ताजा खबरेंHimachal

*Tricity times evening news bulletin 03 June 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 03 June 2022

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
03 जून 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, पीएम बोले- मेरी काशी अब बदल गई है

2) पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है

3) पीएम मोदी बोले- यूपी ही 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा, अगले 10 साल में आप देख लेना
4) आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40% हो रहा है भारत में, किसी भी हिन्दुस्तानी को होगा गर्व:पीएम मोदी
5) सोनिया गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट में लिखा-मुझसे मिले लोग बरतें सावधानी

6) तीन माह बाद देश में कोरोना के मामले 4000 पार, विमानों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने का निर्देश

7) जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग: घाटी में आतंक का साया, घर-बार छोड़कर जा रहे लोग, अमित शाह की बड़ी बैठक आज

8) J&K: टारगेट किलिंग के बाद एक्शन में सरकार, गृह मंत्रालय में बैठक कर रहे LG मनोज सिन्हा, कुछ देर में अमित शाह के साथ मंथन

9) J&K में रोज मारे जा रहे कश्मीरी हिंदू, अमित शाह को खेल मंत्रालय में भेजा जाए- बोले BJP के सुब्रमण्यम स्वामी

10) हिंदुओं की हत्‍या पर राजनीत‍ि: जीतन राम मांझी बोले- ब‍िहार‍ियों को सौंप दें जम्‍मू-कश्‍मीर; आप, श‍िवसेना ने बीजेपी पर बोला हमला

11) संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- कश्मीर में 1990 जैसे हालात, धारा 370 हटाने का नहीं हुआ फायदा

12) राज्यसभा चुनाव: उदयपुर में कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 65 विधायक, शाम तक हो जाएंगे 100 के पार

13) राजस्थान राज्यसभा चुनाव: गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बगावती सुर, बोले- गहलोत ने बसपा विधायकों को नहीं दिया उचित सम्मान
14) घाटी में मारे गए मैनेजर का राजस्थान में अंतिम संस्कार, जवान बेटे का शव देख बेसुध हुए मां-बाप.

15) नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ED का दूसरा समन, 13 जून को पेश होने का आदेश,इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को बुलाया गया था लेकिन वे फिलहाल विदेश दौरे पर हैं

16) पंजाब के हालातों को देखते हुए केंद्र का बड़ा फैसला, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह मिली Z कैटगरी की सुरक्षा

17) पंजाबः सिद्धू के गांव में AAP MLA को न मिली एंट्री, बैरंग लौटे; हत्या के 4 दिन बाद पहुंचे CM मान के खिलाफ भी प्रदर्शन

18) गारमेंट्स के लिए कई देशों ने छोड़ा चीन का साथ, भारत बन रहा नया बाजार

19) कर्नाटक के कलबुर्गी में गाड़ी से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 7 यात्री जिंदा जले, 12 झुलसे

20) चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी ने रचा इतिहास, 55025 वोटों से मिली विजय, सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

21) शेयर बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, आखिरी कारोबार में लाल निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स करीब 50 अंक टूटा

Naval kishore tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button