ChandigarhHaryanaHimachalJ & KPanchkulaPunjabविदेश

*Tricity times morning news bulletin 15 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 15 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जून, 2022 बुधवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |
आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है मिथुन संक्रांति|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,594 मामले सामने आए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.05% पर आ गया है। एक्टिव कोरोना मामलों की संख्‍या 50,548 हो गई है।

2) डेढ़ साल के अंदर मिलेंगी 10 लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को दिए भर्ती के निर्देश

3) भारतीय सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे युवा, 6.9 लाख का होगा सालाना पैकेज, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी सेवा निधि, इस योजना को देश केरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया है,

4)  चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा

5) अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे

6) राहुल से ईडी की पूछताछ जारी, भाजपा बोली- पहले भ्रष्टाचार किए, अब ड्रामा कर रहे

7) ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’, नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट
8) राष्ट्रपति चुनाव: शरद पवार ने तो कर दिया इनकार, अब कौन होगा उम्मीदवार, अब अलग नामों पर हो सकता है विचार

9) मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले,पवार के इनकार करने की स्थिति में जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नाम पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और G-23 समूह के नेता गुलाम नबी आजाद का नाम भी सामने आ रहा है।
10) नेशनल हेराल्ड मामला: पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम का बीजेपी पर निशाना, पूछा- ‘कहां है एफआईआर कॉपी

11) इलाज के लिए सिंगापुर जायेंगे लालू प्रसाद यादव, अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

12) अभी जेल में कटेंगी सत्येंद्र जैन की रातें, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित

13) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की 10 सीटों पर उतरे 11 उम्मीदवार, क्या बीजेपी फिर बिगाड़ेगी खेल?

14) MP: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते

15) एक ओर जहां खुदरा महंगाई के मोर्चे पर देश की जनता को राहत मिली है, तो वहीं थोक महंगाई ने फिर बड़ा झटका दिया है,थोक महंगाई दर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची,2012 के बाद महंगाई का सबसे बड़ा झटका, मई में थोक महंगाई दर 15.88 प्रतिशत पर पहुंची

16) अमेरिका में महंगाई के आंकड़े 40 साल के शीर्ष पर हैं तो गिरावट के मामले में स्टॉक एक्सचेंज, करीब 14 साल पुरानी कहानी दोहराते नजर आ रहे हैं। तब हालात बैंकिंग फर्म लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया हो जाने से बिगड़े और अमेरिका के अलावा भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार रेंगते नजर आए थे।

15) फिर टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भी लाल निशान पर बंद

Naval kishore tct

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button