*Captain विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में प्राध्यापकों ने की गेट रैली*
*Captain विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में प्राध्यापकों ने की गेट रैली*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने आज 12:30 से 1:30 बजे महाविद्यालय के भवन के गेट में बैठक कर प्रदेश सरकार से यह आग्रह किया है सरकारी महाविद्यालय में कार्यरत अध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों का अभिलंब उच्च प्राथमिकता देकर समाधान करे।एच जी सी टी ए की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डॉ सुजीत सरोच ने कहा की सातवें वेतन आयोग तथा यूजीसी की सिफारिशों के अनुसार पिछले लगभग 6 वर्षाें से अधिक समय से उनको नए वेतनमान मिलना देय हैं। ज्ञातव्य हो कि यूजीसी द्वारा दिए जाने वाले पे स्केल पर बने 5 वर्षों के कुल एरियर मैं से 50% राशि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राज्य सरकार को दी जाती है।
इकाई की महासचिव प्रोफेसर निवेदिता परमार ने कहा कि 2014 से एमफिल तथा पीएचडी के लिए दी जाने वाली एडवांसमेंट्स जो सरकार ने बंद कर रखी है उन्हें तुरंत बहाल करने का आग्रह किया। विभिन्न अध्यापकों ने पिछले 4 वर्षों से प्राचार्य की डीपीसी ना करवाए जाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने सरकारी महाविद्यालयों में प्रोफेसर के पद का सृजन करने तथा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के लिए नाेशनल बेनिफिट देने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर डॉ अश्विनी पराशर, प्रोफेसर पंकज सूद, प्रोफेसर अरुण चंद्र, डॉ संजीव कुमार, डॉ संजय गुप्ता, डॉ राजेश चौधरी, प्रोफ़ेसर कल्पना ऋषि, डॉ सुरेश शर्मा, प्रोफेसर अलका वत्स, डॉ अनीता सरोच, प्रोसेसर राकेश चंदेल, प्रोसेसर धनवीर सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ दीप ठाकुर, प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर विपन कुमार, डॉ स्वाति महाजन, प्रोफेसर राजीव भूरिया, लेफ्टिनेंट प्रोफेसर रेनू डोगरा, डॉ राकेश कुमार पुष्प, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर अनुराधा शर्मा, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर साहिल महाजन, प्रोफेसर अंजलि सैनी, प्रोफेसर विकास कलोतरा, प्रोफेसर अनिल कुमार, डॉ निशा चंदेल, डॉ आशु फुल, प्रोसेसर तरसेम कुमार, प्रोफेसर नेम राज, डॉक्टर नितिका शर्मा, प्रोफेसर मयंक राणा, प्रोफेसर सीमा कुमारी तथा प्रोफेसर अमरजीत सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।