Bilaspur/Hamirpur/Una

*राजेन्द्र गर्ग ने किया 18 लाख 45 हजार रूपये से निर्मित भल्लू खरयाला पाठशाला के तीन कमरों का उद्घाटन*

 

राजेन्द्र गर्ग ने किया 18 लाख 45 हजार रूपये से निर्मित भल्लू खरयाला पाठशाला के तीन कमरों का उद्घाटन

Renu sharma tct

बिलासपुरः 22 जून 2022- घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला भल्लू खरयाला पाठशाला में 18 लाख 45 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित तीन कमरों का विधिवत पूजा अचर्ना करने के बाद उद्घाटन करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि शिक्षा हमारे राष्ट्रीय जीवन का आधार है। शिक्षा से समाज और राष्ट्र सुद्ढ़ होता है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कारिक शिक्षा का उदय अच्छी शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक के माध्यम से ही होता है।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार नई शिक्षा नीति माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गयी है और हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने इसे लागू किया है। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा की दृष्टि से छः सूत्रीय कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का कार्यन्वयन आई0टी0 के माध्यम से गुणवत्ता,सुधार,मेघा प्रोत्साहन, समाज एवं अभिभावकों की भागीदारी,पर्यावरण एवं प्रकृति परिचय  से तथा रोजगार परामर्श शामिल है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय नीति के तहत तीन से छः वर्ष के बच्चों के लिए सरकारी प्राथमिक पाठशाला मंे आरम्भ की गयी पूर्व प्राथमिक शिक्षा कक्षाओं का विस्तार किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button