ताजा खबरेंHimachal

*Tricity times morning news bulletin 13 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 13 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 जून, 2022 सोमवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) ऊना tct :
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा सम्भाला :

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने पिता के चुनाव के प्रचार की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है! इस घटनाक्रम पर जहां काँग्रेस युवा पीढ़ी को आगे लाने की परिभाषा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा इसे नेपोटिजम का नाम देकर खिल्ली उड़ा रही है और इसे काँग्रेस की पुरानी परंपरा का हिस्सा बतला रही है जिसमें सोनिया गांधी के बाद हर हाल में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ही आते हैं। बताते चलें कि आस्था अग्निहोत्री पिछले डेढ़ हफ्ते से लगातार अपने पिता के चुनावी क्षेत्र हरोली में सक्रिय हो चुकी हैं। इसी कड़ी के तहत रविवार को आस्था अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में हरोली मिलन सम्मेलन का आयोजन कर हजारों की भीड़ इकट्ठा करने का काम किया है। हरोली मिलन सम्मेलन के दौरान आस्था अग्निहोत्री मंच से जनता को संबोधित करते हुए भावुक भी हो गई थीं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हरोली विधानसभा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां कांग्रेस चट्टान की तरह मजबूत खड़ी है । जिस पर काँग्रेस के अन्य क्षेत्रों के नेताओं ने अपनी थोड़ी बहुत नाराजगी भी जाहिर की है और इसे अपरिपक्वता वाला बयान बताया है ।

2) काम करने के दौरान विद्युत विभाग के जेo ईo और लाइन मैन बुरी तरह झुलसे, बाल बाल बची जान

नादौन tct हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के नादौन के गगाल में स्थित विद्युत सब-स्टेशन में कंट्रोल रूम के एक भाग में जोरदार विस्फोट हो गया! इस दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कंट्रोल रूम में कुछ समय के लिए सिस्टम के कंट्रोल पैनल 2 को बंद कर दिया गया था । इसी दौरान इसकी जांच के लिए कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद और दो हेल्पर देशराज व शुभम मौका पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसके बाद जब इसकी ट्रॉली बाहर निकाली गई, तभी अचानक इसमें जोर से ब्लास्ट हो गया, जिसकी तीव्र फ्लैश लगने से यह तीनों कर्मचारी घायल हो गए।

इस हादसे में कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र करीब 40% तक झुलस गए हैं और उनके चेहरे, बाजू और टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं! वहीं दो अन्य कर्मचारियों को भी चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर दर्दनाक चोटें आई हैं। इन तीनों कर्मचारियों को आसपास के कर्मचारियों ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष चंद को तत्काल समय नष्ट ना करते हुए rpgmc टांडा रेफर कर दिया गया, जबकि दो अन्य का नादौन अस्पताल में ही उपचार चल रहा है ।

3) श्रद्धालूओं से भरी बस अनियन्त्रित हो कर पलटी जम्मू कश्मीर के 20 श्रद्घालु घायल

Tct कांगड़ा : माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे जम्मू कश्मीर के श्रद्धालुओं की मिनी बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। गनीमत यह रही कि बस जा कर खाई में नहीं गिरी और अन्यंत्रित होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गई! हादसा देहरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोटला बेहड़ के दुरंगाई गांव में पेश आया। मिनी बस में कुल 20 श्रद्धालु सवार थे। यह सभी जम्मू कश्मीर के जिला बदायूं गांव बांस बलौलिया से माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए थे. इस हादसे में कुल 12 लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिनका इलाज सिविल अस्पताल डाडा सीबा में चल रहा है। जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को डॉ राजेन्द्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है।

4) बद्दी tct : नालागढ़ में आग से झुलसी महिला, हुई मृत्यु
सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की मितियां पंचायत के डोल मैथल गांव के जंगल में आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला पशुओं को चारा लाने जंगल में गई थी. इसी दौरान जंगल में भड़की आग की चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। हालांकि रास्ता न होने के कारण टीम पैदल ही घटना स्थल तक पहुंची. एसएफओ जयपाल ठाकुर, लीडिंग फायरमैन रामपाल, फायरमैन रफीक, गृहरक्षक तेज सिंह, चालक किशन ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल किया !

5) सिरमौर जिला में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 3 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल.. गाड़ी के चिथड़े उड़े

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भुटली मानल- बोगधार संपर्क मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। काल के गाल में समा गए मृतकों में दो सगे भाई हैं, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। भूटली माह्नल निवासी ओम प्रकाश अपनी कार (एचपी 13- 3102) से फावगा में एक शादी समारोह में शिरकत के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई । वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने सभी को पास के अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही भूटली माह्नल निवासी दो सगे भाई कमलराज (55) व सुदर्शन (52) तथा दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू (46) की मौत हो गई. ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोलन रेफर कर दिया गया है.,।

Tct अन्य समाचार

1) सोनिया गांधी की तबीयत और बिगड़ी, सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती, उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में इo डीo के समक्ष पेशी भी है.।

2) शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के फिर बिगड़े बोल :
48 घंटे के लिए ED हमारे हाथ में दीजिए देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे’
‘उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 48 घंटे के लिए ED हमारे हाथ में दीजिए देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे’

3) पावरकॉम का पायलट प्रोजेक्ट रहा सफल, 4 वर्षों में बढ़ी किसानों की आमदन!

पटियाला: पंजाब में जमीन निचले पानी को नीचे गिरने से बचाने के लिए पावरकॉम ने ‘पानी बचाओ, पैसा कमाओ’ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 जिलों के 150 फीडर सफल होने के बाद पावरकॉम ने फीडरों की संख्या बढ़ा कर 250 कर दी है। 4 वर्षों में किसान इस मुहिम के साथ जुड़ कर बड़े स्तर पर पैसे कमा चुके हैं। इस मुहिम के अंतर्गत किसानों ने 5 करोड़ के करीब की कमाई की है। बता दें कि इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2018 में जालंधर, होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब शुरू किया गया था। इसके सफल नतीजों को देखते हुए इस स्कीम को बाकी जिलों में भी लागू किया गया है।
इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को जितने यूनिट मुफ्त दिया जाते हैं यदि वह उसमें से कम यूनिट खर्च करते हैं तो सरकार की तरफ से उन किसानों को उस एक यूनिट पीछे 4 रुपए दिए जाते हैं। सरकार की तरफ से इस तरह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसके साथ पानी को बचाया जा सकेगा और पैसा भी आएगा। पावरकॉम अनुसार इस स्कीम में शामिल होने के लिए किसी को भी मजबूर नहीं किया जाता। कोई भी अपनी मर्जी के साथ इसमें शामिल हो सकता है। पावरकॉम की इस स्कीम में शामिल होने वाले सभी खेती खपतकारों की मोटरों पर राज्य सरकार की तरफ से मीटर फिट किए जाएंगे, जिसमें बचे हुए यूनिटों का रिकार्ड रखा जाएगा। इस स्कीम के साथ जुड़े किसान को बिजली मुफ्त मिलती रहेगी। जिस कारण उनको बिल नहीं भरना पड़ेगा। जो बिजली की बचत करेगा, उसे पैसे मिल जाएंगे।
सरकार का यह कहना है कि यदि 80% से अधिक लोग इस स्कीम को अपनाते हैं तो उनको 2 घंटे फालतू बिजली दी जाएगी। 250 फीडरों के खपतकारों को दिन के समय बिजली मिलेगी। सरकार बिजली की सीमा तय करेगी जिससे किसान हर रोज इसका प्रयोग कर सकें। यदि किसान सीमा से अधिक उपभोग करता है
तो जुर्माना नहीं वसूला जाएगा।

4) 15 जून को पंजाब आएंगे अरविंद केजरीवाल, सरकारी वाल्वो बसों को करेंगे रवाना, जालंधर से होगी शुरुआत

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले 15 जून से पंजाब की सरकारी वॉल्वो के दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बसों का किराया भी निजी बसों से आधा होगा।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 जून को पंजाब आएंगे। वह पंजाब की सरकारी वॉल्वो बसों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। जालंधर से इन सरकारी बसों की शुरूआत की जाएगी।.

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button