HimachalHaryanaJ & KMohaliPanchkulaPunjabSocial and cultural

प्रतियोगी परीक्षाओं पर कानूनी दांवपेच में फंसता है होनहार बच्चों का भविष्य

Renu sharma

Renu Renu

उन बच्चो से और अविभावकों से यही इल्तिज़ा रहती है कि अगर आप अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते तो फिर ऐसी हरकतें करके दूसरे बच्चों का भविष्य और उनके माता पिता का पैसा और कुर्बानियां जाया न होने दें। कुछ महीने पहले NEET के पेपर में भी यही देखने को मिला और नतीजतन अभी तक काउसलिंग पर रोक लगी हुई है। कुछ covid की वजह से और कुछ देर से पेपर और फिर परिणाम और फिर चयन में देरी। योग्य बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है

पेपर लीक होने के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार, 28 नवंबर को आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) रद्द हो गई है. कुछ जगहों पर परीक्षा शुरू भी हो गई थी. इस मामले में यूपी STF ने अलग-अलग जिलों से लगभग दो दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. परीक्षा का पेपर वॉट्सऐप पर लीक हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी का बयान सामने आया है.
” उन्होंने कहा,“UPTET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है, इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है. एक महीने बाद फिर से परीक्षा कराई जाएगी. अभ्यर्थियों से कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी. मामले की जांच UP STF को सौंपी जा रही है ताकि दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जा सके.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button