है !

5) प्रदेश में कल से दोबारा बारिश के कहर का समाचार
ठंड से राहत के बीच फिर लौटेगा बारिश का दौर, कोई नहीं जानता कि राज्य में कब-कब बरसेंगे बादल !

Tricity times news

1) सत्ता का नशा सिर चढ़कर लगा बोलने….
‘ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा..! डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को दे दी धमकी

2) दिल्ली चुनाव में कॉंग्रेस की हालत कुछ बहुत ज्यादा अच्छी नहीं… न कैंपेन, न नैरेटिव… सिर पर दिल्ली चुनाव, कांग्रेस के लोकल नेताओं में जोश की कमी! राहुल-प्रियंका ने सुनाई खरी-खरी

दिल्ली में राहुल गांधी की जनसभाएं बुधवार (22 जनवरी) से दिल्ली में एक बार फिर से शुरू होने वाली हैं. वैसे तो सीलमपुर में राहुल ने पहली जनसभा की थी, लेकिन उसके बाद रैलियों में ब्रेक लगा हुआ है !

3) पहले घुसपैठ, फिर सैफ पर हमला… देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरनाक बनते जा रहे हैं अवैध बांग्लादेशी!

4) एलन मस्क से जेफ बेजोस तक, ट्रंप की शपथ में एक फ्रेम में दिखे भारतीय अरबपति भी

5) कोलकाता कांड के दोषी की सजा को फांसी में बदलवाने के लिए HC जाएगी बंगाल सरकार

6) आयुर्वेद की दवाओं ने ऐसा असर किया, मंत्री से CM बन गया: मोहन यादव

7) ट्रंप 2.0 राज में QUAD विदेश मंत्रियों की होगी पहली मीटिंग, वॉशिंगटन में ही मौजूद हैं एस जयशंकर

8) 5 दिन बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान, अब अच्छी है एक्टर की तबीयत।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button