Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 20 July 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जुलाई, 2022 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |आज है बुधाष्टमी व्रत तथा कालाष्टमी !

संकलनकर्ता : नवल किशोर शर्मा

1) आवश्यक वस्तुओं की महंगाई को लेकर सरकार सतर्क, खाद्य तेलों के मूल्य घटाने को लेकर बनाया दबाव

2) Indo-China: टकराव वाले पैट्रोलिंग प्वाइंट-15 से अपने सैनिकों को हटाएंगे दोनों देश, 16वें दौर की कोर कमांडर बैठक में बनी सहमति

3) भारत के 200 करोड़ COVID-19 टीकाकरण पर बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई

4) निर्मला सीतारमण बोलीं- मुद्रास्फीति को कम करने के लिए पिछले चार महीनों में किए गए कई उपाय

5) सर्वदलीय बैठक: जयशंकर ने कहा- श्रीलंका में संकट गंभीर, भारत में नहीं हो सकती ऐसी स्थिति,क्या भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, केंद्र सरकार ने इसका जवाब दिया है

6) उद्धव को बड़ा झटका, शिंदे के करीबी राहुल शेवाले होंगे लोकसभा में पार्टी के नेता, स्पीकर से मिली मान्यता

7) रामदास कदम ने को दावा किया कि शरद पवार ने शिवसेना को ‘व्यवस्थित रूप से कमजोर’ किया है। इतना ही नहीं कदम ने यह भी कहा कि कुछ विधायकों ने इस पर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन उद्धव ठाकरे शरद पवार से अलग होने को तैयार नहीं थे

8) उद्धव ठाकरे बोले-‘हमारे लोग गद्दार नहीं, बीजेपी लड़ा रही है मुर्गे ‘, हम लड़ेंगे और नए सिरे से पार्टी का निर्माण करेगें

9) गुजरात:राज्य के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता जीतू वघानी ने कहा कि हाल ही में दक्षिण और मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने आठ जिलों के 38 गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है

10) गुजरात और हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी रैली करेगी भाजपा, मानसून के बाद फकड़ेगी रफ्तार

11) उतरप्रदेश:उद्योगपति ने 600 करोड़ की संपत्ति दान की,अरविंद गोयल ने अपने पास सिर्फ घर रखा, 50 साल की मेहनत से कमाई थी प्रॉपर्टी

12) NEET Row: केरल में परीक्षा से पहले छात्राओं से उतरवाए गए इनरवियर, मामले ने पकड़ा तूल; 5 लोग हिरासत में

13) सरकार महंगाई पर लगाम के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है लेकिन डालर के मुकाबले रुपये के मूल्य में हो रही गिरावट से इस प्रयास को धक्का लग सकता है। रुपये में गिरावट से कच्चा तेल महंगा हो जाएगा

14) ब्रिटिश पीएम की रेस में ऋषि सुनक ने और मजबूत की दावेदारी, चौथे राउंड में भी 118 वोट के साथ रहे टॉप पर

tct
tct
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button