Mandi/ Palampur/ Dharamshala

सड़कों और पुलों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार*

 

*सड़कों और पुलों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार*

*पनापर में 270 लाख से ताहल खड्ड पुल और सड़क जनता को समर्पित*

पालमपुर, 05 जून :-विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़के ही यातायात का महत्वपूर्ण साधन तथा प्रगति का आधार हैं। सरकार ने प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी है।
विधान सभा अध्यक्ष, रविवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के पनापर पंचायत के अंतर्गत 2 करोड़ 70 लाख से निर्मित ताहल खड्ड पर बने पुल व 3 किलोमीटर सडक लोगों को समर्पित करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
परमार ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये जल जीवन मिशन में निशुल्क नल लगाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रतिमाह 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अब एक पैसा भी बिल नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी के बिल को भी माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राहत देने के लिए सरकारी बसों में किराया 50 प्रतिशत माफ किया गया है। उन्होंने पनापर खोली शिव मंदिर में शेड बनाने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में पनापर पंचायत के प्रधान श्रीमती पुन्या देवी , प्रधान धीरा कविता धरवाल ,उप प्रधान पनापर सुभाष , ग्राम केन्द्र अध्यक्ष राकेश , बूथ अध्यक्ष अनिल राणा, समिति सदस्य अश्वनी चौधरी , विक्रम पटियाल, अंजना, अनिता, सुमन कटोच प्रभारी खरौठ जोन, उप प्रधान बल्ला पंचायत चंद्रवीर कटोच , सोनिका चौधरी,एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनूप सूद, एसडीओ जल शक्ति विभाग नीरज बैद्य, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button