Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*पालमपुर इनरव्हील क्लब नॉटी टीम ने कपूरथला में मचाई धूम*


पालमपुर ,14 जून
पालमपुर की महिला समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा पंजाब के कपूरथला में आयोजित हुई इनरव्हील जिला 307 के डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम में पालमपुर की नाटी टीम ने खूब धूम मचाई । इस हिमाचली नाइट में पालमपुर इनरव्हील क्लब की सदस्यों में रजनी नेगी, शमा साहनी, पूनम सूद सीमा शर्मा, सूची दीक्षित, मोनिका शर्मा, रजनी सुरयाल, लतिका बाघला, प्रवेश वर्मा, रितु कपूर, अनु गोयल, शालिनी सूद ने नाटी की प्रस्तुति दी। उक्त टीम जिला इनरव्हील की पूर्व चेयरमैन चंद्रकंवल जीत की अगुवाई में पंजाब गयी थी।
पालमपुर इनरव्हील क्लब से पंजाब गई नॉटी टीम का सामूहिक चित्र।