Bilaspur/Hamirpur/Una
*पंचायत प्रधानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की वर्चुअल जानकारी 20 व 22 जून को- पवन कुमार*
पंचायत प्रधानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की वर्चुअल जानकारी 20 व 22 जून को- पवन कुमार

बिलासपुर 18 जून- परियोजना निदेशक आतमा डॉ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि प्रौधोगिकी प्रबन्धन अभिकरण (आतमा) बिलासपुर व कृषि विज्ञान केन्द्र बरठीं द्वारा बिलासपुर कें ग्राम पंचायत प्रधानों के लिए 20 तथा 22 जून 2022 को वर्चुअल माध्यम से सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के मिशन का पाठ पढाया जाएगा।
उन्होने बताया कि सदर व घुमारवीं विकास खण्डों में 20 जून को 45-45 पंचायत प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से सुबह 10ः30 बजें से 1ः30 बजें तक सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विषय पर आतमा व कृषि विज्ञान केन्द्र बरठीं द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि झण्डूता के सभी 42 पंचायत प्रधानों व श्री नैना देवी जी ब्लॉक के सभी 26 प्रधानों को आतमा बिलासपुर द्वारा 22 जून को सुबह 10ः30 से 1ः30 बजें तक वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री व प्रदेश सरकार की सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती महत्वकांक्षी योजना को और गति देने के लिए रसायन मुक्त खेती से किसानों व उपभोक्ताओं को जहर मुक्त उत्पाद पैदा करने की तकनीक सांझा की जाएगी।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आतमा प्रोजेक्ट के माध्यम से वर्ष 2018 से तत्कालीन महामर्ह्ीम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी की पहल से बिलासपुर जिला के 8880 किसानों को दो दिवशीय कृषक प्रशिक्षण शिविर लगा कर प्रशिक्षित किया जा चुका है और बहुत से किसानों ने रसोई वाटिका से 24 बीघा तक इस विधि से खेती करना शुरू भी कर दिया है।
उन्होने बताया कि खण्ड स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य किसान व बागवान तथा कुछ पंचायतों के प्रधानों ने इस खेती को अपना कर अपने बगीचों व खेतों में खेती के इस मॉडल को आरम्भ किया है। कार्यक्रम में जहर मुक्त खेती की आवश्यकता, सिद्वांत व तकनीकी जानकारी परियोजना निदेशक आतमा व उप परियोजना निदेशकों तथा कृषि विज्ञान केेन्द्र बरठीं के वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी।
उन्होने बताया कि 20 व 22 जून को कार्यक्रमों में जुडने वाले पंचायत प्रधानों के व्हाटसैप ग्रुप बना दिए गए है। उन्होने सभी पंचायत प्रधान से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में जुड़कर योजना का लाभ उठाएं।
