Mandi /Chamba /KangraChandigarhHaryanaHimachalJ & KKullu /lahul /KinnaurMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour
*Himachal Heritage village Palampur an Ultimate destination for peaceful stay*

*Himachal Heritage village Palampur an Ultimate destination for peaceful stay*

पालमपुर का हेरिटेज विलेज बहुत ही सुंदर और हिमाचल की पुरानी संस्कृति को सहेजे हुए है। यह रिसोर्ट आपको आप की छुट्टियों का भरपूर आनंद देता है ।बहुत खुले वातावरण में तथा प्रकृति की गोद में बनाया गया यह विलेज हेमराज डोगरा ने बहुत ही मेहनत करके तथा अपने पूरे प्रयास डालकर इस रिसोर्ट का निर्माण किया है ।हेमराज डोगरा पहले से ही होटल इंडस्ट्री में जुड़े हुए थे तथा 2011 में उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया और इस विलेज को बनाने में उन्हें 5 साल लग गए। 
यह हिमाचल का एकमात्र ऐसा रिजल्ट है जहां पर आपको हिमाचल के विभिन्न जिलों की संस्कृति एक ही स्थान पर मिल जाती है तथा आप एक जगह बैठ कर ही पूरे हिमाचल रहन-सहन खान पान से रूबरू हो सकते हैं।
प्रस्तुत है रिजॉर्ट के बारे में कुछ विशेष जानकारी जो इस रिजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा मालिक हेमराज डोगरा ने ट्राइसिटी टाइम्स को बताये।
प्लीज क्लिक
https://fb.watch/dstG0PRGFm/