Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*कौन से बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है नेशनल हाईवे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…*

 

कौन से बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है नेशनल हाईवे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक……..

बतौर विधायक तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के कर कमलों से किये गये शिलान्यास ओर वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के शासन काल में लोकार्पित पालमपुर शहर के बिल्कुल बीच थ्रू बाईपास व्रिज जहाँ शहर की सुंदरता को चार चांद लगाता है बहीं दूसरी तरफ इस पुल की परिधि में साथ लगते पुलिस थाने के समीप सड़क की दुर्दशा को देखकर यहां से गुजरने वाला हर राहगीर विभाग की कार्यप्रणाली को कोस रहा है । आज इसी स्थित जगह पर एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते वच जाने के बतौर प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने रोष भरे लहजे में उन जिम्मेवार अधिकारियों से कहा है कि शर्म आनी चाहिए किस तरह उनकी कथित बेरुखी एवं लापरवाही के चलते लोगों की टिप्पणियां से सरकार को कटघरे में खड़ा होना पड़ता है । उन्होंने कहा लम्बा समय हो गया पालमपुर शहर के मुख्य बाजार पर स्थित यहाँ इस उच्च मार्ग की इस तरह की दुर्गति को बने हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button