पालमपुर मे अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी ने अपने स्थापना दिवस पर पालमपुर अस्पताल में शुरू की निःशुल्क चाय सेवा
Bksood chief editor

अन्नपूर्णा ने स्थापना दिवस पर अस्पताल में शुरू की निःशुल्क चाय सेवा
पालमपुर
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी ने अपने सेवा कार्यों के तीन वर्ष पूर्ण करने कर लिए हैं। समाज के सभी वर्गों के निरन्तर सहयोग से सोसायटी यह मंज़िल हासिल कर पाई है। इसी कड़ी में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज से सुबह निःशुल्क चाय व रस वितरण की सेवा भी शुरू की गयी जिसका शुभारम्भ सोसायटी अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
अन्नपूर्णा सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि अन्नपूर्णा के माध्यम से सोसायटी के पदाधिकारियों का प्रयास रहा है कि समाज की शक्ति को संगठित करके कुछ नया करने का प्रयास किया जाये। सोसायटी पिछले तीन वर्ष से सिविल अस्पताल पालमपुर परिसर में रोगियों के परिजनों को दोपहर व रात के भोजन की निःशुल्क सेवा उपलब्ध करवा रही है। सोसायटी ने लोकडाउन के समय कोविड रोगियों को उनके घर तक व आइसोलेशन सेंटर में रह रहे नागरिकों को निःशुल्क भोजन पंहुचाने का भी कार्य किया। हाल ही में सोसायटी द्वारा एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गयी है भविष्य में दो नई डायग्नोस्टिक एम्बुलेंस के माध्यम से इन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव देवेंद्र राणा ने बताया कि हम सब जरूरतमन्दों की मदद के प्रयास नई ऊर्जा के साथ भविष्य में भी जारी रखेंगे।
आने वाले समय में अस्पताल में स्थित सराय भवन का जीर्णोद्धार भी अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा करवाकर जन-सेवा में समर्पित किया जायेगा। उन्होंने सभी दानियों का सहयोग के लिए आभार किया। इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज रत्न, कोषाध्यक्ष वरुण खट्टर, संयुक्त सचिव गोपेश भृगु, सह-कोषाध्यक्ष सर्वेश अरोड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।