ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 04 June 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 04 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
04 जून 2022
संकलन :नवल किशोर शर्मा
1) देश में फिर सामने आए हैं करीब 4 हजार नए कोरोना केस, 26 लोगों की हुई मौत, एक्टिव मामले 22 हजार के पार

2) घाटी से नहीं निकाले जाएंगे कश्मीरी हिंदू, गृह मंत्री अमित शाह ने दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश
3) कश्मीर में 177 कश्मीरी हिंदू अध्यापकों का सुरक्षित स्थानों पर तबादला, आवास-कार्यालयों में सुरक्षा भी बढ़ाई

4) वित्त वर्ष 22-23 में 58 कोयला ब्लॉक शुरू होंगे, 138.28 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य : कोयला मंत्रालय

5) सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मों से देश को होगा फायदा, फिल्म देखने के बाद बोले मोहन भागवत

6) ‘घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता’- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. इससे पहले उन्होंने कश्मीरी पंडितों का मसला उठाया था.

7) राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस को झटका देंगे BSP से आए 6 विधायक? अभी तक नहीं पहुंचे रिसॉर्ट, मंत्री भी लिस्ट में

8) राज्यसभा चुनाव 2022: राजस्थान में बढ़ी कांग्रेस की$ मुश्किल, दो विधायकों ने दिखाए तल्ख तेवर, ‘कांग्रेस के साथ 7 फेरे नहीं लिए, जो जिंदगी भर साथ निभाएंगे

9) कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, अब तक 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज

10) BJP सहित सभी राजनीतिक दलों को PK की चुनौती, कहा- किसी में इतना दम नहीं कि मुझे B टीम बना लें

11) पूरा बिहार पीके मस्त है, पर राजा को लग रहा है शराबबंदी सख्त है- CM नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का प्रहार

12) भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल के बाद सबसे अधिक बढ़ा है। 27 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 3.9 अरब डॉलर बढ़कर 600 अरब डॉलर से अधिक हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी देश के लिए एक अच्छा संकेत है

13) 30 जून है पैन-आधार लिंक करने की डेडलाइन, नहीं किया तो भरना होगा दोगुना जुर्माना

14) बीजिंग :चीन में 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही बुलेट ट्रेन हुई डिरेल, चालक की मौत; सैंकड़ों घायल..

Naval kishore tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button