TRICITY TIMES AFTERNOON NEWS
TRICITY TIMES AFTERNOON NEWS
23-02-2022
ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर समाचार
23-02-2022
1. रूस-यूक्रेन विवाद पर एक्शन में अमेरिका, बाइडेन ने प्रतिबंधों का किया ऐलान
यूक्रेन और रूस विवाद के बीच अमेरिका अब एक्शन में आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया है.
वाशिंगटन,
अमेरिका ने कहा- रूस की हर गतिविधि पर नजर
रूस का कदम यूक्रेन पर हमले की शुरुआत- बाइडेन
यूक्रेन-रूस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित करने के ऐलान के बाद दुनियाभर में हलचल मच गई है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इस स्थिति का आकलन करते हुए हम कदम उठाने जा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारी तरफ से रक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. दो रूसी वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा है कि रूस, पश्चिमी देशों के साथ और व्यापार नहीं कर पाएगा. हमारे पास कई कदम हैं जो उठाए जाने हैं. उन्होंने रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली सहायता पर भी रोक लगाई जाएगी. रूस की ओर से अंतरराष्ट्रीय कानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना का जमावड़ा है.
रूस यूक्रेन विवाद : क्या यूक्रेन संकट तीसरे विश्वयुद्ध की दस्तक है ?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही ये भी कहा कि हमने पिछले दो दिन में कई बैठकें की हैं. रूस के साथ जंग का हमारा इरादा नहीं है. रूस ने यूक्रेन को चारो तरफ से घेर रखा है. हमारी नजर रूस के अगले कदम पर है. जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ हमारी लगातार बात हो रही है. हम रूस और यूक्रेन के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम युद्ध टालने के प्रयास कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम करे, विवाद सुलझाने की कोशिश जारी रहेगी.
यूक्रेन को जारी रहेगी हथियारों की आपूर्ति
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ समय से स्थिति का हम लगातार आकलन कर रहे हैं और हालात को देखते हुए कदम उठाने जा रहे हैं. हमने नाटो गठबंधन के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये भी साफ किया कि अमेरिका, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखेगा.
नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना भेजी जा रही है क्योंकि पूर्व में रूस अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ाता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगियों की एक-एक इंच जमीन की सुरक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन पर लगाए गए आरोप को लेकर बाइडेन ने कहा कि हममें से कोई मूर्ख नहीं है. पुतिन बल प्रयोग करके अधिक इलाकों पर कब्जे का आधार तैयार कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने विद्रोही गणराज्यों को मान्यता के रूस के हालिया कदम को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत बताया. इससे पहले, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में सैनिकों को जिस तरह से तैनात कर रखा है, वह किसी पर आक्रमण करने की तरह है. हालांकि अमेरिका शुरुआत में इस शब्द का उपयोग करने में हिचकिचा रहा था.
अमेरिका ने कहा- ये रूस का अमेरिका में नया हमला
वहीं अमेरिका के प्रमुख उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फिनर ने कहा कि हमें लगता है कि यह आक्रमण की शुरुआत है. क्योंकि यह यूक्रेन में रूस का नया हमला है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हमला है और रूस की यही चाल चल रहा है.
बाइडेन प्रशासन ने किया था सैनिकों की तैनाती का विरोध
एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार व्हाइट हाउस ने यूक्रेन में रूस की गतिविधियों के बाद इस पर कड़ी निगरानी करना शुरू कर दिया है. साथ ही ये भी कहा कि बाइडेन प्रशासन ने पहले पुतिन के सैनिकों की तैनाती वाले फैसले का विरोध किया था.
रूस की एक्टिविटी पर व्हाइट हाउस की नजर
अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस यह देखना चाहता था कि रूस वास्तव में क्या करने जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि रूसी सेना की गतिविधियों का आकलन करने के बाद यह साफ हो गया कि यह रूस का एक नए तरह का हमला है..!!!!
2. *🔴स्मृति ईरानी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पूरा किया ऑनलाइन कोर्स, शेयर किया सर्टिफिकेट*
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में आपको जानकर खुशी होगी कि उन्होंने अपने टैलेंट में एक और चीज अचीवमेंट को जोड़ लिया है. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एक कोर्स को पूरा किया है. पैनडेमिक की चुनौतियों के बीच स्मृति ईरानी को कुछ नया सीखने का मौका मिला. अपनी इस उपलब्धि को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.
*नई दिल्ली.*
*स्मृति ईरानी ने शेयर की खास बात*
*एकता कपूर ने दी स्मृति ईरानी को बधाई*
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपलब्धियों में एक और एडऑन हुआ है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से ऑनलाइन कोर्स पूरा कर लिया है. उन्होंने बिजनेस एनालेटिक्स: डिजिसन मेकिंग यूजिंग डाटा में ऑनलाइन कोर्स 20 फरवरी 2022 को पूरा किया.
स्मृति ईरानी ने कोरोना काल में सीखी ये चीज
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस अचीवमेंट को साझा किया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा- पैनडेमिक ने अपनी चुनौतियों के साथ कुछ नया सीखने का और पूर्व जीवन जीने का अवसर दिया. UCBerkeley के बाद मैंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से लर्निंग को एंजॉय किया. अपने स्किल को बढ़ाने के लिए समय निकालना वास्तव में एक खुशी है.
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर शेयर की. स्मृति ईरानी को इस उपलब्धि के लिए फैंस और सेलेब्स ने ढेरों बधाई दी. स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एकता कपूर, टीना दत्ता, मौनी रॉय समेत कई सितारों ने रिएक्ट किया है. स्मृति ईरानी की खास दोस्त एकता कपूर ये गुडन्यूज सुनकर काफी खुश हुईं. उन्होंने कमेंट कर लिखा- शानदार. एकता ने हार्ट इमोजी भी बनाए.
इससे पहले नवंबर 2021 में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया था कि उन्होंने कैलिफोर्निया की बर्कले विश्वविद्यालय, से ‘बर्कले फिनटेक: फ्रेमवर्क, एप्लीकेशन एंड स्ट्रैटेजीज’ का कोर्स कंप्लीट किया है. वाकई स्मृति ईरानी के सीखने के जज्बे को सलाम करना तो बनता है. सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, इसे स्मृति ने साबित कर दिया है. ऐसा कर वे कईयों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
3. *चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सजा, टेंशन से बीपी बढ़ा, डॉक्टरों ने जताई चिंता*
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए सोमवार का दिन बेहद भारी रहा. एक तरफ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में 5 साल की सजा सुनाई और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. वहीं अदालत का फैसला आने के एक घंटे पहले उनका ब्लडप्रेशर काफी बढ़ गया. ब्लड शुगर का लेवल भी हाई हो गया था.
इसे लेकर उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने चिंता जताई है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए बनी 6 डॉक्टरों की टीम की अगुवाई कर रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि वह सुबह से ही तनाव में थे. उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर नियंत्रित करने के लिए दवाइयों की अतिरिक्त डोज दी गई. खाली पेट में उनका ब्लड शुगर 160 मापा गया जबकि ब्लड प्रेशर 150/70 रहा.
4. आपने पुरानी एक फिल्म का संवाद सुना होगा कि ” निकल गई ना सारी हेकड़ी” !!!! पाकिस्तान पर यह उक्ति एकदम फिट बैठती है, क्योंकि अब है झुकने पर मजबूर पाकिस्तान ! कहा- भारत के साथ व्यापार शुरू करना जरूरी, इससे हमें ज्यादा फायदा!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के फाइनेंशियल एडवाइजर रज्जाक दाऊद ने भारत के साथ ट्रेड रिलेशन बहाल करने पर जोर दिया है. रज्जाक के मुताबिक, भारत के साथ कारोबारी रिश्ते फिर शुरू करना दोनों देशों के लिए जरूरी हैं, इससे पाकिस्तान को तो बहुत फायदा होगा। ये वक्त की भी जरूरत है. जहां तक मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री का सवाल है तो हम कारोबारी रिश्ते बहाल करना चाहते हैं.
2021 में पाकिस्तान की इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भारत से चीनी और कपास के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था. हालांकि, इस फैसले को फौरन वापस ले लिया गया. इसके पीछ की वजह यह थी कि पाकिस्तान की फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से विदेश मंत्रालय सहित सभी स्टेकहोल्डर्स को बोर्ड में शामिल किए बिना यह फैसला लिया गया था.
मार्च, 2021 में पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. उन्होंने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि सुधारना चाहते हैं. इस कारण वह सभी पड़ोसियों के साथ विवादित मुद्दों का समाधान चाहते हैं और यह किसी दबाव में नहीं किया जा रहा है. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी.
