*Tricity times evening news bulletin 14 June 2022*
Tricity times evening news bulletin 14 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
14 जून 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) LBSNAA में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ‘भारत शांतिप्रिय देश, बुरी नजर डालने वालों को देगा मुंहतोड़ जवाब
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जून को एक बार फिर गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गुजरात को कई सौगात दे सकते हैं.
3) राहुल गांधी से करीब कल साढ़े आठ घंटे पूछताछ, ईडी ने आज फिर बुलाया
4) राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबरम की पसली का हुआ फ्रैक्चर, कांग्रेस का दावा- पुलिस के किसी कर्मी ने जानबूझकर दिया था धक्का।
5) विश्व व्यापार संगठन की बैठक में बोले पीयूष गोयल- वैक्सीन पेटेंट में छूट देने पर विचार करें सदस्य देश
6) कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- ‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई, सतर्क रहें।
7) राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बनाना चाह रही कांग्रेस
8) श्रीनगर में पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर, घाटी में इस साल अब तक 100 आतंकियों का सफाया
9) BJP ने नेशनल हेराल्ड को एक मुकदमे के तौर पर किया पेश, गहलोत बोले- कांग्रेस की देन है आधुनिक भारत
10) कोई इतिहास को कैसे बदल सकता है- अमित शाह के बयान पर बोले नीतीश, नूपुर शर्मा विवाद पर कहा: बिहार में सब ठीक
11) गेहूं के लिए भारत के द्वार विदेशी सरकार, पांच इस्लामिक देशों ने किया अनुरोध
12) भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के बाड़मेर में भारी बारिश, बह गईं गाड़ियां-टूट गईं सड़कें।
13) बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन बढ़ाई, 900 खिलाड़ियों और अधिकारियों को मिलेगा लाभ।
अब हरियाणा, चंडीगढ़ तथा पंचकुला समाचार……
*चंडीगढ़- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: खिलाड़ियों पर हरियाणा सरकार ने की धनवर्षा, मनोहर लाल का एलान- प्रदेश में बनेगी खेल अकादमी*
*चंडीगढ़- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: 52 स्वर्ण पदक के साथ हरियाणा तालिका में सबसे आगे, महाराष्ट्र का दूसरे और कर्नाटक का तीसरे स्थान पर कब्जा*
*चंडीगढ़- अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना:गृह मंत्री ने किया ट्वीट- ED की जांच को कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर कर रही प्रभावित*
*चंडीगढ़- AAP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी:सांसद, सरपंच से लेकर पहलवान तक निकाय चुनाव में करेंगे कैंपेनिंग*
*चंडीगढ़: उत्तराखंड में भी हरियाणा माडल से होंगे शिक्षकों के आनलाइन तबादले, रावत ने गुर्जर से जानी ट्रांसफर नीति की बारीकियां*
*चंडीगढ़- हरियाणा में सुजल योजना शुरू : पेयजल कनेक्शनों में उपकरण लगाएगा HSVP, लोग व्यर्थ नहीं बहा सकेंगे पानी*
*चंडीगढ़- हरियाणा पुलिस की योजना : अब साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के फोन कॉल डायल 112 पर होंगे ट्रांसफर*
*चंडीगढ़- कैच द रैन अभियान : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, ओलम्पियन सुरेंद्र कुमार पालड़ सहित 5 खिलाड़ियों को बनाया ब्रांड एम्बेसडर*
*फतेहाबाद- बिजली निगम का नया फैसला : खेतों में किसान फव्वारा पद्धति से सिंचाई करेंगे तो मिलेगा ट्यूबवेल कनेक्शन, प्रदेश में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए सरकार ने खेतों में सिंचाई के तौर-तरीके में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया*
*सोनीपत- सावधान: NH-44, KGP व KMP पर यातायात नियम तोड़े तो ANPR कैमरे से कटेगा चालान, घर पहुंचेगी कॉपी*
*अंबाला: अनिल विज ने कहा, डिप्रेशन के शिकार हैं राहुल गांधी, हमेशा करते हैं नकारात्मक बातें*
*फरीदाबाद/चंडीगढ़- डबुआ एयरफोर्स स्टेशन में लगने शुरू हुए बिजली के मीटर, विधायक नीरज शर्मा ने बांटी मिठाई*
*गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में आग लगने से कम से कम 20 झुग्गियां और प्लास्टिक सामान का एक गोदाम खाक, अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं*
*चंडीगढ़- हरियाणा CM पहुंचे बादल से मिलने:पेट खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती पंजाब के पूर्व CM का हाल-चाल पूछा*
*चंडीगढ़- हरियाणा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया; थाने ले गई तो वहीं धरने पर बैठ गए*
*चंडीगढ़- कुलदीप बिश्नोई का शायराना अंदाज:3 दिन से निकाल रहे भड़ास; अब लिखा- शायर हूं, जिसे दिलों पर लिखने का हुनर आता है*
*अंबाला पहुंची 3 सदस्यीय एनक्वास टीम:सिटी सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, 3 दिन अस्पतालों की जांचेगी व्यवस्था*
*फतेहाबाद में स्टूडेंट्स-अभिभावकों का प्रदर्शन:स्कूलों में किताबें न मिलने और टीचरों की कमी पर भड़के, बोले- प्रशासन झूठा दावा कर रहा*
*कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप:106 कॉलेजों के प्रिंसिपल-टीचर्स को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताएंगे NAAC एक्सपर्ट, 5 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू*
*भिवानी: 142 स्कूलों के 867 विद्यार्थियों के एसएलसी बोगस, बोर्ड ने 6000 बच्चों का रोका परिणाम*
