पाठकों के लेख एवं विचार

*’सरल नही चींटी होना’: पाठकों के लेख एवं रचनाएं लेखक: संजीव गांधी IPS*

सरल नही चींटी होना

Tct

 

हजार प्रयास
कितने अभ्यास
के बाद भी
फिसलना गिरना
तन मन के घाव
कितने अभाव
के मध्य
तनिक भी न हो निराशा के मर्म
उठ कर चलना
जीत हार से क्या डरना
बार बार मीलो सफर तय कर
भूखे प्यासे
कठिन निर्मम पथ
पर विकटता
विफलताओं से कुचले जाने
से निर्भय
हिमालय से शिखर
से बार बार लड़ना
गिर गिर कर आगे बढ़ने
की अदम्य
महान सहास की अद्भुत गाथा है।।

सड़क पर भूखे पेट
नगें पांव
अंधकार से जूझते गांव
से अकेले निकले
मजदूर
मजबूर बालक
के बालमन की छटपटाहट
धूप धूल के बीच
आधे अधूरे अवसरों मे
लटकते भविष्य
प्रतियोगिताओं के जटिल संसार मे
छोटे पड़ते प्रयासों
विफलता
सफलता से ऊपर उठकर
शहर के बीच
बाग बगीचों मे
तितलियों भंवरे
देख कर आनंदमय
जीवन की कोमल कल्पित
सपने देख देख
बूढ़े होते होते
स्पन्दह्रदय की गहराई मे
जीवन मे बसंत
का इंतजार
चुपचाप अपने तिलिस्म मे समा जाना
मंद मंद बहती हवाओं के संग
बह जाना
अदम्य साहस का दूसरा नाम है !!!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button